Get Mystery Box with random crypto!

प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान 21. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस | GS for All Exams™ © UPSC SSC BANK RAILWAY

प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान

21. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था ?
Ans ➺ स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

22. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
Ans ➺ आशापूर्णा देवी

23. के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई ?
Ans ➺ सरस्‍वती सम्‍मान

24. ' व्‍यास सम्‍मान ' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य के क्षेत्र में

25. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया था ?
Ans ➺ मध्‍य प्रदेश

26. 'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा

27. 'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
Ans ➺ आचार्य विनोबा भावे

28. रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1913 में

29. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1930 में

30. मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था ?
Ans ➺ लाल बहादुर शास्‍त्री

31. सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला था ?
Ans ➺ भौतिकी

32. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं ?
Ans ➺ 1969 से

33. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी कौन है ?
Ans ➺ खान अब्‍दुल गफ्फार खान

34. 'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

35. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला था ?
Ans ➺ श्रीमति देविका रानी

36. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था ?
Ans ➺ सुमित्रानंदन पंथ

37. सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता कौन हैं ?
Ans ➺ हरिवंश राय बच्‍चन

38. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति कौन है ?
Ans ➺ डॉ. एस. राधाकृष्‍णन

39. प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1998 में

40. 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार