Get Mystery Box with random crypto!

इतिहास श्रखंला सीरीज 19 वी शताब्दी मे प्रेस और शिक्षा का विक | vikram silayach

इतिहास श्रखंला सीरीज

19 वी शताब्दी मे प्रेस और शिक्षा का विकास

1. समाचार पत्रों पर सेंसरशिप जिसके तहत समाचार पत्र के संपादक ,मुद्रक और स्वामी का नाम स्पष्ट रूप से स्थापना अनिवार्य कर दिया गया था
उतर- लार्ड वैलेजली
नोट- लॉर्ड वेलेजली 1799 में प्रेस सेंसरशिप एक्ट पारित करके भारतीय समाचार पत्रों पर प्रतिबन्ध लगाने का प्रयत्न किया ,जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने बंगाल गजट नाम से अंग्रेजी में प्रथम समाचार पत्र प्रकाशित किया

लॉर्ड एडम्स 1923 के अनुज्ञप्ति नियम (the licensing Regulations of 1923) से सम्बन्धित है जिसमें यह प्रावधान किया गया था कि मुद्रक तथा प्रकाशक को मुद्रणालय स्थापित करने के लिये अनुज्ञप्ति (License) लेना होगा। ऐसा न करने पर 400 रुपये जुर्माना अथवा दण्ड का प्रावधान किया गया था

2. किस समाचार पत्र में लॉर्ड लिटन के वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का समर्थन किया था
उतर- पायनियर
नोट- लॉर्ड लिटन का वर्नाकुलर प्रेस एक्ट 13 मार्च 1878 को लागू हुआ था जिसके तहत भारतीय भाषा में समाचार पत्रों को अंग्रेजों की आलोचना करने पर प्रतिबंध लगा दिया था यह सर्वप्रथम ईश्वर चंद्र विद्यासागर के सोमप्रकाश नामक समाचार पत्र के विरुद्ध लागू हुआ , भारत मिहिर अन्य समाचार पत्र था जिनकी विरुद्द यह लागू हुआ था मोतीलाल घोष द्वारा संपादित अमृत बाजार पत्रिका इससे बचने के लिए रातों-रात अंग्रेजी में तब्दील हो गया था पायनियर एकमात्र ऐसा समाचार पत्र था जिस पर अंग्रेजों की कृपा दृष्टि थी और उन्होंने इस एक्ट का समर्थन किया था

3. निम्नलिखित में से किस वर्ष राजद्रोह से संबंधित घृणित धारा 124-ए को एक्ट XXVII के माध्यम से भारतीय दंड संहिता में शामिल किया गया
उतर- 1870
नोट- वहाबी आंदोलन के समय राजद्रोही लेखों से निपटने के लिए यह धारा जोड़ी गई थी

4. हंटर शिक्षा आयोग का गठन किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था
उतर- लार्ड रिपन
नोट- हन्टर शिक्षा आयोग की स्थापना ब्रिटिश शासनकाल में लॉर्ड रिपन (1880-1884 ई.) द्वारा 1882 ई. में की गई थी। चार्ल्स वुड के घोषणा पत्र द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए सरकार ने विलियम विलसन हन्टर की अध्यक्षता में इस आयोग की नियुक्ति की थी। इस आयोग में आठ भारतीय सदस्य भी थे। 'हन्टर शिक्षा आयोग' को प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा तक ही सीमित कर दिया गया था

5. "भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा" कहा जाता है
उतर- वुड डिस्पैच एक्ट
नुट- भारतीय शिक्षा पर 1854 को वुड के घोषणा पत्र ( डिस्पैच ) बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल के प्रधान चार्ल्स वुड ने 19 जुलाई , 1854 को एक व्यापक योजना प्रस्तुत की जिसे वुड का डिस्पैच कहा गया ,100 अनुच्छेदों वाले इस प्रस्ताव में शिक्षा का उद्देश्य , माध्यम एवं सुधारों आदि पर विचार किया गया ,इस घोषणा पत्र को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा भी कहा जाता है प्रस्ताव में पाश्चात्य शिक्षा के प्रसार को सरकार ने अपना उद्देश्य बना ,इसमें अंग्रेजी शासन द्वारा भारत के भावी शिक्षा व्यवस्था की वृहद योजना की रूपरेखा तैयार की गई, इसी की सिफारिश पर मुंबई कोलकाता मद्रास में विश्वविद्यालय खोले गए

6.भारतीय पत्रकारिता का राजकुमार किसे कहा गया है ?
उतर- क्रिस्टोदास पाल
नोट- राष्ट्रीय प्रेस स्थापित करने का श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है

7. किसने समाचार-पत्र मे लिखा -''भारत मे कोई भी वस्तु कर से नही बची है, यहा तक कि पेड़ो के पत्तों पर भी कर लगा दिये गये है??
उतर- बाल गंगाधर तिलक
नोट- बाल गंगाधर तिलक ने अंग्रेजी भाषा में मराठा तथा मराठी भाषा में केसरी समाचार पत्र निकाला था

8. हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था
उतर- उदन्त मार्तण्ड
नोट- उदन्त मार्तण्ड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था ,इसका प्रकाशन तीस मई 1826 ई. में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था कलकत्ता के कोलू टोला नामक मोहल्ले की 37 नंबर आमड़तल्ला गली से जुगलकिशोर शुक्ल ने ने इसे शुरू किया था

9. अल हिलाल समाचार पत्र का संपादन किसने किया था
नोट- अबुल कलाम आजाद
नोट- 1912 में इनके द्वारा अलहिलाल नामक समाचार पत्र का संपादन किया गया वहीं इनकी प्रसिद्ध कृति का नाम गुब्बार ए खातिर है इनकी प्रारंभिक शिक्षा मित्र की राजधानी काहिरा के अजहर विश्वविद्यालय में हुई थी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ही इनको बांकुडा जेल में रखा गया था इंडिया विंस फ्रीडम नामक पुस्तक में इन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रत्यक्ष रूप से वर्णन किया है

10.मिरातुल अखबार किसका था
उतर- राजाराममोहन राय
नोट- जान एडम्स ने प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया था इसके कारण राजा राममोहन राय को मिरातुल अखबार को बंद करना पडा़