Get Mystery Box with random crypto!

RPSC EXAMS

टेलीग्राम चैनल का लोगो rpscrassireetallexams — RPSC EXAMS R
टेलीग्राम चैनल का लोगो rpscrassireetallexams — RPSC EXAMS
चैनल का पता: @rpscrassireetallexams
श्रेणियाँ: तार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 412
चैनल से विवरण

नवीन मुद्दे राजस्थान , भारत और अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य।
इतिहास - भूगोल - अर्थव्यस्था - राजव्यस्था - दर्शन - भौतिकी - रसायन - मनोविज्ञान ।
सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी के लिए अभी जुड़े।
✍️ सत्यप्रकाश प्रजापति ( @Thesatyap )

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2023-04-16 09:26:57 भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण संशोधन -1
Previous year questions

1st संशोधन (1951) — इस संशोधन द्वारा नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया।

2 वां संशोधन (1952) — संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व को निर्धारित किया गया।

7 वां संशोधन (1956) — इस संशोधन द्वारा राज्यों का अ, ब, स और द वर्गों में विभाजन समाप्त कर उन्हें 14 राज्यों और 6 केंद्रशासित क्षेत्रों में विभक्त कर दिया गया।

10 वां संशोधन (1961) — दादरा और नगर हवेली को भारतीय संघ में शामिल कर उन्हें संघीय क्षेत्र की स्थिति प्रदान की गई।

12वां संशोधन (1962) — गोवा, दमन और दीव का भारतीय संघ में एकीकरण किया गया।

13वां संशोधन (1962) — संविधान में एक नया अनुच्छेद 371 (अ) जोड़ा गया, जिसमें नागालैंड के प्रशासन के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए गए। 1दिसंबर, 1963 को नागालैंड को एक राज्य की स्थिति प्रदान कर दी गई।

14वां संशोधन (1963) — पांडिचेरी को संघ राज्य क्षेत्र के रूप में प्रथम अनुसूची में जोड़ा गया तथा इन संघ राज्य क्षेत्रों (हिमाचल प्रदेश, गोवा, दमन और दीव, पांडिचेरी और मणिपुर) में विधानसभाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई।

21वां संशोधन (1967) — आठवीं अनुसूची में ‘सिंधी’ भाषा को जोड़ा गया।

22वां संशोधन (1968) — संसद को मेघालय को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने तथा उसके लिए विधानमंडल और मंत्रिपरिषद का उपबंध करने की शक्ति प्रदान की गई।

24वां संशोधन (1971) — संसद को मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन का अधिकार दिया गया।

27वां संशोधन (1971) — उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के पाँच राज्यों तत्कालीन असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा तथा दो संघीय क्षेत्रों मिजोरम और अरुणालच प्रदेश का गठन किया गया तथा इनमें समन्वय और सहयोग के लिए एक ‘पूर्वोत्तर सीमांत परिषद्’ की स्थापना की गई।

31वां संशोधन (1974) — लोकसभा की अधिकतम सदंस्य संख्या 545 निश्चित की गई। इनमें से 543 निर्वाचित व 2 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होंगे।

36वां संशोधन (1975) — सिक्किम को भारतीय संघ में 22वें राज्य के रूप में प्रवेश दिया गया।

37वां संशोधन (1975) — अरुणाचल प्रदेश में व्यवस्थापिका तथा मंत्रिपरिषद् की स्थापना की गई।

42वां संशोधन (1976) — इसे ‘लघु संविधान’ (Mini Constitution) की संज्ञा प्रदान की गई है।

— इसके द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ और ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए।
— इसके द्वारा अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की व्यवस्था करते हुए नागरिकों के 10 मूल कर्त्तव्य निश्चित किए गए।
— लोकसभा तथा विधानसभाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गई।
— नीति-निर्देशक तत्वों में कुछ नवीन तत्व जोड़े गए।
— इसके द्वारा शिक्षा, नाप-तौल, वन और जंगली जानवर तथा पक्षियों की रक्षा, ये विषय राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में रख दिए गए।
— यह व्यवस्था की गई कि अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है या देश के किसी एक या कुछ भागों के लिए।
— संसद द्वारा किए गए संविधान संशोधन को न्यायालय में चुनौती देने से वर्जित कर दिया गया।

44वां संशोधन (1978) — संपत्ति के मूलाधिकार को समाप्त करके इसे विधिक अधिकार बना दिया गया।

— लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं की अवधि पुनः 5 वर्ष कर दी गई।
— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष्ज्ञ के चुनाव विवादों की सुनवाई का अधिकार पुनः सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय को ही दे दिया गया।
— मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रपति को जो भी परामर्श दिया जाएगा, राष्ट्रपति मंत्रिमंडल को उस पर दोबारा विचार करने लिए कह सकेंगे लेकिन पुनर्विचार के बाद मंत्रिमंडल राष्ट्रपति को जो भी परामर्श देगा, राष्ट्रपति उस परामर्श को अनिवार्यतः स्वीकार करेंगे।
— ‘व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को शासन के द्वारा आपातकाल में भी स्थगित या सीमित नहीं किया जा सकता, आदि।

52वां संशोधन (1985) — इस संशोधन द्वारा संविधान में दसवीं अनुसूची जोड़ी गई। इसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर कानूनी रोक लगाने की चेष्टा की गई है।

55वां संशोधन (1986) — अरुणाचल प्रदेश को भारतीय संघ के अन्तर्गत राज्य की दर्जा प्रदान की गई।

56वां संशोधन (1987) — इसमें गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देने तथा ‘दमन व दीव’ को नया संघीय क्षेत्र बनाने की व्यवस्था है।

61वां संशोधन (1989) — मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।

65वां संशोधन (1990) — अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग’ के गठन की व्यवस्था की गई।

JOIN @RPSCRASSIREETALLEXAMS
517 viewsedited  06:26
ओपन / कमेंट
2023-04-14 07:50:04
भारतीय संविधान निर्माता व महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शतशत नमन।
620 views04:50
ओपन / कमेंट
2023-04-13 12:08:37 हाल ही में खबरों में रहा ‘जूस मिशन’ (Juice Mission) किस अंतरिक्ष एजेंसी से जुड़ा है?

उत्तर – ESA

Jupiter Icy Moons Explorer (Juice) Mission इस साल 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह बृहस्पति और उसके उपग्रहों – कैलिस्टो, गेनीमेड और यूरोपा पर खोज करेगा। यह अंतरिक्ष यान फ्रेंच गुयाना में यूरोप के स्पेसपोर्ट से सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह के लिए लॉन्च किया जाएगा।
168 views09:08
ओपन / कमेंट
2023-04-13 08:48:11 Quiz 'भारतीय राजव्यस्था-3'
10 questions · 1 min
176 views05:48
ओपन / कमेंट
2023-04-12 16:58:39 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

विभिन्न आरक्षित वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी। राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति नि:शुल्क कोचिंग योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े व मेधावी अभ्यर्थियों को मिल रहा है उत्कर्ष के विभिन्न प्रोफेशनल एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑफलाइन बैच में प्रवेश पाकर नि:शुल्क कोचिंग करने का सुनहरा अवसर। इस योजना के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थी प्रोफेशनल कोर्स जैसे नीट, जेईई व क्लैट तथा प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, आरएएस, पुलिस उपनिरीक्षक, रीट, एलडीसी, कॉन्स्टेबल सहित पे मैट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर की सभी भर्ती परीक्षाओं की निः शुल्क ऑफलाइन तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य आवश्यक बिन्दु :

• इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल तक मान्य हैं।
• इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल या ई- मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
• ऑनलाइन आवेदन करते समय पात्र अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने हैं-
1. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण।
2. जाति प्रमाण पत्र।
3. स्वघोषित आय घोषणा पत्र प्रति, अभ्यर्थी की जनाधार व आधार कार्ड प्रति।
4. अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक व ब्रांच का नाम, खाता नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड।
5. कक्षा 10वीं व 12वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत परीक्षावार दस्तावेज आदि।  
तो, बिना देरी किए अपने सपनों को पूरा करने के लिए आज ही मुख्यमंत्री अनुप्रति नि:शुल्क कोचिंग योजना के तहत अपना आवेदन करवाएँ।
Join @RPSCRASSIREETALLEXAMS
1.5K viewsedited  13:58
ओपन / कमेंट
2023-04-12 14:01:46 RPSC EXAMS pinned « Quiz 'भारतीय राजव्यस्था-2' 10 questions · 1 min»
11:01
ओपन / कमेंट
2023-04-12 14:01:35 Aaj ke questions.
197 views11:01
ओपन / कमेंट
2023-04-12 14:01:10 Quiz 'भारतीय राजव्यस्था-2'
10 questions · 1 min
491 views11:01
ओपन / कमेंट
2023-04-11 13:21:33
10 अप्रैल 2023 को, भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने तीन पूर्व राष्ट्रीय दलों- तृणमूल कांग्रेस (TMC), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द कर दिया। इसके बाद, ECI ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को आधिकारिक रूप से एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी।  
@RPSCRASSIREETALLEXAMS
1.2K viewsedited  10:21
ओपन / कमेंट
2023-04-11 06:40:10 RPSC EXAMS pinned « Quiz 'भारतीय राजव्यस्था' 10 questions · 5 min»
03:40
ओपन / कमेंट