Get Mystery Box with random crypto!

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण पर | Gk Study With SK

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स
जारी - शिक्षा मंत्रालय
देशभर में राजस्थान सिरमौर
प्रथम - सीकर
द्वितीय - झुंझुनू
तृतीय - जयपुर

राज्य के विवि - कुलपति
अमरीका सिंह - मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ।
आई वी त्रिवेदी - गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी
( त्रिवेदी को अमरीका सिंह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।)
देव स्वरूप - बी.आर. अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, जयपुर
( देव स्वरूप को हरिदेव जोशी पत्रकारिता,जयपुर के अतिरिक्त प्रभार सौंपा)

ऑपरेशन संबल - जयपुर
जिला कलेक्टर - राजन विशाल द्वारा शुरू किया गया था

रोहिल (खंडेला-सीकर) - यूरेनियम की खान ।
12 मिलियन टन(1.2 करोड़) यूरेनियम अयस्क के भंडार है रोहिल में

जल जीवन मिशन - (केंद्र-राज्य 50:50)
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना -13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई सुविधा ।
बीसलपुर बांध - जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर को पेयजल
यमूना नदी जल समझौता - राजस्थान के भरतपुर, चुरू, झुंझनु,सीकर होंगे लाभांवित।

राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन सूरतगढ़ ही होगा ।

बजट घोषणा - 2021-22
जयपुर में बनाने की घोषणा की गई थी ।
महात्मा गांधी दर्शन म्युजियम ।
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज ।
निदेशक - डॉ बी.एम. शर्मा डायरेक्टर(RPSC पूर्व अध्यक्ष)
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज(बम्बई) एवं महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्कूल ऑफ गवर्नेंस(पुणे) की तर्ज पर इनको विकसित किया गया है।

सीकर जिले के रोयल गांव में यूरेनियम के भंडार

सीकर जिले के खंडे
ला इलाके के रोयल गांव में यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट को यूरेनियम के लिए एलओआई जारी हो गई है। रोयल गांव में 120 टन यूरेनियम के भंडार हैं। खुदाई के लिए सुरंग का काम लगभग पूरा हो गया है। 2024 तक खुदाई शुरू होने की उम्मीद है। देश में अभी तक झारखंड के सिंहभूमि के जादूगोड़ा और आंध्र प्रदेश में यूरेनियम का उत्खनन किया जा रहा है।


राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजस्थान ने जीता गोल्ड!

राष्ट्रीय पुरुष व महिल
ा रोल बॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गोल्ड व महिला वर्ग में ब्रांज मेडल राजस्थान टीम ने इतिहास रच दिया। पुरुष वर्ग में राजस्थान टीम ने फाइनल में महाराष्ट्र को हरा खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में राजस्थान ने महाराष्ट्र को हरा ब्रांज मैडल जीता।

राजस्थान ने राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार प्राप्त किया

केंद्रीय खान मंत्रालय द्वा
रा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित समारोह में राजस्थान ने राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय राजस्थान को प्रोत्साहन स्वरुप 3 करोड़ 80 लाख रुपए की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और ट्राॅफी दी गई। माइंस के क्षेत्र में पहली बार पुरस्कार प्राप्त करना राजस्थान के लिए गौरव की बात है।

महाराणा प्रताप व गुरु वशिष्ठ पुरस्कार राशि अब 5 लाख रुपए

राज्य सरकार ने महाराणा प्र
ताप पुरस्कार और गुरु वशिष्ठ पुरस्कार विजेताओं को 5-5 लाख पुरस्कार राशि से सम्मानित करने की घोषणा की है। पहले यह राशि एक लाख रुपए थी। सीएम अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है।

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई के बीच एमओयू

महात्मा गांधी इंस्टीट्
यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई के बीच एमओयू हुआ है। संस्थान के विशेषाधिकारी सौमित्र नाथ झा ने बताया कि यह एमओयू महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट के आधारभूत विकास और इस संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के लिए किया गया। गौरतलब है कि गांधी के विचारों और दर्शन को जनमानस तक पहुंचाने के उद्धेश्य से महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW