Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : UGC NET हिंदी साहित्य 1. मैथिली का विकास | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : UGC NET हिंदी साहित्य

1. मैथिली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) शौरसेनी अपभ्रंश
(B) मागधी अपभ्रंश
(C) अर्धमागधी अपभ्रंश
(D) महाराष्ट्री अपभ्रंश

2. कौन सी बोली पश्चिमी हिंदी की नहीं है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) ब्रज
(B) खड़ी बोली
(C) बुंदेली
(D) बघेली

3. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पूर्वी हिंदी की नहीं है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) अवधी
(B) बघेली
(C) छत्तीसगढ़ी
(D) मालवी

4. ब्रजबुलि का प्रयोग कहाँ होता है? (दिसम्बर, 2004, II)

(A) बिहार
(B) ब्रजक्षेत्र
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल

5. निम्नलिखित में से कौन पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है? (जून, 2005, II)

(A) बुंदेली
(B) ब्रज
(C) कन्नौजी
(D) बघेली

6. निम्नलिखित में से कौन-सी सघोष महाप्राण ध्वनि है? (जून, 2005, II)

(A) ख
(B) घ
(C) ज
(D) ठ

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पश्च स्वर है? (जून, 2005, II)

(A) आ
(B) इ
(C) ई
(D) अ

8. अपभ्रंश शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) भरत
(B) पतंजलि
(C) राजशेखर
(D) भामह

9. मुंडा भाषा परिवार का क्षेत्र कौन-सा है? (दिसम्बर, 2005, II)

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) छोटा नागपुर

10. खडी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस पुस्तक में हुआ? (जून, 2006, II)

(A) भक्ति सागर
(B) सुखसागर
(C) काव्य सागर
(D) प्रेम सागर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर ➜
1.B/ 2.D/ 3.D/ 4.D/ 5.D
6.B/ 7.A/ 8.B/ 9.D/ 10.D
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●