Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 155
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'संदेसनि मधुवन-कूप भरे' में कौन-सा अलंकार है?

रूपक
वक्रोक्ति
अन्योक्ति
अतिशयोक्ति

2. 'कलेजा होना' इस मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

द्रवित होना
विवश होना
विकल होना
हिम्मत होना

3. जिस छन्द के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती हैं, वह छन्द कहलाता है-

रोला
चौपाई
कुण्डलिया
दोहा

4. ‘मुख्य’ का विलोम क्या होगा?

गौण
विमुख
प्रतिमुख
सामान्य

5. 'नाश कर देना' के लिए सही मुहावरा क्या है?

पानी में आग लगा देना
पानी फेर देना
पानी-पानी होना
पानी भरना
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D D D A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।