Get Mystery Box with random crypto!

Namashkar sir mera prashn hain ki kya koi esi apsara sadhna na | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

Namashkar sir mera prashn hain ki kya koi esi apsara sadhna nahi hain jisme apsara ek jivan sathi ke rup me hamare sath rahe aur woh kisiko pata na chalne de ki woh apsara hain aur usme shaktiyan bhi sabhi apsara wali ho?

Kripiya agar hai to us sadhna ke bare main bataein purn mantra aur vidhan sahit . Dhanyawad.

उत्तर -
सर्वप्रथम यहाँ जुड़े सभी साधकों से मेरा अनुरोध है की वह प्रश्नोत्तरी एवं साधना प्रश्नोत्तरी में अंतर समझें प्रत्येक माह एक साधना प्रश्नोत्तरी रहती है जिसमे साधक वह साधनाएं जो सार्वजानिक रूप से दी जा चुकी हैं उन्हें मुझसे प्रश्न के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं दूसरा प्रश्नोत्तरी है जिसमे साधक अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं दोनों के लिए अलग अलग पोस्ट आती हैं इसलिए दोनों को आपस में मिला के खिचड़ी न बनायें यह दोनों अलग इस्लिएय की गयी है जिससे आज से १० वर्ष बाद भी साधक दोनों में अंतर कर सकें और एक साधनाएं साधक एक साथ प्राप्त कर सकें.

कथा अनुसार - घृताची अप्सरा एक ऐसी अद्भुत अप्सरा हैं जो जिनमे जो इच्छाएं अपने प्रकट की है वह सभी उपस्थित हैं यह अप्सरा सिद्ध होने के बाद मनुष्य रूप में आपके साथ रह सकती है और एक स्त्री अथवा पत्नी के सामान आपके साथ जीवन यापन करेंगी जिसमे इनमे अप्सरा की समस्त शक्तियां निहित हैं. घृताची ने पूव भी अनेक संतान को जन्म दिया है इसलिए इससे आप संतान प्राप्ति भी कर सकते हैं और इस अप्सरा की सुन्दरता के विषय मेंअनेक कथाओं में बताया गया है की इन्हें देखने मात्र से भी पुरुषों का वीर्य स्खलित हो जाता था इससे अधिक लिखना मर्यादा के खिलाफ होगा इसलिए यह स्खलन किसका हुआ यह आप पौराणिक कथा में पढ़ सकते हैं.

* यह अप्सरा सौन्दर्य की देवी के सामान है जिसका स्पर्श मनुष्य के जीवन में नवीन ज्योति उत्पन्न कर सकता है साथ ही यह सम्पुर्ण सत्य का ज्ञान रखने वाली है जिससे इसकी सिद्धि अकरने वाला साधक शत प्रतिशत इसी जीवं में मुक्ति को प्राप्त कर सकता है यदि वह घृताची द्वारा दिए गये ज्ञानपथ पर चले.

* महिलाएं इनकी साधना से सौन्दर्य एवं पुष्ट शरीर की प्राप्ति करती हैं और महिला एवं पुरुष निरोगी जीवन यापन कर सकते हैं

* समस्त रोग नाश की विद्या एवं ऐसी प्राकृतिक विधियाँ जिससे मनुष्य अपने जीवन को प्रकृति के साथ योग स्थापित करके दीर्धायु कर सके

* इस साधना को महिला एवं पुरुष अलग अलग शरीरिक लाभ हेतु कर सकते हैं महिलाएं इन्हें एक मित्र के रूप में एवं पुरुष इन्हें पत्नी के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं (इस साधना को विवाहित पुरुष एवं महिलाएं दोनों कर कर सकते हैं)

* घृताची द्वारा माता महाविद्या मातंगी की साधना में अनंत लाभ एवं असंख्य देवी देवता की सिद्धि प्राप्ति में मदद मिलती है लेकिन माता मातंगी की सिद्धि यह अप्सरा अपने साधक को अवश्य करवा सकती है.

* घृताची अपने साधक को सुख, ऐश्वर्य, सत्ता (सट्टा नही), शाशन प्रशाशन, राजनीति एवं सामाजिक स्तर पर लाभ प्रदान करती है.

* अनेक महाऋषियों द्वारा रचित गुप्त विद्याएँ अथवा ज्ञान अपने साधक को प्रदान करती है जिसमे विशेष रूप से बिना गर्भ प्रकृति में वीर्य की सुरक्षा एवं उससे मनुष्य में परिवर्तन का ज्ञान सम्मिलित है - इससे अधिक विस्तार से मैं इस विषय में शब्दों का चयन नही कर सकता हूँ

* घृताची वाम एवं सात्विक दोनों प्रकार से कुण्डलिनी जागरण के सत्य का दर्शन आपके साधक को कराती है

* यह अपने साधक को सूर्य के सामान कीर्ति एवं प्रकाशवान बनाती है

इसके अनेक लाभ हो सकते हैं उनमे से कुछ मुख्य मैंने सार्वजानिक किये हैं.


यह अप्सरा की पूर्ण साधना विधि जिसमे किसी सामग्री दीक्षा आदि की आवश्यकता नही है वह सितम्बर माह २०२२ के पेड ग्रुप में प्रदान की जाएगी इच्छुक साधक ग्रुप से जुड़ सकते हैं अन्य साधना जो सितम्बर माह में प्रदान की जाएगी उसकी पूर्ण जानकारी आप इस विदेप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं -