Get Mystery Box with random crypto!

राजस्थान करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण उत्सव पोर्टल पर राजस | Gk Study With SK

राजस्थान करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

उत्सव पोर्टल पर राजस्थान चौथे स्थान पर

कोरोना पाबंदियों के बीच 2021 में पर्यटन मंत्रालय ने उत्सव पोर्टल शुरू किया था। इसका मकसद प्रमुख मंदिरों में होने वाली पूजा-अर्चना, आरती का लाइव प्रसारण करना था, ताकि लोग घर बैठे दर्शन कर सकें। देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इसमें हिस्सा लिया। प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र को पहला स्थान मिला है। मध्य प्रदेश दूसरे तो राजस्थान चौथे स्थान पर रहा।

सरकारी निर्माण कार्यों में 25% एमसेंड का होगा उपयोग

राज्य सरकार सरकारी निर्माण कार्यों में उपयोग में आने वाली कुल बजरी की मात्रा में 25 प्रतिशत की कमी करने पर विचार कर रही है। इसकी जगह एमसेंड को प्राथमिकता देने पर जोर दिया जाएगा। एमसेंड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में एम सेंड नीति लागू की है। इस नीति में सरकारी निर्माण कार्यों मेें बजरी के विकल्प के रूप में कम से कम 25 प्रतिशत एमसेंड का उपयोग अनिवार्य है।

शोल्डर सीजन के लिए लेकसिटी एशिया का नंबर वन शहर

माइक्रोसॉफ्ट की एमएसएन साइट पर जारी सूची में उदयपुर को शोल्डर सीजन के लिए एशिया की टॉप सिटी बताया गया है। इसमें एशिया के सात और शहर भी शामिल हैं, जिनमें से एक राजधानी जयपुर भी है। सूची में जहां उदयपुर शीर्ष पर है, वहीं जयपुर का नंबर चौथा है। भारत से तीसरे शहर के रूप में केरल का कोच्चि भी इस सूची में छठे स्थान पर है।
नोट: लेकसिटी उदयपुर को दुनिया के खूबसूरत शहरों में शामिल किया जा चुका है। यह बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है तो हाल ही ट्रेवलर्स ने इसे सबसे सेफ सिटी भी माना है

राजस्थान में हर प्रमाण पत्र की पीडीएफ वॉट्सएप पर मिलेगी

प्रदेश में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सर्टिफिकेट के लिए आवेदन के बाद लाेगाें काे ई-मित्र या विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सर्टिफिकेट अप्रूव्ड हाेते ही संबंधित व्यक्ति के जनाधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वाॅट्सएप के जरिए पहुंच जाएगा। सूचना-प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने इसके लिए ई-मित्र काे वाॅट्सएप से जाेड़ दिया है। पहली बार में डीओआईटी ने एक साथ 5 हजार लाेगाें काे वॉट्सएप पर सर्टिफिकेट भेजे हैं।

दौसा की दिव्यांग सुनीता को नेशनल एमएसएमई अवाॅर्ड

केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने मैन्युफैक्यरिंग दिव्यांग कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार दौसा की दिव्यांग सुनीता गुप्ता को प्रदान किया है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड व 3 लाख की राशि प्रदान कर राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पीएम ने सुनीता को बधाई दी। सुनीता आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मैन्युफैक्यचरिंग करती हैं।


अक्षय ऊर्जा क्षमता - देशभर में पहला स्थान
सौर ऊर्जा क्षमता - देशभर में पहला स्थान
(सौर क्षमता = 10GW से भी ज्यादा)

राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस

उत्कृष्ट उद्यमियों, बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस राज्य स्तरीय समारोह के रूप में 17 सितम्बर मनाया जाता है।

राजस्थान स्कूली शिक्षा के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) में लेवल- 3 कैटेगरी में

शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की स्कूली शिक्षा का परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) जारी किया है। उच्च मानकों वाले इस इंडेक्स में लगातार तीसरे साल लेवल-1 में एक भी राज्य जगह हासिल नहीं कर पाया। पहली बार पंजाब सहित पांच राज्य लेवल-2 तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं। राजस्थान व हरियाणा सहित सात राज्य लेवल- 3 की कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। दो कैटेगरी में करीब 70 इंडिकेटर्स के आधार पर यह इंडेक्स तैयार किया गया है। इन 70 इंडिकेटर्स को कुल 1000 अंंकों में विभाजीत करके राज्यों के लेवल तय किए गए हैं। पिछले साल की तुलना में पंजाब व तमिलनाडू ने अपने स्तर को काफी सुधारा है। पंजाब के अलावा अंडमान व निकोबार आइलैंड, चंडीगढ़, केरल और तमिलनाडू ने लेवल-2 (ग्रेड-1++) हासिल की !

राजस्थान का देश मे विद्युत उत्पादन में स्थान
पवन ऊर्जा - पांचवा स्थान
सौर ऊर्जा में प्रथम
अक्षय ऊर्जा में भी प्रथम

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

टाइगर "शिवाजी" - ग्वालियर से लाया गया है ।
चीनू - राज्य का एकमात्र सफेद टाइगर
इसे उड़ीसा से लाया गया था ।