Get Mystery Box with random crypto!

तुमको अगर गणित का कोई सिद्धान्त नहीं आता है या तुम आइंस्टीन को | अध्यात्म(ब्रह्मज्ञान)

तुमको अगर गणित का कोई सिद्धान्त नहीं आता है या तुम आइंस्टीन को नहीं समझते हो और फिर इन विषयों पर तुम्हारी परीक्षा ली जाए तो तुम्हें उसमें सौ में से शून्य (0/100) मिल जाएँगे।

इससे प्रमाणित कर दिया गया कि तुम अज्ञानी हो।

*लेकिन तुमको गीता नहीं आती है, उपनिषद नहीं आते इसका प्रमाण ये है कि तुम ज़िंदगी में बार-बार ठोकरें खाओगे, भ्रमित रहोगे और बेवकूफ़ बनते रहोगे और दुखी रहोगे।*

*तो प्रमाण तो यहाँ पर भी है लेकिन ज़िंदगी नहीं हल कर पाए ये मानने के लिए तुम्हें कोई विवश नहीं कर सकता। तुम अपनी ही नज़रों में तुर्रम ख़ाँ बने हुए रह सकते हो।*


गणित के पर्चे में तुम ये नहीं कह पाओगे, "मेरे नब्बे प्रतिशत नम्बर आए हैं" क्योंकि वहाँ पर अंक तालिका बता देगी कि तुम्हारी सच्चाई क्या है। *लेकिन ज़िंदगी में आप जो असफल हो रहे हो बार-बार उसका कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं बनता, कोई अंकतालिका नहीं बनती, कोई परीक्षाफल घोषित नहीं होता तो आप बेईमानी कर जाते हो।*

*काश कि ऐसा हो पाता कि हर चार महीने में, हर छह महीने में ज़िंदगी का परीक्षा परिणाम भी घोषित होता!*

*अभी तो हालत ऐसी है कि जो सौ में से पाँच पाने वाले भी हैं ज़िंदगी में, वो अपनेआप को पिच्यानवे वाला मानते हैं क्योंकि परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो रहा है।*