Get Mystery Box with random crypto!

मजे-मजे के चक्कर में जेल चले गए मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजा | RT हिंदी

मजे-मजे के चक्कर में जेल चले गए मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक, जानें पूरा मामला

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को 12 साल की सजा काटने के लिए 23 अगस्त को जेल भेज दिया गया। उनकी अंतिम अपील को मलेशियाई शीर्ष अदालत की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने खारिज कर दिया। उन पर 4.5 अरब डॉलर के सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। उन्होंने इन पैसों से एक Yacht (पानी का जहाज), पिकासो पेंटिंग खरीदी। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने हॉलीवुड मूवी "द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट" में भी निवेश किया था और एक भव्य पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें पेरिस हिल्टन, लिंडसे लोहान और जेमी फॉक्स जैसे हॉलीवुड सितारों ने शिरकत थी।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से