Get Mystery Box with random crypto!

Utkarsh Classes Rajasthan

टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan U
टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan
चैनल का पता: @utkarsh_classes_rajasthan
श्रेणियाँ: अवर्गीकृत
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 67
चैनल से विवरण

✺ 𝗚𝗞 𝗙𝗼𝗿 𝗔𝗹𝗹 𝗘𝘅𝗮𝗺𝘀
✺ 𝗗𝗮𝗶𝗹𝘆 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 (𝗛𝗶𝗻. & 𝗘𝗻𝗴.)
✺ 𝗚𝗞, 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 𝗠𝗖𝗤𝗦
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗚𝗞,𝗚𝗦 𝗧𝗲𝘅𝘁
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗦𝘁𝘂𝗱𝘆

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 2

2022-10-10 11:51:45 सामान्य विज्ञान से विभिन्न पतीक्षाओं मे पूछे गये 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 

Q. मानव शरीर का वह अंग जिसमें हड्डियों की संख्या सर्वाधिक होती है
Ans. अंगुली में

Q. भोजन पाचने में सहायक होता है
Ans. एन्जाइम

Q. एन्जाईम की रचना होती है
Ans. अमीनों अम्ल से

Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
Ans. यकृत 

Q. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है?
Ans. प्रकीर्णन

Q. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
 Ans.समान्तर (Parallel) क्रम में

Q. ‘लोहे में जंग लगना है एक ?
 Ans.रासायनिक क्रिया

Q. पश्चिम बंगाल में  किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है
Ans. धान

Q. उत्तर प्रदेश में  किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है
Ans. गेहूं

Q. उत्तर प्रदेश में निम्न में से किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है?
Ans. गन्ने 

Q. ‘प्राकृतिक चयन के सिद्धांत’का प्रतिपादक का नाम क्या है?
Ans. चार्ल्स डार्विन

Q. अनुवांशिक (genetic plant choice) संबंधी प्रयोग के लिए मेण्डल ने किस पौधे का चुनाव किया था ?
Ans. मटर

Q. मेढ़क किस वर्ग का जंतु है ?
Ans. एम्फीबिया

Q. आधुनिक मानव को जंतुओं के किस वर्ग में रखा गया है ?
Ans. प्राइमेट्स

Q. कोशिकाओं के समूह ( group of cells) को कहा जाता है ?
Ans. ऊतक

Q. मानव शरीर में आयोडीन की कमी से उत्पन्न रोग है ?
Ans. घेंघा रोग

Q. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी ( smallest bone) है ?
Ans. स्टेप्स

Q. विटामिन की खोज किसने की थी
Ans. फंक ने

Q. जीनोम चित्रण का सबंध है
Ans. मस्तिष्क के चित्रण से

Q. एडवर्ड जेनर द्वारा विकसित टीके का संबंध किस बीमारी से है
Ans. चेचक
370 views08:51
ओपन / कमेंट
2022-10-10 11:51:26 दैनिक सामान्य ज्ञान 

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।- जी.सी. हिल्टन
2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।- गोपाल कृष्ण गोखले
3. किस एक्ट को बिना
अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया। – रौलेट एक्ट
4. डंडा फौज का गठन किसने किया था। – चमनदीव (पंजाब)
5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी। – दयालदास
6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था। – खुदीराम बोस
7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी
लेने से किसने मना कर दिया। – महात्मा गांधी
8. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है। – 61
9. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कितने वर्षो केलिए की जाती है। – छह वर्ष के लिए
10. भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है। – चिल्का झील (उड़ीसा)
11. कांग्रेस का विभाजन कब
व किन दलों में विभक्त हुई। – 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)
12. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे। – बदरुद्दीन तैयबजी
13. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे। – शिवाजी
14. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे। – चौथ, सरदेशमुखी
15. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता
था। – जहांदार शाह को
16. नील नदी का उद्गम स्थल है। – विक्टोरिया झील
17. पृथ्वी पर कुल भू भाग कितना प्रतिशत है। – 29 प्रतिशत
18. अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं। – 180 देशांतर
19. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी। – लाला हरदयाल
20. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक
कौन थे। – सुभाष चंद्र बोस
21. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था। – मुहम्मदशाह को
22. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया। – नादिरशाह को
23. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था। – कैप्टन हॉकिन्स
24. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया। – गुरु अंगद ने
25. खालसा पंथ की स्थापना किसने की। – गुरु गोविन्द सिंह ने

26. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की। – लार्ड वेलेजली ने
27. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की। – लार्ड डलहौजी ने
28. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की। – लॉर्ड मेयो
29. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई। – लॉर्ड रिपन
30. शिमला समझौता कब हुआ। – 1945 ई.
31. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर
जनरल कौन था। – लॉर्ड माउंटबेटन
32. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था। – रामचन्द्र पांडुरंग
33. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की। – दादा भाई नौरोजी
34. जलियांवाला बाग हत्याकांड मेंजनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ। – हंसराज
35. मेवाड़ में भील आंदोलन का
नेतृत्व किसने किया। – मोतीलाल तेजावत
36. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है। – वाइट मैन कमीशन
37. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ। – 17 नवम्बर 1930 ई
329 views08:51
ओपन / कमेंट
2022-10-09 12:19:16 Paytm/Bank Transfer/Gpay/Phone Pay Doubling

Pay 2000₹ And Get 5000₹
Pay 5000₹ And Get 15000₹
Pay 8000₹ And Get 24000₹
Pay 10000₹ And Get 30000₹
Pay 20000₹ And Get 60000₹
Pay 30000₹ And Get 85000₹
Pay 50000₹ And Get 1.4Lac₹

Money Will Be Credited In Your Account Under 45 Minutes..

[Minumum 2000] » [Maximum 50000 ]

https://t.me/+LjLA4enOcDEwYjA1
https://t.me/+LjLA4enOcDEwYjA1

Dm Now: @BAZIGER_BHAI88
113 views09:19
ओपन / कमेंट
2022-10-09 09:04:31 List of Articles of Indian Constitution  (part :-11)


अनुच्छेद 226 :- कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति

अनुच्छेद 231 :- दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना

अनुच्छेद 233 :- जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति

अनुच्छेद 241 :- संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय

अनुच्छेद 243 :- पंचायत नगर पालिकाएं एवं सहकारी समितियां

अनुच्छेद 244 :- अनुसूचित क्षेत्रो व जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन

अनुच्छेद 248 :- अवशिष्ट विधाई शक्तियां

अनुच्छेद 252 :- दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद 254 :- संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति

अनुच्छेद 256 :- राज्यों की और संघ की बाध्यता

अनुच्छेद 257 :- कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण

अनुच्छेद 262 :- अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्याय निर्णय

अनुच्छेद 263 :- अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन

अनुच्छेद 266 :- संचित निधी

अनुच्छेद 267 :- आकस्मिकता निधि

अनुच्छेद 269 :- संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यों को सौपे जाने वाले कर

अनुच्छेद 270 :- संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर


    
259 views06:04
ओपन / कमेंट
2022-10-09 09:04:25 09 October 2022 Top Current Affairs

Q. हमारे दैनिक जीवन में डाक के महत्व को दर्शाने के लिए हर वर्ष विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 9 अक्टूबर -
प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को विश्वभर में 'विश्व डाक दिवस' के रूप में मनाया जाता है, विश्व डाक दिवस का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन में डाक के महत्व को दर्शाना तथा इसकी उपयोगिता साबित करना है।

Q. अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) पुरस्कार 2021 से निम्नलिखित में से किसे हाल ही में पुरस्कृत किया है?
Ans. डॉ कनिका पठानिया -
डॉ कनिका पठानिया को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत किया है।

Q. मध्यप्रदेश की किस पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में शराबबंदी की अपनी मुहिम के तहत दो महीने ‘भवन त्यागने’ की घोषणा की है?
Ans. उमा भारती -
शराबबंदी की अपनी मुहिम के तहत मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दो महीने तक भवन छोड़ने और इस दौरान शराब की दुकान या अहाते के सामने टेंट लगाकर छोटी सी चौपाल लगाने की घोषणा की है।

