Get Mystery Box with random crypto!

RPSC EXAMS

टेलीग्राम चैनल का लोगो rpscrassireetallexams — RPSC EXAMS R
टेलीग्राम चैनल का लोगो rpscrassireetallexams — RPSC EXAMS
चैनल का पता: @rpscrassireetallexams
श्रेणियाँ: तार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 412
चैनल से विवरण

नवीन मुद्दे राजस्थान , भारत और अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य।
इतिहास - भूगोल - अर्थव्यस्था - राजव्यस्था - दर्शन - भौतिकी - रसायन - मनोविज्ञान ।
सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी के लिए अभी जुड़े।
✍️ सत्यप्रकाश प्रजापति ( @Thesatyap )

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2023-04-11 06:39:42 ज्योतिबाफुले जयंती विशेष

ज्योतिराव गोविंदराव फुले (11 अप्रैल 1827 - 28 नवंबर 1890) एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, जाति-विरोधी समाज सुधारक और महाराष्ट्र के लेखक थे । उनका काम कई क्षेत्रों तक फैला हुआ है, जिसमें अस्पृश्यता और जाति व्यवस्था का उन्मूलन और महिलाओं और उत्पीड़ित जाति के लोगों को शिक्षित करने के उनके प्रयास शामिल हैं। वह और उनकी पत्नी, सावित्रीबाई फुले , भारत में महिला शिक्षा के अग्रदूत थे। फुले ने लड़कियों के लिए अपना पहला स्कूल 1848 में पुणे में तात्यासाहेब भिड़े के निवास या भिड़ेवाड़ा में शुरू किया। उन्होंने, अपने अनुयायियों के साथ निचली जातियों के लोगों के लिए समान अधिकार प्राप्त करने के लिए 1873 में सत्यशोधक समाज (सत्य साधकों का समाज) का गठन किया। सभी धर्मों और जातियों के लोग इस संघ का हिस्सा बन सकते थे जो उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए काम करता था। फुले को महाराष्ट्र में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है। पहली बार उन्हें 1888 में मुंबई में महात्मा नाम से सम्मानित किया गया।
संक्षिप्त परिचय :
अन्य नाम :• ज्योतिबा फुले , महात्मा फुले , अल्मा मेटर

जन्म : 11 अप्रैल 1827 पूना , बॉम्बे प्रेसीडेंसी , ब्रिटिश भारत
(वर्तमान पुणे, महाराष्ट्र , भारत)

मृत्यु : 28 नवंबर 1890 (63 वर्ष की आयु)
पूना , बॉम्बे प्रेसीडेंसी , ब्रिटिश भारत
( महाराष्ट्र , भारत)
• स्कॉटिश मिशन हाईस्कूल, पूना (1842)

उल्लेखनीय कार्य
• ब्राह्मणांचे कसाब (1869)
• शेतकार्यांचा आसुद (1883)
• गुलामगिरी (1873)
• तृतीया रत्न (1855)

Join @RPSCRASSIREETALLEXAMS
1.6K viewsedited  03:39
ओपन / कमेंट
2023-04-11 05:42:40 Please attend and share your reviews.
209 views02:42
ओपन / कमेंट
2023-04-11 05:40:27 Quiz 'भारतीय राजव्यस्था'
10 questions · 5 min
623 views02:40
ओपन / कमेंट
2023-04-10 20:39:16 नमस्कार साथियों,
कल से हम EO or RO के लिए क्विज स्टार्ट कर रहे हैं। जिसमे पुरानी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न होंगे। जो की परीक्षा की दृष्टि से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि इसका लाभ लें और अपने अधिक से अधिक दोस्तो को अपने चैनल से जोड़ें ।
धन्यवाद
221 viewsedited  17:39
ओपन / कमेंट
2023-04-10 11:02:06
_*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, ज्योतिबा फुले जयंती 11 April 2023 का सार्वजनिक अवकाश की घोषणा ।
226 views08:02
ओपन / कमेंट
2023-04-07 18:45:12 RPSC EXAMS pinned « भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद् Previous year questions भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति करने वाला कौन है— राष्ट्रपति योजना अयोग का अध्यक्ष कौन व्यक्ति होता है— प्रधानमंत्री संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन व्यक्ति होता है—…»
15:45
ओपन / कमेंट
2023-04-07 15:19:38 भारत के प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद-3

