Get Mystery Box with random crypto!

RAS RPSC REET PATWARI

टेलीग्राम चैनल का लोगो ras_rpsc_reet_patwari_exam — RAS RPSC REET PATWARI R
टेलीग्राम चैनल का लोगो ras_rpsc_reet_patwari_exam — RAS RPSC REET PATWARI
चैनल का पता: @ras_rpsc_reet_patwari_exam
श्रेणियाँ: साहित्य , शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 72.03K
चैनल से विवरण

#राजस्थान का सबसे बड़ा चैनल
#RAS
#RPSC
#REET
#Patwari
#पटवारी
#RSMSSB
#Lecturer
#LDC
#Police
#RSSB
#Teacher
#GramSevak
#RAS_Prelims
#RAS_Mains
#1st_Grade
#2nd_Grade
📲 For Promotions ➛ @RASAdminBot

Ratings & Reviews

1.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 309

2021-02-10 16:46:45
REET Complete Test Series with Testbook Pass @299Rs

Total 114+ Updated Tests

61 Chapter Test
20 Sanskrit
24 Previous Year Level 1
19 Previous Year Level 2
Apart from this, you will get 6500+ Mocks & 100+ Courses for 100+ Govt Job Exams (Railways, SSC, Banking, Police, Defence, Teaching, State Exams)

Hurry up!

Buy Now - https://link.testbook.com/bYAgjI7TKdb
4.5K views13:46
ओपन / कमेंट
2021-02-10 16:46:01 भारत ‘2020 लोकतंत्र सूचकांक’ की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर 53वें स्थान पर आ गया है। ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ (ईआईयू) ने कहा कि प्राधिकारियों के ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों से पीछा हटने’’ और नागरिकों की स्वतंत्रता पर ‘‘कार्रवाई’’ के कारण देश 2019 की तुलना में 2020 में दो स्थान फिसल गया। हालांकि भारत इस सूची में अपने अधिकतर पड़ोसी देशों से ऊपर है। भारत को साल 2019 में 6.9 अंक मिले थे, जो घटकर 6.61 अंक रह गए हैं।

India has slipped two places to 53rd in the '2020 Democracy Index' global ranking. The Economist Intelligence Unit (EIU) said the country slipped two places in 2020 compared to 2019 due to authorities' "pursuit of democratic values" and "action" on civil liberties. However, India tops most of its neighbors in this list. India got 6.9 points in the year 2019, which has come down to 6.61 points.
2.7K views13:46
ओपन / कमेंट
2021-02-10 16:46:01 हाल ही में अजय सिंह भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में फिर अध्यक्ष चुने गये। इन्होंने आशीष शेलार को 37-27 मतों के अंतर से शिकस्त दी। चुनाव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में गुरूग्राम के एक होटल में किया गया। चुनाव को पिछले साल सितंबर में कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए दो बार स्थगित कर दिया गया।

Recently, Ajay Singh was re-elected president in the Boxing Federation of India (BFI) elections. He defeated Ashish Shelar by a margin of 37-27 votes. The election was held at a hotel in Gurugram in the presence of an observer of the International Boxing Association (AIBA). The election was to be held in September last year but was postponed twice citing the Covid-19 epidemic.
2.7K views13:46
ओपन / कमेंट
2021-02-09 18:42:53 • रेल मंत्रालय ने हाल ही में जिनके लिए किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है- खिलाड़ियों को मिलने वाली छूट

 

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने जिस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 10 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- हिमाचल प्रदेश

 

• केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में जिस शहर में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल (एआरपीएस) का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में शुभारंभ किया- शिलांग

 

• भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त जिसे नियुक्त किया गया है - एलेक्जेंडर एलिस

 

• जिस राज्य के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बन रहे 600 मेगावाट वाले विश्व के सबसे बड़े तैरते हुए सौर ऊर्जा परियोजना से वर्ष 2022-23 से सौर ऊर्जा मिलने लगेगी- मध्यप्रदेश


• हाल ही में जिस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है- ईरान

 

• हाल ही में जिसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है- मेजर जनरल गौतम चौहान

 

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू के कारण एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए आपदा घोषित कर दिया है- केरल

 

• कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ब्रिटेन के बाद अब जिस देश ने दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है- जर्मनी

 

• कोरोना वायरस संकट के कारण ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का इस माह का जिस देश का दौरा टल गया है- भारत

 

• द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा दान जिस व्यक्ति ने दिया है- जेफ बेजोस

 

• आरबीआई ने हाल ही में जुर्माना वसूली और संग्रह गतिविधियों समेत विभिन्न दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर जिस पर 2.5 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है- बजाज फाइनेंस लिमिटेड
4.5K views15:42
ओपन / कमेंट
2021-02-09 18:42:53 1 January to 15 January Most Important Current Affairs for All Upcoming Exams

Part -1

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच ‘निर्दिष्टर कुशल कामगारों' की सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर की मंजूरी प्रदान कर दी- जापान

 

• जिस राज्य सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ लागू की है- गुजरात

 

• हाल ही में जिस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है- कजाकिस्तान

 

• केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में बर्डफ्लू के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों की निगरानी के लिए जिस शहर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है- नई दिल्ली

 

• किसने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

• भारत और जिस देश ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया- इजराइल

 

• जिसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है- नैंसी पेलोसी

 

• आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- अरूप कुमार गोस्वामी

 

• हाल ही में जिस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है- ईरान

 

• हाल ही में जिसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है- मेजर जनरल गौतम चौहान

 

• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का जितने साल का कार्यकाल 04 जनवरी 2021 से शुरू हो गया- दो साल

 

• हेमा कोहली ने जिस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है- तेलंगाना

 

• प्रवासी भारतीय दिवस जिस दिन मनाया जाता है -9 जनवरी


• जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में देश के पहले फायर पार्क का आनलाइन लोकार्पण किया- उड़ीसा

 

• कोरोना महामारी के बीच दक्षिण कोरिया और जिस देश ने संयुक्त रूप से वायु सेनाभ्यास किया- अमेरिका

 

• ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- एलन मस्क

 

• केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की जितने जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है- आठ

 

• हाल ही में जिस मशहूर फैशन डिजाइनर का तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया- सत्य पॉल

 

• केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 में जीडीपी की विकास दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है -7.7 प्रतिशत

 

• केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी- 28,400 करोड़ रुपये

 

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि वह तमिल भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए एक तमिल अकादमी की स्थापना करेगी- दिल्ली

 

• विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) जिस दिन मनाया जाता है- 4 जनवरी

 

• वियतनाम ने हाल ही में अपनी आकर्षक कीमतों के कारण जिस देश से खाद्यान्न, विशेषकर चावल खरीदना शुरू किया है- भारत


• जिसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 05 जनवरी को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

• जिस राज्य के पौंग बाँध में रहस्यमय परिस्थितियों में 1700 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है- हिमाचल प्रदेश

 

• अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नए अध्यक्ष जो बन गए हैं- डॉ संजय कपूर

 

• वह खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सात हजार रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन गया है- केन विलियमसन

 

• कोरोना के नए वायरस के खतरे को देखते हुए जिस देश में लगभग डेढ़ महीने के सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है- ब्रिटेन

 

• जिस राज्य सरकार ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपए देने की घोषणा की है- राजस्थान

 

• वह देश जिसने हाल ही में पाकिस्तानी महिलाओं के लिए मलाला यूसुफजई अधिनियम पारित किया है- अमेरिका

 

• जिस केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल एग्री इंडिया हैकाथॉन 2020 का उद्घाटन किया है- नरेंद्र सिंह तोमर

 

• वह देश जिसने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है- चीन

 

• जिस राज्य सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश


• हाल ही में जिस देश ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द को बदल दिया है- ऑस्ट्रेलिया

 

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये जितने करोड़ डॉलर का कर्ज देगा- 23.1 करोड़ डॉलर

 

• जिस देश के प्रतिष्ठित गायक गेरी मार्सडन का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- इंग्लैंड

 
4.3K views15:42
ओपन / कमेंट