Q. सुल्तान जौहर कप 2022 के लिये हॉकी इंडिया ने 18-सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम की घोषणा हाल ही में की यह खेल कहाँ खेला जाएगा?
Ans. मलेशिया
- मलेशिया में होने वाले आगामी सुल्तान जौहर कप 2022 के लिये हॉकी इंडिया ने 18-सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम की हाल ही में घोषणा की।

Q. किसे एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) का अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
Ans. श्री ए बालासुब्रमण्यम -
बालासुब्रमण्यम को सर्वसम्मति से हाल ही में एएमएफआई के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। एवं बोर्ड ने सुश्री राधिका गुप्ता संगठन का उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है।

Q. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया?
Ans. गंगटोक -
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में स्थित राजभवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। और श्री अमित शाह ने ‘प्रगति पथ’, कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन भी किया।

Q. किस कंपनी ने एक्सिस नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड लॉन्च करने की घोषणा की?
Ans. एक्सिस म्यूचुअल फंड -
परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड ने हाल ही में एक्सिस नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड (नैस्डैक 100 ट्राई पर केंद्रित ईटीएफ की इकाइयों में निवेश करने वाली फंड स्कीम का ओपन एंडेड फंड) लॉन्च करने की घोषणा की।
184 views06:04
ओपन / कमेंट
2022-10-09 08:57:46 प्रश्न 27. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहां पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है?
(A) उत्तराखंड
(B) जम्मू कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 28. हाल ही में NPCI ने किस देश में रुपे क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए समझौता किया है?
(A) ओमान
(B) भूटान
(C) श्री लंका
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 29. हाल ही में 2022 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
(A) कैरोलिन बर्टोजी
(B) बैरी शार्पलेस
(C) मोर्टेन मेल्डल
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 30. हाल ही में बैंक ऑफ़ इंडिया म्यूचुअल फंड के CEO कौन बने हैं?
(A) दीक्षित जोशी
(B) प्रवीण छावड़ा
(C) मोहित भाटिया
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 31. प्रतिवर्ष भारतीय वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 05 अक्टूबर
(B) 06 अक्टूबर
(C) 07 अक्टूबर
(D) 08 अक्टूबर

प्रश्न 32. हाल ही में किस राज्य में तीन प्रांतीय सशस्त्र सीमा बल (PAC) की महिला बटालियन स्थापित की गई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

प्रश्न 33. 06 अक्टूबर से 06 नवंबर, 2022 तक किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में "एंटी-डस्ट अभियान' चलाया जा रहा है?
(A) हरियाणा
(B) नई दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) पंजाब

प्रश्न 34. 06 अक्टूबर, 2022 को किसने एडवांस सुपरवाइजरी मॉनिटरिंग सिस्टम 'दक्ष' लॉन्च किया है?
(A) RBI
(B) SEBI
(C) वित्त आयोग
(D) नीति आयोग

प्रश्न 35. 07 अक्टूबर, 2022 को किस एक व्यक्ति/संगठन को नोबेल शांति पुरस्कार 2022 नहीं दिया गया?
(A) प्रतीक सिन्हा
(B) मेमोरियल
(C) एलेस बियालियात्स्की
(D) सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज

प्रश्न 36. 17 से 20 अक्टूबर, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 5वीं सभा/असेंबली का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) पेरिस
(B) नई दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता

प्रश्न 37. 06 अक्टूबर, 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहां पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (ccI) के तीसरे क्षेत्रीय कार्यालय (पश्चिम) का उद्घाटन किया है?
(A) चंडीगढ़
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) मुंबई

प्रश्न 38. 11 अक्टूबर, 2022 को किस राज्य में वार्षिक उत्सव 'श्रीमनोत्सवम' का आयोजन किया जाएगा?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल

प्रश्न 39. 06 अक्टूबर, 2022 को किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में अपनी तरह का पहला पक्षी महोत्सव शुरू हुआ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) सिक्किम
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 40. 36वें राष्ट्रीय खेलों में कौन योगासन में स्वर्ण जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं?
(A) संगीता गहलोत
(B) सीमा पँवार
(C) पूजा पटेल
(D) पूनम कंवर
180 views05:57
ओपन / कमेंट
2022-10-09 08:57:38 7-8 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स
(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 55 प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न 1. हाल ही में विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया गया है?
(A) 03 अक्टूबर
(B) 05 अक्टूबर
(C) 04 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2. हाल ही में किस बैंक ने ग्राहकों और गैर ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की है?
(A) SBI
(B) BOB
(C) PNB
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3. हाल ही में किसने महानिदेशक आयुध के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(A) ललित भसीन
(B) संजीव किशोर
(C) अजय श्रीवास्तव
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4. हाल ही में NABARD ने किस राज्य के ग्रामीण स्कूलों में बुनियादी ढाँचे को बढाने के लिए 222 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 5. हाल ही में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह' कब से शुरू हुआ है?
(A) 02 अक्टूबर
(B) 04 अक्टूबर
(C) 03 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. हाल ही में फ़ैजाबाद कैंट' का नाम बदलकर क्या किया जाएगा?
(A) अयोध्या कैंट
(B) अटल कैंट
(C) भगत सिंह कैंट
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. हाल ही में आयी CMIE की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2022 में भारत की बेरोजगारी दर कितने प्रतिशत रही है?
(A) 5.39%
(B) 7.32%
(C) 6.43%
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8. हाल ही में ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को किस राज्य के राज्यपाल का अतरिक्त प्रभार दिया गया है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9. हाल ही में किसने महिला उद्यमियों के लिए स्टार्टअप प्लेटफ़ॉर्म 'herSTART' लांच किया है?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी पुरस्कार किसने जीता है?
(A) एम आर वैरेला
(B) एंजेला मॉर्केल
(C) एन बैरिनटॉस
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 11. हाल ही में किस देश ने अमीरों के लिए कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) UK
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12. हाल ही में विश्व हॉकी की वार्षिक स्टार खिलाड़ी कौन बनीं हैं?
(A) गुरजीत कौर
(B) मुमताज खान
(C) मनप्रीत कौर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13. हाल ही में किस कंपनी द्वारा ‘ऑप्टिमस’ प्रोटोटाइप ामनॉइड रोबोट लांच किया गया?
(A) टेस्ला
(B) NASA
(C) CNSA
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. हाल ही में राज्य के आईटी मंत्रियों का तीन दिवसीय डिजिटल इंडिया सम्मेलन कहां संपन्न हुआ है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली

प्रश्न 15. हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए अंपाइरिंग पैनल में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय कौन बने हैं?
(A) दीक्षित जोशी
(B) प्रवीण छावड़ा
(C) नितिन मेनन
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 16. हाल ही में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन' ने किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर चुना है?
(A) सूरज करकेरा
(B) पी आर श्रीजेश
(C) कृष्ण बी पाठक
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 17. हाल ही में किस देश ने सबऑर्बिटल स्पेस में परीक्षण ‘टग' लांच किया है?
(A) फ्रांस
(B) स्पेन
(C) ईरान
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18. हाल ही में UAPA ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी कौन बने हैं?
(A) ललित भसीन
(B) दिनेश कुमार
(C) अजय श्रीवास्तव
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19. हाल ही में किस राज्य के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने 'शस्त्र पूजा’ की है?
(A) सिक्किम
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 20. हाल ही में ‘फायर बोल्ट' ने किसे अपना नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
(A) कृति सेनन
(B) कियारा अडवाणी
(C) दीपिका पादुकोण
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 21. हाल ही में भारत के दूसरे राष्ट्रीय मॉडल वैदिक स्कूल' का उद्घाटन कहां हआ है?
(A) पुरी
(B) वाराणसी
(C) अयोध्या
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 22. हाल ही में किसने 'अल्ट्रामैन इंडिया' का खिताब जीता है?
(A) विजय जसुजा
(B) राजेन्द्र कुमार
(C) कर्नल स्वरुप सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23. हाल ही में किस राज्य सरकार ने औद्योगिक पार्क नीति बनाने के निर्देश दिए हैं?
(A) मणिपुर
(B) झारखंड
(C) मिजोरम
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 24. 2029 एशियाई शीतकालीन खेलों की मेजबानी कौन करेगा?
(A) सऊदी अरब
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 25. हाल ही में किसने 2022 देवेंद्र लाल मेमोरियल मैडल’ प्राप्त किया
(A) एम आर वैरेला
(B) रॉक्सी कोल
(C) एन बैरिनटॉस
(D) इनमें से कोई नहीं

