Get Mystery Box with random crypto!

Q. अलंकार क्या है ? शब्द और अर्थ की शोभा बढ़ान | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

Q. अलंकार क्या है ?


शब्द और अर्थ की शोभा बढ़ाने वाले धर्म को अलंकार कहते है .

अलंकार दो प्रकार के होते है .
1-शब्दालंकार 2- अर्थालंकार

1- शब्दालंकार –
जहा पर केवल शब्दों के द्वारा चमत्कार उत्पन्न होता है वहा शब्दालंकार होता है .
शब्दालंकार के भेद – (अ) अनुप्रास , (स) यमक , (ब) श्लेष

(अ). अनुप्रास अलंकर – जहा एक वर्ण या अक्षर कई बार आये अनुप्रास अलंकर होता है .
जैसे – चन्दन ने चमेली को चम्मच से चटनी चटाई .
यहाँ पर च अक्षर कई बार आया है इस लिए यह अनुप्रास अलंकर हुआ

अनुप्रास पाच प्रकार का होता है-
(a). छेकानुप्रास –
जहा एक वर्ण या अक्षर दो बार आये
जैसे – चौदहवी का चाँद हो या आफ़ताब हो
जो भी हो तुम खुदा की कसम लाजवाब हो .
यहाँ च अक्षर दो बार आया है
(b). वृत्यानुप्रास – जहा एक वर्ण या अक्षर दो से अधिक बार आये
चन्दन ने चमेली को चम्मच से चाकलेट चटाई .
(c). लाटानुप्रास – एक शब्द कई बार आये , पर उसका अर्थ एक ही हो पर वाक्य का अर्थ बदल जाये वहा लाटानुप्रास होता है .
जैसे – धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना धीरे धीरे से दिल को चुराना .
यहाँ पर धीरे-धीरे दो बार आया है लेकिन दोनों का अर्थ अलग अलग है
(d). अन्त्यानुप्रास – पक्ति के अंत के वर्ण समान हो वहा पर अन्त्यानुप्रास होता है .
जैसे – तुझे देखा तो ए जाना सनम ,
प्यार होता है दीवाना सनम .
यहाँ पक्ति के अंतिम शब्द समान है .
(e). श्रुत्यानुप्रास – वर्णमाला के किसी एक वर्ण के वर्ण कई बार आये वहा शुत्यानुप्रस होता है .
जैसे – लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसे खिलता गुलाब जैसे शायर का ख्वाब .

(ब). यमक अलंकार – जहा एक शब्द कई बार आये और उनका अर्थ अलग अलग हो .
नोट – अधिकतर शब्द अगल – बगल होते है .
जैसे – कुर्बान मेरी जान (लाइफ ) , जान (गर्लफ्रेंड ) तुझ पर कुर्बान हो .

(ब). श्लेष अलंकर – एक शब्द एक बार ही आता है
जैसे - रहिमन पानी राखिये , बिन पानी सब सुन .
पानी गये न ऊबरे मोती , मानस चुन .
यहा पानी शब्द के तीन अर्थ है - चमक , प्रतिस्था और जल

अर्थालंकार – जहा पर अर्थगत चमत्कार उत्पन्न होता है वहा अर्थालंकार होता है .

उपमा अलंकर – जहा एक वस्तु या व्यक्ति की तुलना किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु से हो उपमा अलंकर होता है . इसमें चार अंग है .

उपमेय – जिस व्यक्ति या वस्तु की तुलना की जा रही है
उपमान – जिस व्यक्ति या वस्तु से तुलना की जा रही है .
सामान्य धर्म – वह गुण जिसमे दोनों व्यक्ति या वस्तु की जाय
वाचक शब्द – वह शब्द जो तुलना करने के लिए उपयोग हो ,
जैसे- सा , सी , से , सरिस , ते अदि
जैसे – मुन्नी के गाल शीला जैसे गोरे है .
उपमेय – मुन्नी , उपमान – शीला , वाचक शब्द – जैसे , सामान्य धर्म – गोरे

रूपक अलंकर – जहा किन्ही दो व्यक्ति या वस्तु में इतनी समानता हो की दोनों में अंतर करना मुश्किल हो वहा रूपक अलंकर होता है .
या
जहा उपमेय , उपमान का रूप धारण कर लेता हो
जैसे – ये रेशमी जुल्फे , ये शरबती आखे ,
इन्हें देखकर जी रहे है सभी .

उत्प्रेक्षा अलंकर – जहा एक व्यक्ति या वस्तु के समान (एक जैसे ) होने की संभावना या कल्पना व्यक्त की जाय वहा उत्प्रेक्षा अलंकर होता है . इसमे वाचक शब्द जैसे – मन , मानो , जनु ,जानो , मानहु , जानहु अदि शब्दों ला प्रयोग होता है .
कल पार्टी में शीला बहुत खुबसूरत लग रही थी मानो सनी लेओनी आ गयी हो .