Get Mystery Box with random crypto!

GS for All Exams™ © UPSC SSC BANK RAILWAY

टेलीग्राम चैनल का लोगो gs_for_all_exams — GS for All Exams™ © UPSC SSC BANK RAILWAY
चैनल से विषय:
Upsc
Upsccse
Sanskritiias
Upscsummersaleoffer
चैनल का पता: @gs_for_all_exams
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 330.08K
चैनल से विवरण

♦️ टेलीग्राम के 𝗡𝗼.𝟭 𝗚𝗞/𝗚𝗦 के चैनल से जुड़ें 🙏
𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗦𝗦𝗖 𝗕𝗔𝗡𝗞 𝗥𝗔𝗜𝗟𝗪𝗔𝗬 𝗗𝗘𝗙𝗘𝗡𝗖𝗘 𝗢𝗧𝗛𝗘𝗥 𝗘𝗫𝗔𝗠𝗦
🛡 𝗖𝗼𝗻𝘁𝗮𝗰𝘁 & 𝗔𝗱𝘃𝗲𝗿𝘁𝗶𝘀𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 👇 @imvikaschoudhary

Ratings & Reviews

2.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश

2024-06-29 10:20:57 Indian Economy के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :-

1. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या था ?
Ans ➺ इण्डिया विजन-2020

2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
Ans ➺ 1 अप्रैल, 1935 में

3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी ?
Ans ➺ 1 अप्रैल, 1951 में

4. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत आता है ?
Ans ➺ चावल

5. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है ?
Ans ➺ भारतीय रेलवे

6. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ प्रधानमंत्री

7. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans ➺ अवस्थापन विकास से

8. किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं ?
Ans ➺ मध्य प्रदेश में

9. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती है ?
Ans ➺ कृषि क्षेत्र में

10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी है ?
Ans ➺ कृषि क्षेत्र को

11. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
Ans ➺ गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना

12. ‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं ?
Ans ➺ शेयर बाजार से

13. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ डाॅ. मनमोहन सिंह को

14. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था ?
Ans ➺ उद्योग क्षेत्र

15. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या होता है ?
Ans ➺ प्रच्छन्न

16. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच क्या सम्बन्ध होता है ?
Ans ➺ प्रतिलोम का

17. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का होता है ?
Ans ➺ विनिर्माण क्षेत्र का

18. भारत अण्डा के उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान पर है ?
Ans ➺ तीसरा

19. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है ?
Ans ➺ कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को

20. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते निर्धारित करने का आधार क्या है ?
Ans ➺ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

21. बजट घाटा का क्या अर्थ होता है ?
Ans ➺ कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अन्तर

22. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होता है ?
Ans ➺ अवमूल्यन

23. पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किस योजना को माना जाता है ?
Ans ➺ तृतीय योजना

24. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?
Ans ➺ 8%
6.1K views07:20
ओपन / कमेंट
2024-06-26 07:51:57 संसद से संबंधित Previous Exams में पूछे गए प्रश्न

प्रश्न - संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम जाना जाता है?
उत्तर- उत्तरदायी सरकार
(Exam - SSC CGL Jul, 1999)

प्रश्न- ब्रिटिश संसद ने साइमन आयोग को किसके पुनरीक्षण के लिए भेजा था?
उत्तर- द्विशासन की क्रिया-कलाप
(Exam - SSC CML May, 2000)

प्रश्न -संसदीय कार्यविधि 'शून्य काल' किसकी देन है?
उत्तर- भारतवर्ष
(Exam - SSC SOC Dec, 2000)

प्रश्न- संसद-जननी किसे कहा जाता है?
उत्तर- ब्रिटेन की संसद को
(Exam - SSC CML May, 2001)

प्रश्न - संघीय संसद (Federal Parliament) की संयुक्त बैठक किस लिए बुलाई जाती है?
उत्तर- किसी गैर-वितिय विधेयक पर दोनों सदनों में गतिरोध के समाधान हेतु (Exam - SSC SOC Aug, 2001)

प्रश्न - किस गैर-संसद सदस्य को, संसद को संबोधित करने का अधिकार है?
उत्तर- भारत का महान्यायवादी
(Exam - SSC SOA Sep, 2001)

प्रश्न - भारत में संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर - अध्यक्ष, लोकसभा
(Exam - SSC CML May, 2002)

प्रश्न - विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि मंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन कौन करता है?
उत्तर- लोकसभा अध्यक्ष
(Exam - SSC CML May, 2002)

प्रश्न - वह प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था जिसे ब्रिटिश संसद के लिए चुना गया था?
उत्तर - दादाभाई नौरोजी
(Exam - SSC CPO Sep, 2003)

प्रश्न - संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?
उत्तर - राष्ट्रपति
(Exam - SSC SOA Jun, 2005)


Share जरूर करें ....
8.5K views04:51
ओपन / कमेंट
2024-06-25 19:03:21
आने वाले सभी Exams के लिए "नीति निदेशक तत्त्व" की सबसे महत्त्वपूर्ण Class वो भी Tricks के साथ.. ऐसी Tricks कि आज के बाद दोबारा पढ़ने की जरूरत ही नहीं....

Join :-





8.3K views16:03
ओपन / कमेंट
2024-06-25 16:12:24 भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्

1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➞ 25 Years

2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ Britain

3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति

4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता है ?
Ans ➞ Prime Minister

6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years

7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई

8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू

9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में

10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru

11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन

12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

13. कौन प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi

14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा

15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास

16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
Ans ➞ राजीव गाँधी

17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?
Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा

19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?
Ans ➞ चौ. चरण सिंह

20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
Ans ➞ मंत्रिपरिषद में

21. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा के

22. किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?
Ans ➞ 6 Months

23. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ?
Ans ➞ Article-75

24. मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ?
Ans ➞ केंद्रीय मंत्री

25. स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. बी. आर. अंबेडकर

26. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

27. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा से

28. स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Sardar Patel

29. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. जॉन मथाई

30. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?
Ans ➞ Yes
6.9K views13:12
ओपन / कमेंट
2024-06-23 18:15:04 प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान

21. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था ?
Ans ➺ स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

22. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
Ans ➺ आशापूर्णा देवी

23. के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई ?
Ans ➺ सरस्‍वती सम्‍मान

24. ' व्‍यास सम्‍मान ' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य के क्षेत्र में

25. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया था ?
Ans ➺ मध्‍य प्रदेश

26. 'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा

27. 'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
Ans ➺ आचार्य विनोबा भावे

28. रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1913 में

29. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1930 में

30. मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था ?
Ans ➺ लाल बहादुर शास्‍त्री

31. सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला था ?
Ans ➺ भौतिकी

32. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं ?
Ans ➺ 1969 से

33. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी कौन है ?
Ans ➺ खान अब्‍दुल गफ्फार खान

34. 'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

35. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला था ?
Ans ➺ श्रीमति देविका रानी

36. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था ?
Ans ➺ सुमित्रानंदन पंथ

37. सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता कौन हैं ?
Ans ➺ हरिवंश राय बच्‍चन

38. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति कौन है ?
Ans ➺ डॉ. एस. राधाकृष्‍णन

39. प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1998 में

40. 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार
4.2K views15:15
ओपन / कमेंट
2024-06-23 15:47:58 सभी Students एक बार जाकर जरूर देखें बहुत बेहतरीन Study Material मिलता है यहां पर ....
3.6K views12:47
ओपन / कमेंट
2024-06-23 15:24:57
IAS PCS की तैयारी के लिए बिल्कुल Free Classes शुरू की जा रही हैं जो लोग इस साल Selection लेना चाहते हैं... वो Join करना बिल्कुल ना भूलें ....

"Free Classes Polity (PT) IAS / UPPCS/BPSC"

■ Polity PT Playlist :-
https://www.youtube.com/playlist?list=PLDTarHE3BnwfibZAS_LuXlvFfF-0EutXF

■ Download App :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ucreate

■ Youtube :-
https://www.youtube.com/channel/UC1DGwNOofCNQfQXNVXO0Zdg

Join Telegram for Free Pdf :-
https://t.me/reunionias

Join WhatsApp Channel :-
https://whatsapp.com/channel/0029Vad0yFPCMY0IS426ay3a

■ Click Here :-
https://youtube.com/shorts/OBfDemDfGRU
4.5K views12:24
ओपन / कमेंट
2024-06-21 22:14:47 Major areas of priority
पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56)
– कृषि की प्राथमिकता।
1st Five Year Plan (1951-56)
– Priority of Agriculture.

दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)
– उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
2nd Five Year Plan (1956-61)
– Priority of Industry Sector.

तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66)
– कृषि और उद्योग।
3rd Five Year Plan (1961–66)
– Agriculture and Industry.

चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)
– न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
4th Five Year Plan (1969-74)
– Removed the development of poverty with justice.

5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)
– गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
5th Five Year Plan (1974-79)
– Removed poverty and self-reliance.

6ठी पंचवर्षीय योजना (1980-85)
– पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
6th Five Year Plan (1980-85)
– Emphasized only as the Fifth Plan.

7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)
– फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
7th Five-Year Plan (1985–90)
– Food production, employment, productivity

8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)
– रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
8th Five Year Plan (1992-97)
– Job creation, control of population.

9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
-7 प्रतिशत की विकास दर.
9th Five Year Plan (1997-02)
– 7 percent growth rate.

10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
– स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
10th Five Year Plan (2002-07)
– Self employment and development of resources.

11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
– व्यापक और तेजी से विकास।
11th Five Year Plan (2007-12)
– Comprehensive and rapid development.

12.वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
-स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
12th Five Year Plan (2012-17)
– Reform of health, education and sanitation (overall development).

Share जरूर करें ....
4.9K views19:14
ओपन / कमेंट
2024-06-21 19:16:57 सभी students फटाफट Live Class से जुड़ें....
4.3K views16:16
ओपन / कमेंट
2024-06-21 18:45:28
आने वाले सभी Exams के लिए सबसे महत्तवपूर्ण संविधान क्लास...

जल्दी Join कीजिए सभी सिर्फ एक Class में संपूर्ण संविधान याद करने की Trick हर एक Exam में यहां से Questions जरूर पूछे जाएंगे....

● Join Now :





5.6K views15:45
ओपन / कमेंट