Get Mystery Box with random crypto!

Weekly revision current affairs Important one liner वह टीम | SUCCEEDSUCCESS UPSC IAS PCS RO/ARO upsssc ( NCERT book and notes hindi and english medium )

Weekly revision current affairs

Important one liner

वह टीम जिसने इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप पांचवी बार जीत लिया है- भारत

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'एक देश एक राशन कार्ड' (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है- छत्तीसगढ़

भारत के निर्यात आयात बैंक (EXIM) और श्रीलंका सरकार ने जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर

अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity) जिस दिन मनाया जाता है- 4 फरवरी

एक हजार वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली टीम जो बन गयी है- भारत

भारत रत्न से सम्मानित जिस प्रसिद्ध गायक का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- लता मंगेशकर

जिस देश के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने इस्तीफा दे दिया- पेरू

इंडिगो एयरलाइन का नया प्रबंध निदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- राहुल भाटिया

केंद्र द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत हाल ही में जिस वरिष्ठ नौकरशाह को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है- संजय मल्होत्रा

जिस राज्य सरकार ने हाल ही में गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 (Prevention of Unlawful Conversions Bill 2022) के मसौदे को मंजूरी दे दी है- हरियाणा

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने Repo rate को जितने प्रतिशत पर बरकरार रखा- चार प्रतिशत

हाल ही में जिस देश ने चीन के उस बयान को खारिज़ कर दिया जिसमें फ़ॉकलैंड द्वीप समूह पर अर्जेंटीना के दावे के समर्थन की पुष्टि की गई थी- ब्रिटेन

राजस्थान के कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर स्थित करने हेतु जितने हजार किलो का सबसे बड़ा घंटा बनाया जा रहा है -82 हजार किलो

आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने टीम का नाम यह रखने की घोषणा की है- गुजरात टाइटंस

समुद्रतल से 10044 फुट की ऊंचाई से गुजरने वाली जिस टनल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है- अटल टनल रोहतांग

विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार प्रदीप शाह को जिसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- फाइजर इंडिया

विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) जिस दिन मनाया जाता है- 11 फरवरी

हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्री को 18वें माधवराय लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- नितिन गडकरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-रूपी वाउचर के सीमा 10 हजार से बढ़ाकर जितनी कर दी है- 1 लाख रूपए

वह राज्य सरकार जिसने प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी छात्रों के लिए ‘परय शिक्षालय’ नाम से ओपन रूम क्लासरूम लॉन्च करने की घोषणा की है- पश्चिम बंगाल सरकार

प्रसिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली’ जिस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं- भारतीय जनता पार्टी

केंद्र सरकार ने हाल ही में विदेशों से जिस चीज के आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- विदेशी ड्रोन

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के जिस बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- वसीम जाफर

टॉमटॉम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक इंडेक्स 2021 में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- इस्तांबुल (तुर्की)

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में जिसे नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है- सूबेदार संजय कुमार

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- गौतम अडानी

हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने जिस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है- मलयालम

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में जिस नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है- परम प्रवेग

जो केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो क्लीयरेंस) सिस्टम लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है- जम्मू–कश्मीर

अमेरिका के प्रभावशाली सांसद पीट सेशंस ने भारतीय मूल के जिस अमेरिकी को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है- हिमांशु बी पटेल

राष्ट्रपति जो बाइडेन के जिस शीर्ष विज्ञान सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- एरिक लैंडर

मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर यह करने की घोषणा की है- नर्मदापुरम

न्याय मित्र (Amicus Curiae) द्वारा संकलित आँकड़ों के मुताबिक, 01 दिसंबर 2021 तक देश भर की विभिन्न अदालतों में विधायकों से जुड़े कुल जितने आपराधिक मामले लंबित थे- 4,984

हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘चौरी-चौरा’ घटना के जितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी- सौ वर्ष