Get Mystery Box with random crypto!

SUCCEEDSUCCESS UPSC IAS PCS RO/ARO upsssc ( NCERT book and notes hindi and english medium )

टेलीग्राम चैनल का लोगो succeedsuccessias — SUCCEEDSUCCESS UPSC IAS PCS RO/ARO upsssc ( NCERT book and notes hindi and english medium ) S
टेलीग्राम चैनल का लोगो succeedsuccessias — SUCCEEDSUCCESS UPSC IAS PCS RO/ARO upsssc ( NCERT book and notes hindi and english medium )
चैनल का पता: @succeedsuccessias
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 808
चैनल से विवरण

📖 20000 PDF अब हिंदी माध्यम वालों के लिए विशेष व्यवस्था
📕NCERT books, NIOS, IGNOU and COACHING notes📕
📖🖊️for IAS and PCS pre mains🖊️📖
हम दे रहे है आईएएस से सम्बंधित सभी किताब और नोट्स अब pdf में।
Contact me 👉 ✉️ @succeedsuccessfounder

Ratings & Reviews

2.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश

2022-06-22 10:17:09

Test series

UP TGT / PGT के लिए

विषय - पोलिटिकल साइंस / नागरिक शास्त्र (Civics)
और भूगोल (Geography)

मात्र 5 रुपये में

पूरे सप्ताह रोजाना फूल टेस्ट होगा।
सप्ताह के 6 दिन टेस्ट और रविवार को रिवीजन टेस्ट होगा।
दोनों विषय का क्रमबद्ध अनुसार टेस्ट होगा
लगभग 2 महीने में दोनों विषय को समाप्त किया जाएगा।

Join करने के लिए सम्पर्क करें-

@succeedsuccessfounder

https://t.me/uptgtpgtexam
274 views07:17
ओपन / कमेंट
2022-03-28 21:17:10 One liner

Daliy current affair

जिस देश की पहली महिला विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है- अमेरिका

•    जिस भारतीय अभिनेता को अबू धाबी के 'यस आइलैंड' (Yas Island) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है- रणवीर सिंह

•    जिसने हाल ही में स्विस ओपन 2022 (Swiss open 2022) के महिला एकल का खिताब जीत लिया है- पीवी सिंधु

•    जिसने 28 मार्च 2022 को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली- प्रमोद सावंत

•    नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में जो राज्य पहले स्थान पर है- गुजरात

•    पर्यावरण मंत्रालय ने प्रत्येक साल 05 अक्टूबर को जिस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है- राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस

•    मारुती सुजुकी इंडिया ने 01 अप्रैल से जिसे कंपनी का नया सीईओ एवं एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है- हिसाशी ताकेची

•    संयुक्त राष्ट्र ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की विकास दर जितने फीसदी रहने का अनुमान लगाया है-4.6 प्रतिशत

•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ शुरू करने की घोषणा की- पंजाब
997 views18:17
ओपन / कमेंट
2022-03-28 13:57:50 DAILY CURRENT AFFAIRS

1.अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक का नाम बताइए, जिसे हाल ही में व्हाइट हाउस का नया कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है?

(A) संजीत मिश्र
(B) आशीष झा
(C) संजय मेहता
(D) सुरेश बेनिक्स
उत्तर: (B) आशीष झा

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक आशीष झा को हाल ही में जेफ़ ज़िन्ट्स की जगह व्हाइट हाउस का नया कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है. वे अमेरिका में एक प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं, और उन्हें उनकी जानकार और शांत सार्वजनिक उपस्थिति के लिए जाना जाता है.


2.बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में फॉर्मूला वन बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2022 का ख़िताब किसने जीता है?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) कार्लोस सैंज जूनियर
(C) चार्ल्स लेक्लर
(D) जेम्स कैमरून

उत्तर: (C) चार्ल्स लेक्लर

बहरीन के पश्चिम में एक मोटर रेसिंग सर्किट, बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में हाल ही में चार्ल्स लेक्लर ने फॉर्मूला वन बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2022 का ख़िताब जीता है जबकि कार्लोस सैंज जूनियर दुसरे स्थान और लुईस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे है.


3.निम्न में से किसने हाल ही में “यूपीआई लाइट – ऑन-डिवाइस वॉलेट” कार्यक्षमता तैयार की है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) निति आयोग
(C) वित मंत्रालय
(D) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

उत्तर: (D) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में छोटी राशि के लेनदेन के लिए यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए “यूपीआई लाइट – ऑन-डिवाइस वॉलेट” कार्यक्षमता तैयार की है. भारत में खुदरा लेनदेन (नकदी सहित) की कुल मात्रा का लगभग 75% लेनदेन मूल्य 100 रुपये से कम है.


