Get Mystery Box with random crypto!

Utkarsh Classes Rajasthan

टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan U
टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan
चैनल का पता: @utkarsh_classes_rajasthan
श्रेणियाँ: अवर्गीकृत
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 67
चैनल से विवरण

✺ 𝗚𝗞 𝗙𝗼𝗿 𝗔𝗹𝗹 𝗘𝘅𝗮𝗺𝘀
✺ 𝗗𝗮𝗶𝗹𝘆 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 (𝗛𝗶𝗻. & 𝗘𝗻𝗴.)
✺ 𝗚𝗞, 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 𝗠𝗖𝗤𝗦
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗚𝗞,𝗚𝗦 𝗧𝗲𝘅𝘁
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗦𝘁𝘂𝗱𝘆

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 9

2022-09-28 08:43:40 राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र PART-2

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् – उदयपुर

राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर

माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं सर्वेक्षण संस्थान – उदयपुर

राष्ट्रीय मसाला बीज अनुसंधान केन्द्र – अजमेर

अरबी फारसी शोध संस्थान – टौंक

राजकीय शूकर फार्म – अलवर

एमएसएमई विकास संस्थान (एमएसएमई-डीआई), जयपुर

राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण ब्यूरो का उदयपुर स्थित पश्चिम क्षेत्रीय केंद्र

सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक़्नोलॉजी (सिपेट)

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान – अविकानगर, मालपुरा टौंक
286 views05:43
ओपन / कमेंट
2022-09-28 08:43:27 टॉपिक – राजस्थान पर्यटन के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग
का दर्जा कब दिया गया ?
उत्तर– 4 मार्च 1989
व्याख्या – राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा 4 मार्च 1989 को मोहम्मद यूनुस खान समिति की सिफारिश पर दिया गया और ऐसा करने वाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य था।

2. राजस्थान में पर्यटन उद्योग को जन उद्योग का दर्जा कब दिया गया ?
उत्तर– 2004–2005
व्याख्या– राजस्थान की प्रथम पर्यटन नीति 2001 के तहत 2004 – 2005 में पर्यटन उद्योग को जन उद्योग का दर्जा दिया गया । पर्यटन उद्योग को निर्धूम उद्योग अर्थात धुंआ रहित उद्योग के नाम से भी जाना जाता है ।

3. राजस्थान की प्रथम पर्यटन नीति कब घोषित की गई ?
उत्तर– 2001
व्याख्या– राजस्थान की प्रथम पर्यटन नीति 2001 है जबकि नवीनतम पर्यटन नीति 2020 को 9 सितंबर 2020 को घोषित किया गया।

4. मरू त्रिकोण में मूल रूप से राजस्थान का शामिल जिला नहीं है ?
उत्तर– बाडमेर
व्याख्या– मरू त्रिकोण के अंतर्गत वर्तमान में राजस्थान के 4 जिले जैसलमेर ,बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर आते हैं । बाड़मेर जिले को 2010 में मरू त्रिकोण में शामिल किया गया।

5. पेइंग गेस्ट योजना की शुरुआत कब हुई ?
उत्तर– 27 सितंबर 1999
व्याख्या– पेइंग गेस्ट योजना को 27 सितंबर 19 99 में राजस्थान के 12 जिलों में प्रारंभ किया गया । वर्तमान में यह योजना राजस्थान के सभी 33 जिलों में लागू है । ध्यान रहे 27 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय परिवहन पर्यटन दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने 27 सितंबर 1970 को विश्व पर्यटन संगठन को कानूनी रूप से मान्यता प्रदान की थी ।
268 views05:43
ओपन / कमेंट
2022-09-28 04:31:52 28 September 2022 Current Affairs

Q. विश्व पर्यटन दिवस सितंबर महीने में कब मनाया जाता है?
Ans. 27 सितंबर - 27 सितंबर को हर वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा की गई थी.

Q. जियोर्जिया मेलोनी किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी?
Ans. इटली - दक्षिणपंथी नेता जियोर्जिया मेलोनी ने हाल ही में इटली के प्रधानमंत्री चुनाव में जीत का दावा किया है. और अब वे इटली में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रही हैं.

Q. एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित नदियों की सूचि में सबसे ऊपर नाम किस नदी का है?
Ans. हिंडन नदी - उत्तर प्रदेश राज्य की हिंडन नदी में सहारनपुर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा में ई-लेवल का प्रदूषण पानी में मिला है, जिसकी मात्रा अत्यधिक प्रदूषित है। और एक सर्वे के मुताबिक इस नदी को सबसे प्रदूषित नदियों की सूचि में प्रथम स्थान मिला है.

Q. हाल ही में किसने अपनी नई पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का ऐलान कर दिया है?
Ans. गुलाम नबी आजाद - हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अपनी नई राजनितिक पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का ऐलान कर दिया. गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था।

Q. कौनसा राज्य हाल ही में जनजातियों का विश्वकोश प्रकाशित करने वाला एकमात्र राज्य बन गया है?
Ans. ओडिशा - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अनुसंधान, प्रशिक्षण संस्थान और ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रकाशित “ओडिशा में जनजातियों के विश्वकोश” के पांच संपादित संस्करणों का विमोचन किया। सभी पांच संपादित संस्करणों में 3800 पृष्ठ और 418 शोध लेख शामिल हैं जिनमें सभी 62 अनुसूचित जनजाति समुदायों और 13 जनजातीय समूहों को शामिल किया गया है।

Q. किस टीम ने हाल हाल ही में फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर पहली प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया?
Ans. वाटिका एफसी - पहली बार दिल्ली में फुटबॉल मानचित्र पर अवतरित हुई वाटिका एफसी ने हाल ही में फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर पहली प्रीमियर लीग का खिताब पर जीत हासिल की।

Q. भारत छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में किसने महिला और पुरुष एकल खिताब हासिल जीते।
Ans. तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत - पूर्व जूनियर विश्व नंबर वन तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत ने भारत छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में हाल ही में क्रमशः महिला और पुरुष एकल खिताब हासिल किये।

Q. गोल्डी सोलर ने हाल ही में कितने करोड़ रूपये से अधिक के निवेश से जुड़ी योजना बनाते हुये एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने की घोषणा की है।?
Ans. 5000 करोड़ - अपने बिजनेस के विस्तार से जुड़ी योजनाओं के तहत गोल्डी सोलर ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से जुड़ी योजना बनाते हुये हाल ही में एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने की घोषणा की है।
109 views01:31
ओपन / कमेंट
2022-09-28 04:31:16 ONE LINERS CURRENT AFFAIRS

(1) Max life इंश्योरेंस ने किसको ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

Ans : रोहित – रितिका

(2) केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुशाशन केंद्र के नए महानिदेशक के रूप में किसे नामित किया है ?

Ans : भारत लाल

(3) ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने हेतु हीरो मोटोकॉर्प ने किसके साथ समझौता किया है ?

Ans : एच्पीसीएल

(4) उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए सयुंक्त राष्ट्र ने किस देश को पुरस्कार दिया है ?

Ans : भारत

(5) भारत ने किस देश के साथ चेन्नई तट पर सयुंक्त अभ्यास किया है ?

Ans : अमेरिका

(6) अंतराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans : 23 सितेम्बर

(7) देश का पहला ” डुगोंग सरंक्षण अभ्यारण ” किस राज्य को मिला है ?

Ans : तमिलनाडु

(8) ” सामुदायिक पुलिस पहल ” की शुरुआत किसने की है ?

Ans : उपराज्यपाल वी के सक्सेना

(9) जर्मन पेन पुरस्कार किसको मिला है ?

Ans : मीना कन्दसामी

(10) ” सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ” किताब का विमोचन किसने किया है ?

Ans : एम वेंकैया नायडू
105 views01:31
ओपन / कमेंट
2022-09-27 06:49:38 सामान्य ज्ञान (GK)

1. अन्त सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ सुनामी

2. पंजाब में भक्ति आंदोलन का जनक किसे माना जाता था ?
Ans ➺ गुरु नानक

3. धरातलीय भूकंप में तरंगे किसके आकार की होती है ?
Ans ➺ L के आकार की

4. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला हुआ है ?
Ans ➺ संत ज्ञानेश्वर

5. रिएक्टरस्केल से किसकी तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ भूकंप की

6. कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी
Ans ➺ मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)

7. विश्व के सबसे अधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं ?
Ans ➺ परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में

8. कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ लहरतारा तालाब के निकट (काशी)

9. सुनामी किस भाषा का शब्द है ?
Ans ➺ जापानी

10. भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे ?
Ans ➺ रामानुज आचार्य

11. जिस स्थान पर भूकंप की उत्पत्ति होती है, उसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ भूकंप मूल

12. भूकंप में तेज गति से आने वाली तरंगों का औसत वेग कितना होता है ?
Ans ➺ 8 मी./से.

13. भूकंप की दृष्टि से कौन सबसे खतरनाक सागर है ?
Ans ➺ प्रशान्त महासागर

14. भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने वाले व्यक्ति कौन थे ?
Ans ➺ रामानंद

15. प्रशान्त महासागर के कितना प्रतिशत भूकंप क्षेत्र को अग्नि वलय कहा जाता है ?
Ans ➺ 68%

16. भूकंपमापी यंत्र के अनुसार 1 वर्ष में सामान्यतः कितने बार भूकंप आते हैं ?
Ans ➺ 8000 से 10,000

17. सुनामी के आने का मुख्य कारण क्या होता है ?
Ans ➺ भूकंप

18.कबीर के गुरु कौन थे ?
Ans ➺ रामानंद

19. भूकंप की कौन-सी घटना धरातल पर घटित नहीं होती है, बल्कि जल में होती है ?
Ans ➺ सुनामी

20. भूकंपीय तरंगों को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans ➺ सिम्मोग्राफ का

21. धरातल पर जहाँ सर्वप्रथम भूकंप का अनुभव होता है, उस स्थान को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ भूकंप अधिकेंद्र

22. रिएक्टर पैमाने के अतिरिक्त अन्य किस पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ मरकेली पैमाना पर
219 views03:49
ओपन / कमेंट
2022-09-26 10:31:19 राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र PART-1

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान – अविकानगर जिला टौंक

केन्द्रीय सूखा क्षेत्र अनुसंधान संस्थान – जोधपुर

राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र – सेवर जिला भरतपुर

राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र – जोहड़बीड़, बीकानेर

सुदूर संवेदन केन्द्र – जोधपुर

अखिल भारतीय खजूर अनुसंधान केन्द्र – बीकानेर

राष्ट्रीय मरु बागवानी अनुसंधान केन्द्र – बीकानेर

राजस्थान कृषि विपणन अनुसंधान संस्थान – जयपुर

केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म – सूरतगढ़ जिला गंगानगर

राजस्थान राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान – अजमेर
357 views07:31
ओपन / कमेंट
2022-09-26 09:13:54 26 September 2022 Current Affairs

1. 26 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. European Day of Languages - ‘यूरोपीय भाषा दिवस’ का उद्देश्य अधिक लोगो को इसके बारे में परिचित कराना इसलिए वर्ष 2001 से हर साल 26 सितंबर को इस दिवस का आयोजन होता है.

2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की ?
Ans. चंडीगढ़ हवाई अड्डे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल हीमें चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।

3. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
Ans. झूलन गोस्वामी - झूलन गोस्वामी जिनके नाम अब तक महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड है एवं वे आईसीसी रैंकिंग में वे गेंदबाज़ी में नंबर वन रह चुकी हैं इनके अलावा उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है.

4. हाल ही में किस देश ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के जरिए दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है ?
Ans. चीन - चीन ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के माध्यम से दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है।

5. किस धावक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बर्लिन मैराथन के चैंपियन बने ?
Ans. एलियुड किपचोगे - केन्या के किपचोगे अब तक चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बने. एलियुड किपचोगे ने हाल ही में मैराथन में इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने बर्लिन में 2घंटे 01मिनट 10सेकंड के समय की दौड़ में अपने पुराने विश्व मैराथन रिकॉर्ड से 30 सेकंड से आगे निकल गए.

6. 26 सितंबर को किस परिषद की स्थापना दिवस मनाई जाती है ?
Ans. सी.एस.आई.आर - भारत सरकार द्वारा 26 सितंबर 1942 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना की गई थी.

7. किस देश ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
Ans. भारत - भारतीय तिकड़ी जोड़ी शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज और आर्य वंश त्यागी ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर विजय हासिल की।
71 views06:13
ओपन / कमेंट
2022-09-25 16:59:52 #Rajasthan #Gk #Quiz
राजस्थान में छावनी बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई है -
नसीराबाद
जैसलमेर
नीमच
जोधपुर
1
वर्ष 2002 - 2003 में राजस्थान में कितने जिले सूखे से प्रभावित थे -
30
31
32
33
3
मुख्यमंत्री जिन्हें एक कवयित्री पर विवादास्पद टिप्पणी के कारण त्यागपत्र देना पड़ा -
मोहन लाल सुखाड़िया
हरिदेव जोशी
शिवचरण माथुर
जगन्नाथ पहाडिया
4
रागड़ी किस बोली की उप-बोली है -
मालवी
मारवाड़ी
मेवाती
हाड़ौती
1
निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए -
करौली प्रजामंडल - त्रिलोक चंद माथुर
बीकानेर प्रजामंडल - पंडित हरि नारायण शर्मा
मेवाड़ प्रजामंडल - बलवंत सिंह मेहता
झालावाड प्रजामंडल - मांगीलाल भव्य
2
किस देशी रियासत ने विलय पत्र पर सर्वप्रथम हस्ताक्षर किए -
मेवाड
बीकानेर
जोधपुर
कोटा
2
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची -I (वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र)
1. सुन्धा माता
2. गुडा विश्नोईयान
3. गोगेलाव
4. बीड़
सूची - II (जिला)
a. झुन्झुनू
b. नागौर
C. जोधपुर
d. जालोर - सिरोही
कूट -
1-(d), 2-(c), 3-(a), 4-(b)
1-(d), 2-(c), 3-(b), 4-(a)
1-(a), 2-(b), 3-(d), 4-(c)
1-(a), 2-(b), 3-(c), 4-(d)
2
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तन्त्र से सम्बंधित नहीं है -
कान्तली
काकनी
मेढ़ा
डाई
4
डग-गंगधार उच्च भूमियां अवस्थित हैं -
उत्तरी अरावली प्रदेश में
दक्षिणी अरावली प्रदेश में
हाड़ौती पठारी प्रदेश में
नागौरी उच्च भूमियाँ प्रदेश में
3
मुकाम प्रसिद्ध है -
जैनियों के लिए
बिश्नोइयों के लिए
सिक्खों के लिए
जसनाथियों के लिए
2
निम्नलिखित में से कौनसा तत् लोक वाद्य यन्त्र नहीं हैं -
रावणहत्था
रवज
भपंग
मादल
4
निम्नलिखित में से कौनसा कृषक आन्दोलन भील जनजाति से सम्बन्धित है -
नीमूचाणा
भगत
ज़कात
मेवाड़ पुकार
2
233 views13:59
ओपन / कमेंट
2022-09-25 11:07:28 25 September 2022 Current Affairs

1. 25 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. Antyodaya Diwas - अंत्योदय दिवस को राष्ट्रीय महत्व वर्ष 2014 को में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वर्गीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सम्मान में उनकी जयंती के अवसर पर समर्पित किया।

2. हाल ही में मेक इन इंडिया के तहत टाटा एडवांस डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित किस सिस्टम का परीक्षण पोकरण फिल्ड फयरिंग रेंज में किया गया हैं ?
Ans. एएलएस 50 ड्रोन सिस्टम - मेक इन इंडिया के तहत सरकारी एजेंसी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड के विशेषग्यों की मौजूदगी में हाल ही में को टाटा एडवांस डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित एएलएस 50 लायल्टी एम्युनिशन ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया।

3. किस देश में हाल ही में गेहूँ, राई, जौ, मक्का, बाजरा, जई समेत 19 अन्य अनाज निर्यात पर प्रतिबंध लगा ?
Ans. बेलारूस - बेलारूस के सरकारी पोर्टल पर सूचना जारी के अनुसार इस देश ने 6 महीनों के लिए अनाज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

4. आस्ट्रेलिया के सिडनी में किस एजेंसी ने हाल ही में दर्द निवारक दवा ‘ट्रामाडोल’ के सेवन पर प्रतिबंध लगाया ?
Ans. ट्रामाडोल - आस्ट्रेलिया के सिडनी में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने हाल ही में दर्द निवारक दवा ट्रामाडोल को 2024 में एथलीटों के लिये प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल करने का एलान किया है.

5. किस क्रिकेट बल्लेबाज ने हाल ही में टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की ?
Ans. रोहित शर्मा - टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने ये कामयाबी हासिल की.

6. 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत कौन करेंगे ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - देश में 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाएं लॉन्च करेंगे।

7. किस देश की लैब ने हाल ही में पहली बार आर्कटिक भेड़ियों की क्लोनिंग करके नया भेड़िया तैयार किया गया है ?
Ans. चीन - चीन स्थित जीन फर्म द्वारा पहली बार, एक जंगली आर्कटिक भेड़िया को सफलतापूर्वक क्लोन किया गया है. चीनी फर्म, सिनोजेन बायोटेक्नोलॉजी ने इस क्लोन जंगली आर्कटिक भेड़िया जिसका नाम माया रखा गया है.

8. किस राज्य के अमृता अस्पताल में देह का पहला फुल आर्म ट्रांसप्लांट किया गया है ?
Ans. केरल - केरल में कोच्चि के अमृता अस्पताल में हाल ही में एक मरीज के दोनों हाथों का सफलतापूर्वक देश का पहला फुल आर्म ट्रांसप्लांट किया गया है.
390 views08:07
ओपन / कमेंट
2022-09-25 11:07:08 25 September 2022 Current Affairs

1. Which of the following day is celebrated on 25th September?
Ans. Antyodaya Diwas
- National Importance Antyodaya Diwas was dedicated by Prime Minister Narendra Modi in the year 2014 in honor of Late Pandit Deen Dayal Upadhyay on his birth anniversary.

2. Recently which system manufactured by Tata Advance Defense Systems under Make in India has been tested at Pokhran field firing range?
Ans. ALS 50 Drone System -
Under Make in India Government agency Defense Research and Development Organization (DRDO) and Tata Advance Systems Limited recently successfully test fired the ALS 50 Loyalty Ammunition Drone System manufactured by Tata Advance Defense Systems in the presence of experts. Gone.

3. In which country recently, wheat, rye, barley, maize, millet, oats including 19 other cereals were banned for export?
Ans. Belarus
- According to the information released on the government portal of Belarus, this country has banned the export of grain for 6 months.

4. Which agency has recently banned the use of painkiller 'Tramadol' in Sydney, Australia?
Ans. Tramadol -
The World Anti-Doping Agency (WADA) in Sydney, Australia recently announced the inclusion of the painkiller Tramadol on the list of banned substances for athletes in 2024.

5. Which cricket batsman recently achieved the feat of becoming the batsman with the most sixes in T20?
Ans. Rohit Sharma -
Rohit Sharma became the batsman with the most sixes in T20 cricket. He achieved this success in the second T20 match against Australia.

6. Who will launch 5G services in India on 1 October 2022?
Ans. Prime Minister Narendra Modi
- On October 1 in the country, Prime Minister Narendra Modi will launch 5G services at the India Mobile Congress.

7. Which country's lab has recently created a new wolf by cloning arctic wolves for the first time?
Ans. China -
For the first time ever, a wild arctic wolf has been successfully cloned by a China-based gene firm. Chinese firm, Cinogen Biotechnology has cloned this wild arctic wolf named Maya.

8. In which state's Amrita Hospital, the first full arm transplant of the body has been done?
Ans. Kerala -
Recently, the country's first full arm transplant of both hands of a patient has been done successfully at Amrita Hospital, Kochi in Kerala.
314 views08:07
ओपन / कमेंट