Get Mystery Box with random crypto!

एक आदत बदलने की ताकत ब्रहचर्य और पवित्र आचरण की आदत जिनमे | Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

एक आदत बदलने की ताकत

ब्रहचर्य और पवित्र आचरण की आदत जिनमे होती है,उनसे स्वयम के साथ विश्व को अनेक लाभ मिलते है।
उदाहरण:-

उनका शरीर बीमारियों से मुक्त रहता है

वे सदा उत्साहित और आत्मविश्वास युक्त रहते है

सन्तुलित व्यवहार बनाने में सहायक है
पढ़ाई में विद्यार्थियों का मन एकाग्र होता है

समय का अधिकाधिक सदुपयोग होता है
नश्वर शरीर की गुलामी से मुक्ति मिलती है

चेहरा चमकदार और प्रेरणादायक होता है
समाज मे सुयोग्य युवा तैयार होते है
हमारी माताएं बहने सुरक्षित होती है

मानव तस्करी और देह व्यापार में कमी आती है

अश्लीलता को बढ़ाने हेतु बनने वाली अनैतिक फिल्मों के लिये छोटी बालिकाओं की किडनैपिंग घट जाती है

राष्ट्र में सभी व्यक्तियों को गरिमा युक्त साफ सुथरा पवित्र जीवन जीने का अवसर मिलता है।

विवाहित जोड़े भी सुखी और पवित्र  दाम्पत्य जीवन जी पाते है।

ऐसे माता पिता अपने बच्चो को बचपन से गुणी, ईश्वरप्रेमी और संस्कारी बनाते है

ऐसे व्यक्ति वास्तव में आज़ाद जीवन जीते है,क्योंकि जो यह चाहते है,वो कर लेते है


ऐसे लोग जहाँ भी जाते है,सभी पर
Positive Vibes की छाप छोड़ते है

निराशा, आलस्य, उदासी,और negative thoughts इनसे दूर रहते है
यह लोग दृढ संकल्पी होते है

ऐसे लोग अपनी शक्ति का विनाश में नही सृजन में use करते है। यह अच्छे रचनाकार, कवि, लेखक, गायक, गीतकार, साहित्यकार हो सकते है..

यह लोग इंद्रियों की गुलामी करने वाले मेंढक  नही होते , जो इधर उधर आकर्षण और क्षणिक सुखों की लात खाकर भटकते रहते है।

बल्कि
यह लोग सच्चे आत्मसयंम युक्त सिंह और सिंहनी है,जो पवित्रता की दहाड़ से जीते
है


शिक्षा:-सम्भव है अब तक आपने बहुत शक्ति, धन और समय खर्च किया हो। यह भी सम्भव है,की किसी गलत आदत और कुसंग को अपनाने के आपके पास अनेक कारण हो
लेकिन
जीवन को बेहतर दिशा देने के लिये, बस एक ही वजह काफी है। आप उस वजह को दिए गए बिंदुओं में तलाश सकते है
क्योंकि

ब्रहचर्य  में ही सामर्थ्य है,हर द्वंद्व सहने की


छोटी छोटी बातें जीवन में बड़े बदलाव लाती है, और यह कोई छोटी बात नही

 

जॉइन soon
http://T.me/brahmacharya

अच्छाई बाँटने से और गुना होकर हमारे जीवन में आती है, अतः
ओनली ONE share For Pure vibes