Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी सहित्य / Hindi Sahitya

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi — हिंदी सहित्य / Hindi Sahitya
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi — हिंदी सहित्य / Hindi Sahitya
चैनल का पता: @ugc_net_hindi
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 518
चैनल से विवरण

Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 18

2023-02-13 03:08:11 ❒ Topic ► 【अल्पप्राण और महाप्राण】

उच्चारण के अनुसार व्यंजनों को दो भागों में बांटा गया हैं :
(1) अल्पप्राण
(2) महाप्राण


(1) अल्पप्राण व्यंजन
ऐसे व्यंजन जिनको बोलने में कम समय लगता है और बोलते समय मुख से कम वायु निकलती है उन्हें अल्पप्राण व्यंजन (Alppran) कहते हैं। इनकी संख्या 20 होती है।

क ग ङ
च ज ञ
ट ड ण ड़
त द न
प ब म
य र ल व

इसमें
क वर्ग का पहला, तीसरा, पाँचवा अक्षर
च वर्ग का पहला, तीसरा, पाँचवा अक्षर
ट वर्ग का पहला, तीसरा, पाँचवा अक्षर
त वर्ग का पहला, तीसरा, पाँचवा अक्षर
प वर्ग का पहला, तीसरा, पाँचवा अक्षर
चारों अन्तस्थ व्यंजन - य र ल व
एक उच्छिप्त व्यंजन - ङ

याद रखने का आसान तरीका :-
वर्ग का 1,3,5 अक्षर - अन्तस्थ - द्विगुण या उच्छिप्त

(2) महाप्राण व्यंजन
ऐसे व्यंजन जिनको बोलने में अधिक प्रत्यन करना पड़ता है और बोलते समय मुख से अधिक वायु निकलती है। उन्हें महाप्राण व्यंजन (Mahapran) कहते हैं। इनकी संख्या 15 होती है।

ख घ
छ झ
ठ ढ
थ ध
फ भ

श ष स ह

इसमें
क वर्ण का दूसरा, चौथा अक्षर
च वर्ण का दूसरा, चौथा अक्षर
ट वर्ण का दूसरा, चौथा अक्षर
त वर्ण का दूसरा, चौथा अक्षर
प वर्ण का दूसरा, चौथा अक्षर
चारों उष्म व्यंजन - श ष स ह
एक उच्छिप्त व्यंजन - ढ़

याद रखने का आसान तरीका :-
वर्ग का 2, 4 अक्षर - उष्म व्यंजन - एक उच्छिप्त व्यंजन|
621 views00:08
ओपन / कमेंट
2023-02-12 13:19:27
BITCOIN DOUBBLE OFFER SLOT

Pay 2000₹ And Get 7000₹
Pay 5000₹ And Get 16000₹
Pay 8000₹ And Get 24000₹
Pay 10000₹ And Get 30000₹
Pay 20000₹ And Get 60000₹
Pay 30000₹ And Get 85000₹
Pay 50000₹ And Get 1.4Lac₹
Money Will Be Credited In Your Account Under 45 Minutes..

Minimum Placement 2000
Maximum Placement 50000

Dm Now: @Sumit_Gupta_Btc
https://t.me/+bq32n0026zA2MWI1
https://t.me/+bq32n0026zA2MWI1
15 views10:19
ओपन / कमेंट
2023-02-12 10:14:54 प्रश्न पत्र

1. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम से आरंभ किया गया?
– लॉर्ड मैकाले द्वारा
2. 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है? – स्वयंभू
3. हिन्दी का प्रथम उपन्यास कौनसा है? – परीक्षा गुरू (श्रीनिवास दास वमत)
4. हिन्दी का प्रथम एकांकी कौनसा है? – एक घूँट
5. हिन्दी का प्रथम पात्र कौनसा है? – उदंत मार्तण्ड
6. हिन्दी की प्रथम पत्रिका कौनसी है? – संवाद कौमुदी
7. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर होते हैं? – 11 स्वर व 33 सम स्वर
8. हिन्दी के किस समाचार-पत्र में ‘खड़ीबोली’ को ‘मध्यदेशीय भाषा’ कहा गया है? – बनारस अखबार
9. हिन्दी के प्रथम कवि कौन है? – सिद्ध सरहपा (9वीं शताब्दी)
10. हिन्दी के प्रथम गद्यकारकौन है? – लल्लूलाल
11. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक कौन है? – विधापति
12. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र कौनसा है? – सुधावर्षण
13. हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है? – उतण्ड मार्तण्ड
14. अजंता की गुफा किस धर्म से संबंधित है? – बौद्ध धर्म से
15. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय कहां है? – भोपाल (मध्य प्रदेश)
16. अतीत के चलचित्र के रचयिता कौन हैं? – महादेवी वर्मा
17. ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है? – स्वयंभू को
18. अपभ्रंश भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य कौन थे? – हेमचन्द्र
19. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता कौन हैं? – पुष्पदन्त
20. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी। उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं? – यशोधरा
187 views07:14
ओपन / कमेंट
2023-02-11 12:03:47 हिन्दी भाषा एवं साहित्य प्रश्नपत्र

प्रश्‍न 1- किस युग को आधुनिक हिन्दी कविता का सिंहद्वार कहा जाता है।
उत्‍तर - भारतेन्दु युग को ।
प्रश्‍न 2- द्विवेदी युग के प्रवर्तक कौन थे।
उत्‍तर - महावीर प्रसाद द्विवेदी ।
प्रश्‍न 3- हिन्दी का पहला सामाजिक उपन्यास कौन सा माना जाता है।
उत्‍तर - भाग्यवती ।
प्रश्‍न 4- सन् 1950 से पहले हिन्दी् कविता किस कविता के रूप में जानी जाती थी।
उत्‍तर - प्रयोगवादी ।
प्रश्‍न 5- ब्रज भाषा का सर्वोत्त‍म कवि है।
उत्‍तर - सूरदास ।

प्रश्‍न 6- आदिकाल के बाद हिन्दी में किस साहित्य का उदय हुआ ।
उत्‍तर - भक्ति साहित्य का ।
प्रश्‍न 7- निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है।
उत्‍तर - कबीरदास ।
प्रश्‍न 8- किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है।
उत्‍तर - भक्ति काल को ।
प्रश्‍न 9- हिन्दी का आदि कवि किसे माना जाता है।
उत्‍तर - स्व्यंभू ।
प्रश्‍न 10- आधुनिक काल का समय कब से माना जाता है।
उत्‍तर - 1900 से अब तक ।

प्रश्‍न 11- जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है।
उत्‍तर - कामायनी ।
प्रश्‍न 12- बिहारी ने क्या लिखे है।
उत्‍तर - दोहे ।
प्रश्‍न 13- कबीर किसके शिष्य थे।
उत्‍तर - रामानन्द ।
प्रश्‍न 14- पद्यावत महाकाव्य कौन सी भाषा में लिखा है।
उत्‍तर - अवधी ।
प्रश्‍न 15- चप्पू किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - गद्य और पद्य मिश्रित रचनाओं को ।

प्रश्‍न 16- कलाधर उपनाम से कविता कौन से कवि लिखते थे।
उत्‍तर - जयशंकर प्रसाद ।
प्रश्‍न 17- रस निधि किस कवि का उपनाम है।
उत्‍तर - पृथ्वी सिंह ।
प्रश्‍न 18- प्रेमचन्द्र के अधुरे उपन्यांस का नाम है।
उत्‍तर - मंगलसूत्र ।
प्रश्‍न 19- हिन्दी का सर्वाधिक नाटककार कौन है।
उत्‍तर - जयशंकर प्रसाद ।
प्रश्‍न 20- तुलसीकृत रामचरित मानस में कौन सी भाषा का प्रयोग किया गया है।
उत्‍तर - अवधी भाषा का प्रयोग किया गया है।

प्रश्‍न 21- एकांकी के जन्मदाता कौन है।
उत्‍तर - राम कुमार वर्मा ।
प्रश्‍न 22- मीराबाई ने किस भाव से कृष्ण की उपासना की ।
उत्‍तर - माधुर्य भाव से ।
प्रश्‍न 23- रामचरित मानस का प्रधान रस है।
उत्‍तर - शान्त रस ।
प्रश्‍न 24- सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी ।
उत्‍तर - डॉं. राजेन्द्र प्रसाद ने ।
प्रश्‍न 25- हिन्दी कविता का पहला महाकाव्य् कौन सा है।
उत्‍तर - पृथ्वीराज रासो ।

प्रश्‍न 26- हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है।
उत्‍तर - उदन्ड मार्तण्ड ।
प्रश्‍न 27- हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी है।
उत्‍तर - इन्दुमती ।
प्रश्‍न 28- आंचलिक रचनाऍं किससे सम्बन्धित होती है।
उत्‍तर - क्षेत्र विषेश से ।
प्रश्‍न 29- पृथ्वीराज रासो किस काल की रचना है ।
उत्‍तर - आदिकाल की ।
प्रश्‍न 30- हिन्दी गद्य का जन्म दाता किसको माना जाता है।
उत्‍तर - भारतेन्दु हरिचन्‍द्र जी को ।

प्रश्‍न 31- कवि कालिदास की ‘अभिज्ञान शाकुन्त‍लम्’ का हिन्दी अनुवाद किसने किया।
उत्‍तर - राजा लक्ष्मणसिंह ने ।
प्रश्‍न 32- पद्य साहित्य को कितने भागों में बॉंटा गया है।
उत्‍तर - पन्द्रह भागों में ।
प्रश्‍न 33- कवि नरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के निधन से प्रभावित होकर कौन सी रचना की ।
उत्‍तर - रक्त चन्दन की रचना की ।
प्रश्‍न 34- नाट्यशास्त्रकारों द्वारा अमान्य रस कौन सा है।
उत्‍तर - वीभत्स रस ।
प्रश्‍न 35- काव्य शास्त्र का प्राचीनतम नाम क्या था।
उत्‍तर - अलंकार शास्त्र ।

प्रश्‍न 36- रीति सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे।
उत्‍तर - आचार्य वामन ।
प्रश्‍न 37- हिन्दी में काव्य शास्त्र के प्रथम आचार्य कौन है।
उत्‍तर - केशवदास ।
प्रश्‍न 38- साहित्य शब्द् किस शब्द से बना है।
उत्‍तर - सहित शब्द से बना है।
प्रश्‍न 39- हिन्दी साहित्य में जीवनी साहित्य का प्रारम्भ कौन से युग में हुआ ।
उत्‍तर - भारतेंदु युग में ।
प्रश्‍न 40- हिन्‍दी भाषा और सांहित्‍य के लेखक है।
उत्‍तर - श्‍यामसुंदरदास ।
451 views09:03
ओपन / कमेंट
2023-02-11 09:07:55 माँ (Mother)

* दुनिया में मां बनना सबसे कठिन कामों में से एक है
* पुरी दुनिया मे करीब 2 अरब माँ है।
* हर साल मई के दूसरे रविवार मदर्स डे मनाया जाता है

* दुनिया के 94 देशों में मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है मगर कई देशों में यह अलग अलग समय पर मनाया जाता है
* पढ़ी लिखी महिलाओ की तुलना मे कम पढ़ी लिखी महिला ज्यादा बच्चे जन्म देती है।
* अपने पहले बच्चे की देखभाल के लिए भारत की करीब 30% माताऐ नौकरी छोड़ देती है जबकि 20% अपनी पुरी करियर ही छोड़ देती है।

* दुनिया मे माँ बनने की औसत आयु 26.3 वर्ष है।
* हर हफ्ते माँ औसतन 14 घंटे केवल खाना बनाने मे बीता देती है।
* हर 90 सेकंड मे एक महिला की मौत माँ बनते समय होती है।

* अमेरिका मे 40% महिलाऐ शादी से पहले ही माँ बनती है।
* बच्चे को जन्म देते समय माँ को एक साथ 20 हड्डियाँ टूटने के बराबर दर्द होता है
* नाइजर का शिशु जन्मदर सबसे आगे है यहाँ की महिलाएँ औसतन 7 बच्चो को जन्म देती है जो दुनिया मे सबसे ज्यादा है।

* माँ बनने वाली सबसे छोटी महिला की लंबाई मात्र 2 फुट 4 इंच थी।
* सबसे कम उम्र मे माँ बनने का रिकार्ड पेरु की लीना मेडीना के नाम है जो 1939 मे 5 साल 7 महीने और 21 दिन पर बनी थी।
* सबसे ज्यादा उम्र मे (72 साल मेँ) बच्चे पैदा करने वाली महिला ओँकारी पवार थी।

* सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकार्ड रुस की महिला के नाम है जिसने 69 बच्चो को जन्म दिया।
* 2 बच्चो के जन्म के बीच सबसे कम समय का रिकार्ड है 6 महीने 10 दिन का है।
* मदर्स डे पर करीब 68% लोग अपनी मां को फोन करते हैं

* हर हफ्ते औसतन 14 घंटे मां हमारे लिए खाना बनाने में बिता देती है
* क्रिसमस डे के बाद मदर्स डे पर ही सबसे अधिक फूल और पौधे खरीदे जाते हैं
* मां जितने घरेलू काम करती है अगर उसे किसी और से कराया जाए तो हर साल करीब 4200000 रुपए देने पड़ेंगे

* दुनिया भर में हर सेकंड 4 बच्चे जन्म लेते हैं
* मां को उपहार देने के लिए बेटियां करीब ₹14000 खर्च करती है जबकि बेटे केवल 9000
* पहला मदर्स डे 10 मई 1908 को मनाया गया था

* Facebook पर करीब 48% यूज़र अपनी मां के साथ फ्रेंड है
* मदर्स डे दुनिया में तीसरी सबसे पॉपुलर छुट्टी का दिन है
* दुनिया के अधिकतर भाषाओं में मां का  उच्चारण अंग्रेजी के 'M' अक्षर से ही शुरू होता है

* हथिनी धरती पर सबसे बड़े बच्चे को जन्म देती है
मां पर अनमोल विचार
* माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो पर दुनिया का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं

* भगवान हर जगह नही हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई
* मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी “माँ” को जाता हैं
* जिस घर में माँ होती हैं, वहाँ सब कुछ सही रहता हैं

* माँ की ममता से बड़ा दुनिया में कुछ भी नही हैं
* इंसान वो हैं जो उसे उसकी माँ ने बनाया हैं
* तूने रूला के रख दिया ए-जिन्दगी, जाकर पूछ मेरी “माँ” से कितने लाडले थे हम…!!!

* कौन कहता हैं कि फ़रिश्ते स्वर्ग में रहते हैं, कभी अपनी “माँ” को गौर से देखा हैं
* जब एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच…तब मुझे भूख नही हैं ऐसा कहने वाली हैं – “माँ”…

* आपको पता है प्रेम अँधा क्यों होता हैं? क्योकि आपकी माँ ने आपका चेहरा देखने से पहले ही आपसे प्रेम करना शुरू कर दिया था
* जिन्दगी की पहली गुरू “माँ” होती हैं
* मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों सुबह आँख खुली तो देखा कि सर माँ के क़दमों में था…

* थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में छुपा लो…हाथ अपना फेरकर मेरे बालों में एक बार फिसर से बचपन की लोरिया सुना दो…
* मुझे इतनी फुरसत कहाँ कि अपनी तकदीर का लिखा देखूँ, बस माँ की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद हैं

* जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
* मेरी माँ मेरी चट्टान है
* बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं

* स्वेटर और कपडे बच्चों द्वारा तब पहने जाते हैं जब माँ को ठण्ड लगती है
* इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त उसकी माँ होती है।
* बच्चे बड़े होने पर माँ को भूखा छोड़ सकते हैं लेकिन माँ बच्चों के बूढ़े होने पर भी उन्हें खाना खिलने की हिम्मत रखती है

* घर तो माँ से होता है वर्ना ईंटों का तो सिर्फ मकान होता है
* हर इन्सान का पहला प्यार उसकी माँ ही होती है
* जमाना कहाँ गलतियां माफ़ करता है साहब, वो तो माँ है जो मुस्कुरा कर हर खता भुला देती है

* दुनिया में मशहूर नहीं है तो क्या? मेरी माँ के हाथों का खाना सबसे ज्यादा लजीज होता है
* अगर मेरे अन्दर कोई बुराई है तो उसका जिम्मेदार मैं खुद हूँ और अगर मेरे अन्दर कोई अच्छाई है तो उसकी जिम्मेदार माँ है
* माँ को हमारी समस्याओं से परेशानी हो सकती है हमसे नहीं
505 viewsedited  06:07
ओपन / कमेंट
2023-02-10 16:59:01 ◆ ◆ आधुनिक काल महत्वपूर्ण संग्रह
༺ ──•◈◉◈•────•◈◉◈•──༻
1. ‘धाराधर धावन’ शीर्षक से कालिदास कृत ‘मेघदूत’ का पद्यबद्ध अनुवाद किया
⇒ रायदेवी प्रसाद’पूर्ण’
2.साहित्य को ‘ज्ञान राशि का संचित कोश’ किसने कहा?
⇒महावीर प्रसाद द्विवेदी
3.’हम कौन थे,क्या हो गए है और क्या होंगे अभी
आओ, विचारे आज मिलकर ये समस्याएँ सभी।’ पंक्ति है
⇒मैथिलीशरण गुप्त(भारत-भारती )
4.रामनरेश त्रिपाठी की स्फुट कविताओं का संग्रह है
⇒ मानसी
5.किस कवि को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है?
⇒ माखनलाल चतुर्वेदी
6 .नरेंद्र शर्मा का सर्वाधिक लोकप्रिय काव्यसंग्रह है
⇒ प्रवासी के गीत
7.’अपलक’ और ‘क्वासी’ काव्यकृति किसकी है?
⇒बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
8.’राम की शक्ति पूजा’ की रचना निराला ने कब की?
⇒1936 ईस्वी
9.’मनुष्यों की मुक्ति की तरह कविता की भी मुक्ति होती है’ -कथन है
⇒ निराला(‘परिमल’ की भूमिका में)
10. ‘ले चल मुझे भुलावा देकर
मेरे नाविक धीरे-धीरे।’ पंक्ति है-
⇒प्रसाद

11-किस कवि ने दादा भाई नौरोजी को विलायत में काला कहे जाने पर अपनी कविता में क्षोभपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त की?
⇒बद्री नारायण चौधरी प्रेमघन
12-वियोगी हरि को किस कृति पर प्रयाग हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से 1200 रुपये का मंगला प्रसाद पारितोषिक पुरस्कार मिला था?
⇒वीर सतसई
13- भारतेंदु ने अपनी किस कविता में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की प्रेरणा दी है?
⇒प्रबोधिनी
14- जयति राज राजेश्वरी जय-जय परमेश- पंक्ति किसकी है?
⇒राधा कृष्ण दास
15- कौन कवि भारतेंदु का फुफेरा भाई था?
⇒ राधा कृष्ण दास
16- हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया?
⇒ प्रताप नारायण मिश्र
17- बद्री नारायण चौधरी प्रेमघन ने उर्दू में गज़ल आदि की रचना किस उपनाम से की?
⇒अब्र
18- अंग्रेजी काव्य कृतियों के भाषांतरण का आरंभ किसी युग में हुआ?
⇒भारतेंदु युग
19- खुसरो जैसी पहेलियां और मुकरियां किसने लिखी?
⇒भारतेंदु
20- समस्या पूर्ति किस युग की लोकप्रिय काव्य पद्धति थी?
⇒भारतेंदु युग

21-हिंदी साहित्य में आधुनिकता के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं?
⇒भारतेंदु
22-हिंदी की हिमायत किसकी कविता है?
⇒प्रताप नारायण मिश्र
23- हमारो उत्तम भारत देस किसकी पंक्ति है?
⇒राधाचरण गोस्वामी
24-आधुनिक काल के प्रारंभिक काल को क्या कहा जाता है?
⇒पुनर्जागरण काल(भारतेंदु युग)
25-आधुनिक काल को गद्य काल किसने कहा?
⇒आचार्य रामचंद्र शुक्ल
26-भारतेंदु युग को पुनर्जागरण काल की संज्ञा किसने दी?
⇒डॉ नगेंद्र
27-भारतेंदु युग के प्रमुख अलंकारवादी कवि कौन है?
⇒लछिराम (ब्रह्मभट्ट)
28-नवरात्र के पद शीर्षक कविता किसकी है?
⇒प्रताप नारायण मिश्र
29-सूर्य स्त्रोत नामक भक्तिपरक कविता किसकी है?
⇒बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन
30-भारतेंदु के विद्या गुरु कौन थे?
⇒राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद

31-फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई थी?
⇒10 जुुलाई,1800 ई को लार्ड वेेलेेजली द्वारा
32-आधुनिक खड़ी बोली के प्रारंभिक लेखक महानुभाव है-
⇒लल्लूलाल, सदल मिश्र,सदासुखलाल,इंशा अल्लाहख़ा।
33-‘नियाज़’ के नाम से को विख्यात हुए?
⇒ मुंशी सदासुखलाल
o.O▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬O.o
615 views13:59
ओपन / कमेंट
2023-02-10 11:13:50 UGCNET/JRF में भक्ति सम्प्रदाय पर पूछे गए प्रश्न :-

1. उत्तर भारत में भक्ति का प्रसार करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) शंकराचार्य     (B) रामानुजाचार्य
(C) रामानन्द   (D) मध्वाचार्य

2. ‘भक्तमाल के अनुसार रामानन्द के कितने शिष्य थे?
(A) आठ      (B) नौ   (C) दस (D) बारह

3. वल्लभाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
(A) अद्वैत               (B) द्वैताद्वैत   
(C) शुद्धाद्वैत    (D) विशिष्टाद्वैत

4.  मध्वाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
(A) अद्वैत         (B) द्वैत      
(C) शुद्धाद्वैत     (D) विशिष्टाद्वैत

5. सखी सम्प्रदाय के संस्थापक हैं  :
(A) हित हरिवंश            (B) वल्लभाचार्य
(C) स्वामी हरिदास      (D) मध्वाचार्य

6. पुष्टिमार्ग के संस्थापक हैं  :
(A) हित हरिवंश         (B) वल्लभाचार्य 
(C) स्वामी हरिदास     (D) मध्वाचार्य

7. पुष्टिमार्ग का जहाज़ किसको कहा जाता है ?
(A) सूरदास     (B) वल्लभाचार्य
(C) स्वामी हरिदास  (D) तुलसीदास

8. सखी सम्प्रदाय को कहा जाता है :
(A) राधावल्लभ सम्प्रदाय 
(B) हरिदासी सम्प्रदाय         
(C) चिंत्याचिंत्य सम्प्रदाय
(D) अष्टछाप सम्प्रदाय

9. निम्नलिखित में से कौन ब्रह्म सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) विष्णुस्वामी  (B) निम्बार्काचार्य 
(C) हित हरिवंश         (D) मध्वाचार्य

10. निम्नलिखित में से कौन श्री सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) विष्णुस्वामी  (B) निम्बार्काचार्य 
(C) हित हरिवंश         (D) रामानुजाचार्य

11. निम्नलिखित में से कौन माध्वसम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) विष्णुस्वामी  (B) निम्बार्काचार्य 
(C) हित हरिवंश         (D) मध्वाचार्य