**प्रश्न 26. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक के रूप में कौनसा देश उभरा है?

(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
186 views05:57
ओपन / कमेंट
2022-10-09 06:03:23 Best Exams Notes Daily Update ✓
08 October 2022 |
#Current_Affairs

1. किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गोवंश मोबाईल चिकित्सा योजना शुरू की गई हैं?- छत्तीसगढ़
Which state government has started Mukhyamantri Govansh Mobile Medical Scheme? – Chhattisgarh

2. किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू करने की घोषणा की हैं?- झारखंड
Which state government has announced the launch of ‘Mukhyamantri Sarathi Yojana’? – Jharkhand

3. किस राज्य सरकार ने जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए ‘सीएम दा हैसी’ पोर्टल लॉन्च किया हैं?- मणिपुर
Which state government has launched ‘CM Da Hesi’ portal to address public grievances?- Manipur

4. केंद्र सरकार ने ‘जिला सुशासन पोर्टल’ विकसित करने के लिए किस राज्य के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है?- अरूणाचल प्रदेश
With which state the central government has planned to collaborate to develop the ‘District Good Governance Portal’? – Arunachal Pradesh

5. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा चमड़ा क्षेत्र में कौशल विकास के लिए ‘स्केल’ ऐप लाॅन्च किया हैं?- धर्मेंद्र प्रधान
Which Union Minister has launched ‘Scale’ app for skill development in leather sector? – Dharmendra Pradhan

6. अंडर 20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बन गई हैं?- अंतिम पंघाल
Who has become the first Indian female wrestler to win a gold medal in the Under 20 World Wrestling Championship? – Antim Panghal

7. अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट सुल्तान अजलन शाह कप नवंबर 2022 में किस देश में आयोजित किया जाएगा?- मलेशिया
In which country will the Sultan Azlan Shah Cup, an international men’s hockey tournament, be held in November 2022?- Malaysia

8. 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बन गए हैं?- कीरोन पोलार्ड
Who has become the first cricketer in the world to play 600 T20 matches? – Kieron Pollard

9. विश्व जूनियर तैराकी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं?- अपेक्षा फर्नांडीस
Who has become the first Indian woman to reach the finals of World Junior Swimming? – Apeksha Fernandes

10. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गए है? – रोहित शर्मा
Who has become the highest run scorer in T20? – Rohit Sharma

11. 13वां फिक्की ग्लोबल स्किल्स समिट 2022 कहां आयोजित किया गया हैं?- नई दिल्ली
Where is the 13th FICCI Global Skills Summit 2022 held? – New Delhi

12. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वर्चुअल सम्मेलन ’सिम्फनी’ का शुभारंभ किया गया हैं?- जी. किशन रेड्डी
Which Union Minister has launched a virtual conference ‘Symphony’ to promote the tourism sector? – G. Kishan Reddy

13. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस शहर में तीसरे लोक मंथन कार्यक्रम का उद्धाटन किया हैं?- गुवहाटी
In which city has Vice President Jagdeep Dhankhar inaugurated the third Lok Manthan program? – Guwahati

14. किस भारतीय शहर द्वारा ‘ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन’ 2022 की मेजबनी की गई है?- मुंबई
Which Indian city has hosted the ‘Global Fintech Summit’ 2022? – Mumbai

15. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया है?- हिमाचल प्रदेश
Where has the National Conference of Tourism Ministers of States and Union Territories been organized? – Himachal Pradesh

16. किसे डाॅ. सी. नारायण रेड्डी राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार दिया गया हैं?- प्रतिभ रे
Whom Dr. C. Narayana Reddy National Literary Award has been given by?- Pratibha Ray

17. किसे साहित्य का नोबल पुरस्कार 2021 दिया गया हैं?- अब्दुलरज़क गुरनाह
Who has been awarded the Nobel Prize for Literature 2021? – Abdulrazak Gurnah

