Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 193
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 13 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'शिवा बावनी' के रचनाकार कौन हैं?

पद्माकर
भूषण
केशवदास
जयशंकर प्रसाद
वीर रस के कवि भूषण का जन्म कानपुर ज़िले के 'तिकँवापुर गाँव' में हुआ था। भूषण 1627 ई. से 1680 ई. तक महाराजा शिवाजी के आश्रय में रहे। इनके 'छत्रसाल बुंदेला' के आश्रय में रहने का भी उल्लेख मिलता है। 'शिवराज भूषण', 'शिवा बावनी', और 'छ्त्रसाल दशक' नामक तीन ग्रंथ ही इनके लिखे छह ग्रथों में से उपलब्ध हैं।

2. निम्न में से प्रेमचंद के अधूरे उपन्यास का नाम क्या है?

गबन
रंगभूमि
मंगलसूत्र
सेवा सदन

3. हिन्दी के प्रथम गद्यकार हैं-

राजा शिवप्रसाद 'सितारेहिन्द'
लल्लूलाल
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
बालकृष्ण भट्ट

4. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी की नहीं है?

अवधी बोली
बघेली बोली
मालवी बोली
छत्तीसगढ़ी बोली

5. 'जब-जब होय धर्म की हानी, बाढ़ै असुर अधम अभिमानी', पंक्ति के रचनाकार कौन हैं?

तुलसीदास
रसखान
बिहारी
कबीर
→ अपने जीवनकाल में तुलसीदास जी ने 12 ग्रन्थ लिखे और उन्हें संस्कृत विद्वान होने के साथ ही हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सर्वश्रेष्ठ कवियों में एक माना जाता है। तुलसीदास जी को महर्षि वाल्मीकि का भी अवतार माना जाता है, जो मूल आदिकाव्य रामायण के रचयिता थे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B C B C A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।