अनुच्छेद 74: राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद का गठन।

अनुच्छेद  75: राष्ट्रपति के द्वारा प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाएगी और प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करेंगें।

अनुच्छेद 77: भारत सरकार के कार्यों का संचालन।

अनुच्छेद  78: राष्ट्रपति को जानकारी देने आदि के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्य।

अनुच्छेद 88: मंत्रियों के अधिकार है।

𝐉𝐎𝐈𝐍 @RPSCRASSIREETALLEXAMS
308 views12:19
ओपन / कमेंट
2023-04-07 05:49:06 भारत के प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद-2
Previous year questions

कौन प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह

यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के

स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल

स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— आरके षणमुगम शेटी

क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ

भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह

संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75

मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है— केंद्रीय मंत्री

स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर

कौन-सा प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख सकती है— विश्वास प्रस्ताव

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति

भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से

संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास

सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी

लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री

किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा

भारत के किस प्रधानमंत्री को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिल चुका है—मोरारजी देसाई ।

𝐉𝐎𝐈𝐍 @RPSCRASSIREETALLEXAMS
1.2K viewsedited  02:49
ओपन / कमेंट
2023-04-07 05:41:37 भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्
Previous year questions

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति करने वाला कौन है— राष्ट्रपति

योजना अयोग का अध्यक्ष कौन व्यक्ति होता है— प्रधानमंत्री

संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन व्यक्ति होता है— प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री का कार्यकाल है— 5 वर्ष

प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे— मोरारजी देसाई

सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले— जवाहर लाल नेहरू

प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु— 25 वर्ष

संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई— ब्रिटेन

भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है— प्रधानमंत्री में

भारत के पहले प्रधानमंत्री— जवाहर लाल नेहरू

कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन

प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला— इंदिरा गाँधी

जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री— गुजजारी लाल नंदा

संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस व्यक्ति के पास होती है— प्रधानमंत्री के पास

सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री— राजीव गाँधी
लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है— प्रधानमंत्री

कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा

वह प्रधानमंत्री जो एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह

यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता जिसमे निहित होती है वह है— मंत्रिपरिषद में

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किस लिए उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के

किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिन रह सकता है— 6 माह

संविधान के जिस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है वह है— अनुच्छेद-75

मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है— केंद्रीय मंत्री

स्वतंत्र भारत के पहले कानूनी मंत्री का नाम था— डॉ. बी. आर. अंबेडकर

जो प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख सकती है वह है— विश्वास प्रस्ताव

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को शपथ दिलाता है— राष्ट्रपति

भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य लिये जाते हैं— लोकसभा से

स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री— सरदार पटेल

स्वतंत्र भारत के पहले वित्त— डॉ. जॉन मथाई

राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है— हाँ

𝐉𝐎𝐈𝐍 @RPSCRASSIREETALLEXAMS
2.4K viewsedited  02:41
ओपन / कमेंट
2023-04-04 17:18:51 RPSC EXAMS pinned «राजस्थान के प्रमुख खनिज बैराइट्स ➨ अजमेर, भरतपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर सीसा ➨  उदयपुर लौह अयस्क ➨  जयपुर मैगनीज ➨  बाँसवाड़ा, सवाई माधोपुर , अजमेर , उदयपुर पन्ना ➨  उदयपुर, अजमेर जस्ता➨  उदयपुर डोलोमाईट ➨  जयपुर , अलवर ,अजमेर हीरा ➨  चित्तौडगढ…»
14:18
ओपन / कमेंट