Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 142
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'अधजल गगरी छलकत जाय' का सही अर्थ बताइए?

आधी गगरी से पानी का अधिक छलकना
अत्यधिक ज्ञानी होना
कम ज्ञान का अधिक प्रदर्शन
कम जानना

2. निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द को छाँटिए?

सिर
शीश
मस्तक
शीर्ष

3. 'पराक्रम' शब्द का विलोम बताइए?

भीरुता
दुविधा
आलस्य
दुर्बलता

4. 'जिसका इलाज न हो सके', इस वाक्य के लिए उचित शब्द को चुनिए?

असाध्य
दुसाध्य
क्लिष्ट
अशोच्य

5. 'सत्संग करो, सदाचारी बनो', यह किस प्रकार का वाक्य है?

इच्छावाचक
आज्ञावाचक
विधिवाचक
संकेतवाचक
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C C A A C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।