12. विशिष्टाद्वैत की स्थापना किसने की ?
(A) विष्णुस्वामी  (B) निम्बार्काचार्य 
(C) रामानुजाचार्य     (D) मध्वाचार्य


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तरमाला
__
1. C     2. D     3. C     4. B      5. C   
6. B      7. A     8. B      9. D     10. D 
11. D   12. C
168 views08:13
ओपन / कमेंट
2023-02-09 16:38:10 प्रश्नपत्र

1- सम्पूर्ण साहित्य को फैंटेसी का एक प्रकार कहा है ?
-- फ्रायड ने
2- कृति को फैंटेसी की पुत्री कहा है ?
-- मुक्तिबोध ने
3- फैंटेसी को अनुभव की कन्या कहा है ?
-- मुक्तिबोध ने
4- "फैंटेसी एक झीना पर्दा है जिसमें जीवन तथ्य झांक उठते है" कथन है?
-- मुक्तिबोध का
5- प्रसाद कृत कामायनी को विशाल फैंटेसी माना है ?
-- मुक्तिबोध ने

6- मुक्तिबोध की कौनसी रचना "एक विराट स्वप्न फैंटेसी" मानी जाती है ?
-- अंधेरे में
7- मुक्तिबोध का फैंटेसी लेखन का प्रयोजन है ?
-- दोषयुक्त मानव या संसार के प्रति नवीन दृष्टिकोण से विचार करना
8- "वह फैंटेसी ही क्या जिसमें ---------- न हो " मुक्तिबोध के इस कथन में रिक्त स्थान में आऐगा ?
-- असंगति
9- मुक्तिबोध ने अपनी किस कृति में फैंटेसी की विवेचना की है ?
-- "एक साहित्यिक की डायरी" में
10- "फैंटेसी में मन की निगूढ वृत्तियों का, अनुभूत जीवन समस्याओं का और इच्छित जीवन स्थितियों का प्रक्षेप होता है। --------" कथन है ?
-- मुक्तिबोध का

11- "फैंटेसी मनोविज्ञान का शब्द है,"
-- डा बच्चन सिंह
12- फैंटेसी का संबंध स्वप्न और अचेतन मन में घटित होने वाली घटनाओं की विघटित और बेतरतीब बिम्बावलियों से किसने माना है ?
-- डा बच्चन सिंह ने
13- देवकीनंदन खत्री के फैंटेसी लेखन का उद्देश्य है ?
-- 1- मनोरंजन 2- यथार्थ जीवन से पलायन
14- फैंटेसी है ?
-- स्वप्नचित्रमूलक साहित्य
15- फैंटेसी का मुख्य आधार है ?
-- कल्पना

16- दिवास्वप्नात्मक अथवा दुःस्वप्नात्मक मानसिक बिम्ब कहा जाता है ?
-- फैंटेसी को
17- कालरिज ने कल्पना के कितने भेद माने है ?
-- 2 ( प्राथमिक कल्पना और विशिष्ट कल्पना )
18- फैंटेसी का सम्बन्ध होता है ?
-- अचेतन मन से
19- किसकी कृतियों में फैंटेसी, लयात्मकता एवं जीवंतता का अद्भूत संगम दिखता है ?
-- रवीन्द्रनाथ ठाकुर की
20- फैंटेसी कभी रूढ नहीं होती है। यह कथन है ?
-- सत्य
496 views13:38
ओपन / कमेंट
2023-02-09 09:47:56 प्रश्न पत्र
⊱⋅ ───
────────────── ⋅⊰
1.आचार्य शुक्ल ने आदिकाल में देशभाषा काव्य में कितनी पुस्तकों की संख्या मानी है~~8
2.” जनता की चित्तवृत्ति का संचित प्रतिबिंब ही साहित्य हैं “यह माना है~~ शुक्ल
3.” भाषा सर्वेक्षण “के रचयिता है~~ जॉर्ज ग्रियर्सन
4. पृथ्वीराज रासो कितने प्रकार के छंदों में लिखा गया है~~68
5. उपदेश रसायन रास के रचयिता है~~ जिनदत्त सूरी
6.पृथ्वीराज रासो काव्य किस कोटि का है~~वीरगाथा महाकाव्य
7.”हिंदी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास ” ग्रंथ के लेखक है~~ रामकुमार वर्मा
8.इतिहास लेखन की सबसे विकसित पद्धति है ~~विधेयवादी पद्धति
9. विद्यापति ने कीर्तिलता को किस संवाद रूप में लिखा है ~~भृंग-भृंगी
10.” राठौड़ा री ख्यात” के रचयिता है ~~दयालदास
11. नाथों में “रसायनी” कौन थे ~~नागार्जुन
12. कविराज श्यामलदास तथा काशी प्रसाद जायसवाल ने रासो की उत्पत्ति मानी है~~ रहस्य से
13. “आध्यात्मिक रंग के चश्मे आजकल बहुत सस्ते हो गए हैं उन्हें चढ़ाकर कुछ लोगों ने गीतगोविंद के पद्यों को आध्यात्मिक संकेत बताया है वैसे ही विद्यापति के पद्यों को भी”- पंक्ति है ~~आचार्य शुक्ल
14.काफिर बोध, पंचअग्नि, दयाबोध,अष्ट चक्र व रसराह ग्रंथ है ~~गोरखनाथ
15. कयमास वध किस रचना का खंड है~~ पृथ्वीराज रासो
16.उक्ति व्यक्ति प्रकरण के रचयिता है~~ दामोदर शर्मा
17. “मनहुं कला ससीभान कला सोलह सो बनिय “- पंक्ति है~~ चंदबरदाई
18. “राउलबेल”श्रृंगार परक चंपू काव्य के रचयिता है ~~रोडा कवि
19. अपभ्रंश भाषा का प्रथम कवि माना जाता है ~~स्वयंभू
20. स्वयं को ‘अभिमान मेरु’ कहा करते थे~~ पुष्पदंत
612 views06:47
ओपन / कमेंट
2023-02-08 06:20:18 प्रश्नोतर
⊱⋅ ───────────────── ⋅⊰
1. अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है? – इपीग्राफी
2. अमिय हलाहल, मदभरे, सेत स्याम, रतनार। जियत, मरत, झुकि-झुकि परत जेहि चितवत इक बार।। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं? – रसलीन
3. अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? – खड़ी बोली
4. अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों, पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा क्या है? – खड़ीबोली
5. अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम क्या है? – रामचरितमानस
6. अशोक के फूल (निबंध सग्रह) के रचनाकार हैं? – हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
7. अष्टछाप के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं? – सूरदास
8. आँख की किरकिरी होने का क्या अर्थ है? – अप्रिय लगना
9. आँसू (काव्य) के रचयिता कौन हैं? – जयशंकर प्रसाद
10. आंचलिक रचनाएँ किससे संबंधित होती हैं? – क्षेत्र विशेष से
11. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ‘त्रिवेणी’ में किन तीन महाकवियों की समीक्षाएँ प्रस्तुत की हैं? – सूर, तुलसी, जायसी
12. 'आत्मजयी' के रचयिता कौन हैं? – कुँवर नारायण
13. 'आत्मनिर्भरता' (निबंध) के रचनाकार कौन हैं? – बालकृष्ण भट्ट
14. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज कौन है? – क्रोमैगनन मनुष्य
15. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है? – महादेवी वर्मा
16. आधुनिक युग के चरण कौन हैं? – रामधारी सिंह ‘दिनकर’
17. आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा कौन है? – तेलुगु
18. आसमान पर चढ़ाने का अर्थ क्या है? – अत्यधिक प्रशंसा करना
19. इतिहास शब्द का शुद्ध विशेषण क्या है? – ऐतिहासिक
20. 'ईदगाह' (कहानी) के रचनाकार कौन हैं? – प्रेमचंद
765 views03:20
ओपन / कमेंट