Get Mystery Box with random crypto!

Gk Study With SK

टेलीग्राम चैनल का लोगो rpscexamstudy — Gk Study With SK G
टेलीग्राम चैनल का लोगो rpscexamstudy — Gk Study With SK
चैनल का पता: @rpscexamstudy
श्रेणियाँ: अवर्गीकृत
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 498
चैनल से विवरण

🇮🇳राजस्थान लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ बोर्ड की सभी भर्तियों को समर्पित चैनल 🇮🇳
वन्दे मातरम् जय हिन्द
@Surendra121

Ratings & Reviews

2.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश

2022-07-22 15:52:52 notificationdocview (1).pdf
132 views12:52
ओपन / कमेंट
2022-07-15 18:20:26 राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स
जारी - शिक्षा मंत्रालय
देशभर में राजस्थान सिरमौर
प्रथम - सीकर
द्वितीय - झुंझुनू
तृतीय - जयपुर

राज्य के विवि - कुलपति
अमरीका सिंह - मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ।
आई वी त्रिवेदी - गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी
( त्रिवेदी को अमरीका सिंह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।)
देव स्वरूप - बी.आर. अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, जयपुर
( देव स्वरूप को हरिदेव जोशी पत्रकारिता,जयपुर के अतिरिक्त प्रभार सौंपा)

ऑपरेशन संबल - जयपुर
जिला कलेक्टर - राजन विशाल द्वारा शुरू किया गया था

रोहिल (खंडेला-सीकर) - यूरेनियम की खान ।
12 मिलियन टन(1.2 करोड़) यूरेनियम अयस्क के भंडार है रोहिल में

जल जीवन मिशन - (केंद्र-राज्य 50:50)
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना -13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई सुविधा ।
बीसलपुर बांध - जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर को पेयजल
यमूना नदी जल समझौता - राजस्थान के भरतपुर, चुरू, झुंझनु,सीकर होंगे लाभांवित।

राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन सूरतगढ़ ही होगा ।

बजट घोषणा - 2021-22
जयपुर में बनाने की घोषणा की गई थी ।
महात्मा गांधी दर्शन म्युजियम ।
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज ।
निदेशक - डॉ बी.एम. शर्मा डायरेक्टर(RPSC पूर्व अध्यक्ष)
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज(बम्बई) एवं महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्कूल ऑफ गवर्नेंस(पुणे) की तर्ज पर इनको विकसित किया गया है।

सीकर जिले के रोयल गांव में यूरेनियम के भंडार

सीकर जिले के खंडे
ला इलाके के रोयल गांव में यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट को यूरेनियम के लिए एलओआई जारी हो गई है। रोयल गांव में 120 टन यूरेनियम के भंडार हैं। खुदाई के लिए सुरंग का काम लगभग पूरा हो गया है। 2024 तक खुदाई शुरू होने की उम्मीद है। देश में अभी तक झारखंड के सिंहभूमि के जादूगोड़ा और आंध्र प्रदेश में यूरेनियम का उत्खनन किया जा रहा है।


राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजस्थान ने जीता गोल्ड!

राष्ट्रीय पुरुष व महिल
ा रोल बॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गोल्ड व महिला वर्ग में ब्रांज मेडल राजस्थान टीम ने इतिहास रच दिया। पुरुष वर्ग में राजस्थान टीम ने फाइनल में महाराष्ट्र को हरा खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में राजस्थान ने महाराष्ट्र को हरा ब्रांज मैडल जीता।

राजस्थान ने राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार प्राप्त किया

केंद्रीय खान मंत्रालय द्वा
रा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित समारोह में राजस्थान ने राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय राजस्थान को प्रोत्साहन स्वरुप 3 करोड़ 80 लाख रुपए की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और ट्राॅफी दी गई। माइंस के क्षेत्र में पहली बार पुरस्कार प्राप्त करना राजस्थान के लिए गौरव की बात है।

महाराणा प्रताप व गुरु वशिष्ठ पुरस्कार राशि अब 5 लाख रुपए

राज्य सरकार ने महाराणा प्र
ताप पुरस्कार और गुरु वशिष्ठ पुरस्कार विजेताओं को 5-5 लाख पुरस्कार राशि से सम्मानित करने की घोषणा की है। पहले यह राशि एक लाख रुपए थी। सीएम अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है।

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई के बीच एमओयू

महात्मा गांधी इंस्टीट्
यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई के बीच एमओयू हुआ है। संस्थान के विशेषाधिकारी सौमित्र नाथ झा ने बताया कि यह एमओयू महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट के आधारभूत विकास और इस संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के लिए किया गया। गौरतलब है कि गांधी के विचारों और दर्शन को जनमानस तक पहुंचाने के उद्धेश्य से महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
219 views15:20
ओपन / कमेंट
2022-07-15 18:20:09 डिप्रेशन की मानसिक समस्या से छुटकारा पाने की अनमोल शिक्षाएं

खुद को सदा व्यस्त रखे

_खुद को हलके फुल्के कार्यो में बिजी कर दे जिससे आपका मनोरंजन हो और आपको ख़ुशी मिले।

_जैसे की कोई स्पोर्ट गेम ,अपनी रूचि के अनुसार धार्मिक ,सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले।

अपना लक्ष्य निर्धारित करे।_

_डिप्रेशन का एक कारण सही वक्त पर लक्ष्य पुरे न होना भी होता है। इससे बचने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करे, बड़े बड़े कार्यो को छोटे छोटे हिस्से में बांटे , कुछ काम की प्राथमिकता निर्धारित करे और ऐसा काम करे जिसकी आपमे पूरी क्षमता हो।

सामाजिक रूप से सक्रिय हो।

आपके करीबी लोगो के साथ समय बिताये। _किसी भरोसेमंद दोस्त या रिश्तेदार को अपनी गुप्त बातें बताये।_

_अपने आप को सबसे अलग करने की कोशिश न करे और दुसरो को अपनी हेल्प करने दे।_

राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने से सकारात्मक विचारों को बल मिलता है। पॉवर फूल मेडिटेशन से मन शांत रहता है और मेन्टल स्टेट मेन्टेन रहती है।_

_हो सके तो थोड़ी देर खुली हवा में टहले । प्रकृति का प्रभाव हमारे मन और तन दोनों पर पड़ता हैं।_

_ऎसे समय में घर वालो को पूरा सहयोग देना चाहिए। सपोर्ट ,लव और केअर करे।_

सकाश के द्वारा ,पॉजिटिव विचार_

हम पॉवरफुल मेडिटेशन और स्ट्रांग विल पॉवर से इस समस्या का समाधान कर सकते है।

_डिप्रेशन हमारी खुद की क्रिएशन जिस दिन हम ये ध्यान देने लगेंगे की मुझे इसे खुद से दूर करना है |

_मुझे बहुत एक्टिव बनना है , मुझमे कोई कमी नहीं है, मैं बहुत परफेक्ट हूँ, मेरे अंदर ऐसी कोई कमी नहीं है। में हर जगह स्टैंड कर सकता हूँ।

_तब इस तरह की पॉजिटिव थॉट से हम अपने डिप्रेशन को ख़त्म कर सकते हैं। क्यों , क्योंकि ये नेगेटिव चीज़े जो व्यक्ति सोच रहा होता है हालांकि होता ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसी ऐसी बातों को सोच रहा होता है जिसका दूर दूर तक कोई कनेक्शन नहीं होता ।_

_हमें ऐसा लगता है की जैसा हम सोच रहे होते हैं वैसा होने वाला है तो बिलकुल वैसा होता है। क्योंकि जब बहुत बुरा सोचते हैं तो हमारे साथ बुरा होता है क्योंकि जो हम सोचते वही वापिस होता हैं । _

_व्यक्ति पहले से ही अनुमान कर लेता है की ऐसा होने वाला है और होंगे भी तो कैसे किस मार्ग में तो वो हमेशा नेगेटिव में ही लेता है। वो अगर सोचता भी है पहले से किसी चीज़ को सोचता भी तो नेगेटिव ही सोचता है। और फिर वो REALITY में कन्वर्ट होती हैं तो वो डिप्रेशन में चला जाता है और कहता मुझे पता था ये चीज़े ऐसे ही होने वाली थी।

सबसे पहले तो उसे खुद से प्यार करना होगा। खुद पर विश्वास करना होगा की उसके अंदर ऐसी एनर्जी है ऐसी शक्ति है जिसके द्वारा वो हर तरह की परेशानी से मुक्त हो सकता है!

_घर में भी अगर इस तरह का नेगेटिव वातावरण है तब जो डिप्रेशन से जुड़ा व्यक्ति है डिप्रेशन से कभी मुक्त नहीं हो सकता।

_क्योंकि लोग कहते है जो इंसान परेशान होता है वो इंसान कोई ऐसे हैप्पीएस्ट पर्सन से मिले जो बहुत ज्यादा खुशमिजाज़ हो, बहुत ज्यादा जॉय नेचर का हो, बहुत ज्यादा खुशदिल हो, जिसको हँसने की हमेशा आदत हो, हमेशा मुस्कुराता हो। तो हो सकता है की व्यक्ति अगर 5 मिनिट भी उस व्यक्ति के संपर्क में आए तो 24 घंटे में 5 मिनिट वो उस व्यक्ति के साथ हँसेगा ज़रूर।

क्यों क्योंकि डिप्रेशन वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आता है जो बहुत पॉजिटिव है ,उसको उसकी वाइब्रेशन मिलती है 5 मिनिट खुश होता है और उसको अच्छा फील होता है। क्योंकि पॉजिटिव एनर्जी की यही ख़ास बात है।
152 views15:20
ओपन / कमेंट
2022-07-13 07:59:54 Current GK April-May (Vinod Swami).pdf
128 views04:59
ओपन / कमेंट
2022-07-13 07:54:30 राजस्थान करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

उत्सव पोर्टल पर राजस्थान चौथे स्थान पर

कोरोना पाबंदियों के बीच 2021 में पर्यटन मंत्रालय ने उत्सव पोर्टल शुरू किया था। इसका मकसद प्रमुख मंदिरों में होने वाली पूजा-अर्चना, आरती का लाइव प्रसारण करना था, ताकि लोग घर बैठे दर्शन कर सकें। देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इसमें हिस्सा लिया। प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र को पहला स्थान मिला है। मध्य प्रदेश दूसरे तो राजस्थान चौथे स्थान पर रहा।

सरकारी निर्माण कार्यों में 25% एमसेंड का होगा उपयोग

राज्य सरकार सरकारी निर्माण कार्यों में उपयोग में आने वाली कुल बजरी की मात्रा में 25 प्रतिशत की कमी करने पर विचार कर रही है। इसकी जगह एमसेंड को प्राथमिकता देने पर जोर दिया जाएगा। एमसेंड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में एम सेंड नीति लागू की है। इस नीति में सरकारी निर्माण कार्यों मेें बजरी के विकल्प के रूप में कम से कम 25 प्रतिशत एमसेंड का उपयोग अनिवार्य है।

शोल्डर सीजन के लिए लेकसिटी एशिया का नंबर वन शहर

माइक्रोसॉफ्ट की एमएसएन साइट पर जारी सूची में उदयपुर को शोल्डर सीजन के लिए एशिया की टॉप सिटी बताया गया है। इसमें एशिया के सात और शहर भी शामिल हैं, जिनमें से एक राजधानी जयपुर भी है। सूची में जहां उदयपुर शीर्ष पर है, वहीं जयपुर का नंबर चौथा है। भारत से तीसरे शहर के रूप में केरल का कोच्चि भी इस सूची में छठे स्थान पर है।
नोट: लेकसिटी उदयपुर को दुनिया के खूबसूरत शहरों में शामिल किया जा चुका है। यह बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है तो हाल ही ट्रेवलर्स ने इसे सबसे सेफ सिटी भी माना है

राजस्थान में हर प्रमाण पत्र की पीडीएफ वॉट्सएप पर मिलेगी

प्रदेश में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सर्टिफिकेट के लिए आवेदन के बाद लाेगाें काे ई-मित्र या विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सर्टिफिकेट अप्रूव्ड हाेते ही संबंधित व्यक्ति के जनाधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वाॅट्सएप के जरिए पहुंच जाएगा। सूचना-प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने इसके लिए ई-मित्र काे वाॅट्सएप से जाेड़ दिया है। पहली बार में डीओआईटी ने एक साथ 5 हजार लाेगाें काे वॉट्सएप पर सर्टिफिकेट भेजे हैं।

दौसा की दिव्यांग सुनीता को नेशनल एमएसएमई अवाॅर्ड

केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने मैन्युफैक्यरिंग दिव्यांग कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार दौसा की दिव्यांग सुनीता गुप्ता को प्रदान किया है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड व 3 लाख की राशि प्रदान कर राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पीएम ने सुनीता को बधाई दी। सुनीता आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मैन्युफैक्यचरिंग करती हैं।


अक्षय ऊर्जा क्षमता - देशभर में पहला स्थान
सौर ऊर्जा क्षमता - देशभर में पहला स्थान
(सौर क्षमता = 10GW से भी ज्यादा)

राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस

उत्कृष्ट उद्यमियों, बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस राज्य स्तरीय समारोह के रूप में 17 सितम्बर मनाया जाता है।

राजस्थान स्कूली शिक्षा के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) में लेवल- 3 कैटेगरी में

शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की स्कूली शिक्षा का परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) जारी किया है। उच्च मानकों वाले इस इंडेक्स में लगातार तीसरे साल लेवल-1 में एक भी राज्य जगह हासिल नहीं कर पाया। पहली बार पंजाब सहित पांच राज्य लेवल-2 तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं। राजस्थान व हरियाणा सहित सात राज्य लेवल- 3 की कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। दो कैटेगरी में करीब 70 इंडिकेटर्स के आधार पर यह इंडेक्स तैयार किया गया है। इन 70 इंडिकेटर्स को कुल 1000 अंंकों में विभाजीत करके राज्यों के लेवल तय किए गए हैं। पिछले साल की तुलना में पंजाब व तमिलनाडू ने अपने स्तर को काफी सुधारा है। पंजाब के अलावा अंडमान व निकोबार आइलैंड, चंडीगढ़, केरल और तमिलनाडू ने लेवल-2 (ग्रेड-1++) हासिल की !

राजस्थान का देश मे विद्युत उत्पादन में स्थान
पवन ऊर्जा - पांचवा स्थान
सौर ऊर्जा में प्रथम
अक्षय ऊर्जा में भी प्रथम

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

टाइगर "शिवाजी" - ग्वालियर से लाया गया है ।
चीनू - राज्य का एकमात्र सफेद टाइगर
इसे उड़ीसा से लाया गया था ।
112 views04:54
ओपन / कमेंट
2022-07-13 07:49:07
SursaJangid
85 views04:49
ओपन / कमेंट
2022-07-13 07:45:08 मिशन कोटड़ा क्या है?

उदयपुर के गुजरात से सटे ग्रामीण क्षेत्रों से मानव तस्करी, बालिकाओं के गायब होने और नाता प्रथा से अनाथ होते बच्चों की दुर्दशा की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थीं।

उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने ब्लॉक कोटड़ा से मिशन कोटड़ा की शुरुआत की। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में नाता प्रथा का प्रचलन आज भी है।

ऐसे में पति की मौत पर पत्नी नाता चली जाने पर बच्चे अनाथ हो जाते हैं।

कलेक्टर ने अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़कर उनके भविष्य को बदल दिया।

कोटड़ा के साथ अब पलासिया, लसाड़िया और झाड़ोल को भी मिशन के रूप में लिया है।

सभी डिपार्टमेंट की योजनाओं, जो बच्चों के भविष्य को एक दिशा दे सकें, को लागू करा दिया है।

https://t.me/RPSCExamStudy
88 views04:45
ओपन / कमेंट
2022-07-13 07:44:18 अर्थव्यवस्था- एक दृष्टि में -1

भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है? -मिश्रित

मिश्रित अर्थव्यवस्था किसका उल्लेख करती है?-सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों का सहअस्तित्व

भारत की कुल श्रम शक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?-52%

छिपी हुई या अदृश्य बेरोजगारी क्या है?-सीमान्त भौतिक उत्पादकता शून्य होती है

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है? -हैदराबाद

संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है -अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

वैश्वीकरण (globalisation) का अर्थ है-वित्तीय बाजार का एकीकरण

अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य था -गरीबों में सबसे अधिक गरीब की मदद करना

गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है -जम्मू-कश्मीर में

किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण 'भारत का इथोपिया' कहा-मध्य प्रदेश को

वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है? -I.B.R.D.

मानव विकास सूचकांक (HDI)किस अर्थशास्त्री की देन है? -महबूब-उल-हक

मानव विकास सूचकांक में सम्मिलित होता है-US डॉलर में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय

UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया -मध्यम मानव विकास श्रेणी

शैक्षिक विकास सूचकांक (फरवरी 2011) के अनुसार भारत के चार उच्चतम स्थान वाले राज्य हैं। -केरल, तमिलनाडु, पजाब, महाराष्ट्र

बन्द अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते है? -आयात-निर्यात बंद

भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यत: दिखायी देती है -कृषि क्षेत्र में

भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है? -ओडिशा

भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर

कौन-सा असमानता घटाने का उपाय नहीं है?-अर्थव्यवस्था का उदारीकरण

वह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाये -एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है -आय में असमानता

कौन-सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है? -सामाजिक असमानता

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है?-डॉ. मनमोहन सिंह

मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था?-UNDP

तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत कितना आकलित किया गया है? -37.2%

किस अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया गया है? -उद्यमों का स्वामित्व
79 views04:44
ओपन / कमेंट
2022-07-13 07:42:47
81 views04:42
ओपन / कमेंट
2022-07-13 07:42:17
89 views04:42
ओपन / कमेंट