4.निम्नं में से किस खिलाडी को 2022 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में पुरुषो के प्रतिष्ठित “स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर” से सम्मानित किया गया है?
(A) अभिनव बिंद्रा
(B) के एल राहुल
(C) नीरज चोपड़ा
(D) रोहित शर्मा

उत्तर: (C) नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को हाल ही में 2022 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में पुरुषो के प्रतिष्ठित “स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर” से सम्मानित किया गया है. जबकि उसी टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू को ‘स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (फीमेल)” से सम्मानित किया गया है.


5.एन बीरेन सिंह ने हाल ही में दुसरे कार्यकाल के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है?
(A) नागालैंड
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) मणिपुर

उत्तर: (D) मणिपुर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एन बीरेन सिंह ने हाल ही में दुसरे 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्होंने एक फुटबॉलर के रूप में अपना करियर शुरू किया, फिर राजनीति में आने से पहले पत्रकारिता की ओर रुख किया. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है.


6.निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “स्मार्टहब व्यापार कार्यक्रम” और “ऑटोफर्स्ट ” एप्प लांच करने की घोषणा की है?
(A) बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(C) केनरा बैंक
(D) एचडीएफसी बैंक

उत्तर: (D) एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में लघु व्यवसाय ऋणों को डिजिटल प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से “स्मार्टहब व्यापार कार्यक्रम” और “ऑटोफर्स्ट ” एप्प लांच करने की घोषणा की है. इस बैंक ने 2.7 मिलियन से अधिक खुदरा विक्रेताओं को जोड़ा है और हर महीने 100 हजार दुकानें खरीद रहा है.


7.यूएन के महासचिव का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में भारतीय अर्थशास्त्री जयती घोष को संयुक्त राष्ट्र के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया है?
(A) एंटोनियो गुटेरेस
(B) बान-की-मून
(C) कोफ़ी अन्न
(D) जोरेगे सम्पियो

उत्तर: (A) एंटोनियो गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में भारतीय विकास अर्थशास्त्री जयती घोष को संयुक्त राष्ट्र के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया है. वे महिलाओं और लड़कियों की केंद्रीयता और युवा लोगों और भावी पीढ़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर अपने सुझाव देंगी.


8.2022 बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट हाल ही में किस देश में आयोजित किया गया?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका

उत्तर: (D) अमेरिका

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हाल ही में 2022 बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट जिसे 2022 इंडियन वेल्स मास्टर्स के नाम से भी जाना जाता है उसे आयोजित किया गया. यह चार ग्रैंड स्लैम के बाहर दो सप्ताह का सबसे बड़ा संयुक्त आयोजन है. इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में पोलैंड की इगा स्विटेक विजेता रही है.
796 views10:57
ओपन / कमेंट
2022-02-17 17:07:53 Today current affairs

•    फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल हेतु चुना गया है- जर्मनी

•    हाल ही में भारत और जिस देश ने घोषणा की है कि वे मार्च 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौता और उसके 12-18 महीने के पश्चात् एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA) करने हेतु तैयार हैं- ऑस्ट्रेलिया

•    विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी जो देश कर रहा है- भारत

•    इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9 प्रतिशत

•    जिस सिंगर-कंपोजर का हाल ही में 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया- बप्पी  लाहिड़ी

•    हरियाणा कैडर के जिस आईपीएस अधिकारी को 15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है- कला रामचंद्रन

•    जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा मेदराम जात्रा त्योहार 2022 एवं जनजातीय संस्कृति उत्सव के लिये जितने करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है-2.26 करोड़ रुपए

•    हाल ही में जिस देश में लस्सा बुखार (Lassa Fever) से पीड़ित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई- ब्रिटेन
1.0K views14:07
ओपन / कमेंट
2022-02-16 06:48:46 Today current affairs



. राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 फरवरी

•    हाल ही में जिस देश ने आधिकारिक तौर पर कोआला को 'लुप्तप्राय (endangered)' प्रजाति के रूप में घोषित किया है- ऑस्ट्रेलिया

•    हाल ही में प्रकाशित एक शोध से पता चला है कि असम का जिस राष्ट्रीय उद्यान जितना कार्बन अवशोषित करता है, उससे कहीं अधिक कार्बन उत्सर्जित कर रहा है- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

•    वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कृषि अवसंरचना विकास उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत करने की घोषणा की- पांच प्रतिशत

•    हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के साथ जितने मीट्रिक टन गेहूँ के वितरण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसे मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में अफगानिस्तान भेजा जाएगा-50,000 मीट्रिक टन

•    रूस और जिस देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है- यूक्रेन

•    हाल ही में जिस देश की प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति की घोषणा की है- अमेरिका

•    हाल ही में क्वाड समूह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जिस देश के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित हुई- जापान
809 views03:48
ओपन / कमेंट
2022-02-16 06:46:28 IMPORTANT NOTES

झारखंड के मुख्यमंत्री- हेमंत सोरेन


झारखंड के राज्यपाल- श्रीमती द्रौपदी मुर्मू


हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आपके दरवाजे पर शिक्षा’ योजना शुरू किया हैं- तमिलनाडु

हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने ज्ञान ऐप ‘कंसल्ट’ लॉन्च किया है- नितिन गडकरी


हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहां मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को शुरू किया हैं- देहरादून
644 views03:46
ओपन / कमेंट
2022-02-15 17:11:26 Today current affairs

•    विश्व रेडियो दिवस (World radio day) जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी

•    विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Women and Girls in Science) जिस दिन मनाया जाता है-11 फरवरी

•    केंद्र सरकार ने जितने करोड़ रुपये की लागत से, 2025-26 तक, अगले पांच वर्षों के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस आधुनिकीकरण कार्यक्रम को जारी रखने की मंजूरी दे दी है-26,275 करोड़ रुपये

•    केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने जितने अन्य ऐप्स पर बैन लगा दिया है-54

•    टाटा संस का चेयरमैन जिसे पांच वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया है- एन चंद्रशेखरन

•    सेल्सफोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स 2022 में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- भारत

•    मद्रास उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- मुनीश्वर नाथ भंडारी

•    एचआईवी वायरस की खोज करने वाले जिस नोबेल विजेता वायरोलॉजिस्ट का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- ल्यूक मोंटेनियर
626 views14:11
ओपन / कमेंट
2022-02-15 17:10:58 आधुनिक भारतीय इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. कौन ‘लोहितवादी’ के उपनाम से प्रसिद्ध हुए? गोपाल हरि देशमुख

2. 1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था?
कुँवर सिंह ने

3. सल्तनत काल में ‘दार-उल-शफा’ क्या होता था?
चिकित्सालय

4. ‘दीवान-ए-अमीर कोही’ नामक विभाग, जो कृषि से सम्बन्धित था, किसने स्थापित किया था?
मुहम्मद बिन तुगलक ने

5. अकबर ने सर्वप्रथम दक्षिण भारत के किस राज्य पर आक्रमण किया था?
अहमदनगर पर

6. पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा कौन था?
बालाजी बाजीराव

7. विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासकों द्वारा करवाई गई थी? 
पालवंश के शासकों द्वारा

8. तमिल में ‘तोलकाप्पियम’ किस विषय से सम्बन्धित पुस्तक है? 
तमिल व्याकरण से

9. सूर्य देवी गायत्री को सम्बोधित गायत्री मंत्र किस ग्रंथ में है? 
ऋग्वेद संहिता में

10. औरंगजेब ने किस सिख गुरु को फाँसी दी? 
गुरु तेगबहादुर को

11. ‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई?
लाहौर अधिवेशन (1929) में

12. किस वायसराय की अंडमान यात्रा के दौरान एक कैदी द्वारा हत्या करा दी गई थी?
लॉर्ड मेयो

13. ‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है?
सर चार्ल्स मेटकाफ तथा लॉर्ड मैकॉले को

14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
रास बिहारी घोष

15. बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशान्ति का जनक किसने कहा था?
वेलेंटाइन चिरोल ने
552 views14:10
ओपन / कमेंट
2022-02-15 17:10:37 खेल और खिलाडियों की संख्या - Number of Players in Game

कबड्डडी (Kabaddi) ➭ 7

कैरम (Carom) ➭ 1 - 2 

क्रिकेट (Cricket) ➭ 11 

खो-खो (Kho-Kho) ➭ 9

जिमनास्टिक (Gymnastics) ➭ 8

टेनिस (Tennis) ➭ 1 - 2 

पोलो (Polo) ➭ 4 

फुटबाल ( Football) ➭ 11 

बेसबॉल (Baseball) ➭ 9

बैडमिंटन (Badminton) ➭ 1 - 2 

बॉस्‍केट बॉल (Basketball) ➭ 5 

रग्‍बी (Rugby Football) ➭ 15 

शतरंज (Chess) ➭ 1

हॉकी (Hockey) ➭ 11
463 views14:10
ओपन / कमेंट
2022-02-14 14:45:13 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में जिसे नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है- सूबेदार संजय कुमार

 

• ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- गौतम अडानी

 

• हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने जिस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है- मलयालम

 

• भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में जिस नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है- परम प्रवेग

 

• जो केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो क्लीयरेंस) सिस्टम लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है- जम्मू–कश्मीर

 

• अमेरिका के प्रभावशाली सांसद पीट सेशंस ने भारतीय मूल के जिस अमेरिकी को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है- हिमांशु बी पटेल

 

• राष्ट्रपति जो बाइडेन के जिस शीर्ष विज्ञान सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- एरिक लैंडर

 

• मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर यह करने की घोषणा की है- नर्मदापुरम
457 views11:45
ओपन / कमेंट