Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : UGC NET हिंदी साहित्य 1. खड़ी बोली कहाँ ब | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : UGC NET हिंदी साहित्य

1. खड़ी बोली कहाँ बोली जाती है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) झांसी

(B) कानपुर

(C) मेरठ

(D) अलीगढ़

2. नागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) खरोष्ठी

(B) ब्राह्मी

(C) नागलिपि

(D) हिब्रू

3. ‘प’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है: (दिसम्बर, 2006, II)

(A) दन्त्य

(B) ओष्ठय

(C) मूर्थन्य

(D) कंठ्य

4. निम्नलिखित बोलियों में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती? (जून, 2007, II)

(A) अवधी

(B) ब्रज

(C) मैथिली

(D) खड़ी बोली

5. ‘पुरानी हिंदी’ नामकरण किसने किया? (जून, 2007, II)

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) इंशा अल्ला खाँ

(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

6. ‘छ’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है: (जून, 2007, II)

(A) दन्त्य

(B) ओष्ठ्य

(C) तालव्य

(D) वर्त्स्य

7. इनमें से कौन सी राजस्थानी की बोली नहीं है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) मारवाड़ी

(B) बुंदेली

(C) मेवाती

(D) मालवी

8. इनमें से कौन पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है? (जून, 2008, II)

(A) कौरवी

(B) बुंदेली

(C) मारवाड़ी

(D) कन्नौजी

9. हिंदी भाषा का संबंध किससे है? (दिसम्बर, 2008, II)

(A) शौरसेनी अपभ्रंश

(B) अपभ्रंश

(C) पश्चिमी प्राकृत

(D) प्राकृत

10. ‘हिन्दुस्तानी’ भाषा का रुप क्या है: (जून, 2009, II)

(A) संस्कृतनिष्ठ

(B) हिंदी उर्दू मिश्रित

(C) दक्खिनी हिंदी

(D) ब्रज अवधी का मिश्रित रुप
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर ➜
1.C/ 2.B/ 3.B/ 4.C/ 5.D
6.C/ 7.B/ 8.C/ 9.B/ 10.B
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●