Get Mystery Box with random crypto!

जब वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछा- तुम रो क्यों रह | RT हिंदी

जब वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछा- तुम रो क्यों रहे हो भाई?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने 1986 के एशिया कप के उस फाइनल मैच का जिक्र किया है जिसमें चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। एक टीवी चैनल पर कपिल देव से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'मुझे याद है कि मैं रन आउट हो गया था। तौसीफ अहमद ने एक रन चुराकर स्ट्राइक जावेद मियांदाद को दे दी थी और तब उन्होंने वो छक्का लगाया था। मैं उस वक्त नया-नया टीम में आया था। मेरे साथ जाकिर खान और मोहसिन कमल भी युवा खिलाड़ी थे। वे इस मैच में खेल नहीं रहे थे लेकिन लगातार रो रहे थे।

मैंने उनसे पूछा कि तुम रो क्यों रहे भाई ?' इसपर उन्होंने जवाब दिया कि 'हमें इस मैच को जीतना है'। मैंने कहा,अगर रोने से हम मैच जीतते तो मैं भी तुम्हारे साथ रोता। उम्मीद करो कि जावेद भाई एक दो शॉट जड़ दें।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi