Get Mystery Box with random crypto!

* अपना घर * *एक सब्जी की दुकान पर जहाँ से मैं अक्सर सब्जियाँ | स्वयं निर्माण योजना

* अपना घर *

*एक सब्जी की दुकान पर जहाँ से मैं अक्सर सब्जियाँ लेती हूँ जब मैं पहुँची तो सब्जी वाली फोन पर बात कर रही थी अत: कुछ क्षण रुकना ठीक समझा और उसने रुकने का संकेत भी किया तो रुक गयी और उसकी बात मेरे कान में भी पड़ रही थी।*
https://t.me/yny24
*वह अपनी उस बेटी से बात कर रही थी जिसकी शादी तीन चार दिन पहले हुई थी।*

*वह कह रही थी "देखो बेटी" घर की याद आती है ठीक है लेकिन वह घर अब तुम्हारा है।तुम्हें अब अपना सारा ध्यान अपने घर के लिया लगाना है*
*और बार बार फोन मत किया करो और छिपकर तो बिलकुल भी नहीं।*

*जब भी यहाँ फोन करो तो सास या पति के सामने ही करना।*

*तुम अपने फोन पर मेरे फोन का इंतजार कभी मत करना।*

*मुझे जब बात करनी होगी तो मैं तुम्हारी सास के नंबर पर लगाऊँगी।*

*तब तुम भी बात करना और बेटी अब ससुराल में हो जरा जरा सी बात पर तुनकना छोड़ दो सहनशक्ति रखो।*

*अपना घर कैसे चलाना है ये सब अपनी सास से सीखो।*

*एक बात ध्यान रखो इज्जत दोगी तब ही इज्जत पाओगी*

*ठीक है । सुखी रहो"*

*मैंने प्रशंसा के भाव में कहा "बहुत सुंदर समझाया आपने"*

*उसने कहा बहन माँ को बेटी के परिवार में अनावश्यक दखल नहीं देनी चाहिये।*

*उन्हें अपने घर की बातों को भी बिना मतलब इधर उधर नहीं करना चाहिये।*

*वहाँ हो तो समस्या का हल खुद ढूँढ़ो।*

*मैं उस देवी का मुँह देखती रह गयी। सभी माँ को इसी तरह से सोचना चाहिए ताकि बेटी अपने घर को खुद का घर समझे।*