Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 154
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1.
कबिरा सोई पीर है, जे जाने पर पीर।
जे पर पीर न जानई, सो काफ़िर बेपीर।

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

यमक
रूपक
पुनरुक्ति
श्लेष

2. मुहावरा 'उन्नीस-बीस होना' का क्या अर्थ है?

बहुत कम अंतर होना
बहुत अंतर होना
हिसाब जोड़ना
भाग जाना

3.
निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय कौ शूल॥

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छन्द है?

सोरठा
दोहा
रोला
हरिगीतिका

4. ‘नीरस’ का विलोम शब्द क्या होगा?

रसीला
सरस
विरस
अरस

5. निम्न में अपादान कारक की विभक्ति क्या है?

ने
को
के लिए
से
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A A B B D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।