Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 141
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास' का सही अर्थ स्पष्ट कीजिए?

ईश्वर की पूजा करना
प्रमुख कार्य के उद्देश्य को छोड़कर अन्य में लग जाना
कपास ओटना (चुनना)
व्यर्थ में समय गंवाना

2. निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द को छाँटिए?

घर
प्रियजन
परिवार
बच्चे

3. 'ओजस्वी' का विलोम शब्द क्या होगा?

निराभिमानी
निडर
यशस्वी
निस्तेज

4. 'पाप करने के बाद स्वयं दण्ड पाना', इस वाक्य के लिए उचित शब्द को चुनिए?

प्रायश्चित
पश्चाताप
प्रताड़ना
इनमें से कोई नहीं

5. 'व्यवहार में वह बिल्कुल वैसा ही है जैसे उसके पिताजी', यह किस प्रकार का वाक्य है?

सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य
मिश्र वाक्य
इनमें से कोई नहीं
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B A D A C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।