18. किस देश की गृह मंत्री और भारतीय मूल की महिला सुएला बे्रवरमैन को पहला क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार दिया गया हैं?- ब्रिटेन
Which country’s Home Minister and Indian-origin woman Suella Braverman has been given the first Queen Elizabeth II Award? – Britain

19. किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ’मिशन सेफगार्डिंग’ के लिए एएसक्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं?- कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोच्चि
Which international airport has been awarded the ASQ Award for ‘Mission Safeguarding’? – Cochin International Airport, Kochi
320 views03:03
ओपन / कमेंट
2022-10-08 09:24:57 08 October 2022 Current Affairs

Q. भारतीय वायु सेना दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
Ans. 8 अक्टूबर -
वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी इसीलिए हर वर्ष 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता से पूर्व वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (आरआईएएफ) कहा जाता था। जिसे बाद में हटाकर सिर्फ "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया था।

Q. वर्ष 2022 का नोबेल शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
Ans. एलेस बियालियात्सकी -
वर्ष 2022 का नोबेल शांति पुरस्कार एलेस बियालियात्सकी को देने की घोषणा की गई. यह पुरस्कार बेलारूस में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय अधिवक्ता उन्हें प्रदान किया गया.

Q. विश्व भर के घूमने योग्य 20 देशों की सूची में श्रीलंका कौनसे स्थान पर रहा है?
Ans. 17 वें -
कोंडे नास्ट ट्रैवलर के रीडर्स च्वॉइस अवार्डस् 2022 की जारी लिस्ट के अनुसार विश्वभर के घूमने योग्य 20 देशों की सूची में श्रीलंका देश 17 वें स्थान पर रहा है।

Q. विश्व की सबसे ऊंची 351 फीट शिव प्रतिमा राजस्थान के किस शहर में स्थित है जहाँ लोकार्पण महोत्सव आयोजित किया जायेगा?
Ans. नाथद्वारा -
29 अक्टूबर से 6 नवम्बर राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' का लोकार्पण महोत्सव आयोजित किया जायेगा।

Q. देश में बिजली उत्पादन को डीकार्बनाइज करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड और किसने एक समझौता किया है?
Ans. जीई गैस पावर
- जीई गैस पावर और देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन इकाई एनटीपीसी लिमिटेड ने देश में बिजली उत्पादन को डीकार्बनाइज करने के लिए अत्याधुनिक बिजली तकनीक को अपनाने के अपने प्रयासों में एक समझौता किया है।

Q. किस नाम पर देश का पहला बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र खोलने के लिए एक घोषणा की गई?
Ans. नीता अंबानी -
ईशा अंबानी ने हाल ही में घोषणा की, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर होगा।

Q. किस देश की सरकार ने निवेश प्रोत्साहन और भूमि विकास जैसी विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में सहयोग के लिए हरियाणा सरकार के साथ हाल ही में में एक समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया है?
Ans. दुबई सरकार -
हरियाणा सरकार के साथ हरियाणा में विदेशी निवेश को आकर्षित करने तथा औद्योगिक विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए दुबई सरकार ने निवेश प्रोत्साहन और भूमि विकास जैसी विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया है।

Q. किस फार्मास्युटिकल को हाल ही में रीच प्रमाणीकरण हुआ है?
Ans. आईओएल केमिकल्स -
सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक (एपीआई) और विशेष रसायनों की निर्माता आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (आईओएल) को यूरोपीय बाजार में इथाइल एसीटेट की आपूर्ति के लिए रसायनों का पंजीकरण, मूल्यांकन, प्राधिकरण और प्रतिबंध (रीच) प्रमाणीकरण हाल ही में प्राप्त हुआ है।
347 views06:24
ओपन / कमेंट
2022-10-08 06:15:13 ══════════════════
Kurukshetra Magazine  
══════════════════
     ✮ Latest Magazine ✮
══════════════════
  ✮   Language - English  ✮
══════════════════
  ✮ Month - October 2022✮
══════════════════
  ★  Page - 50 HD Print ★
360 views03:15
ओपन / कमेंट