Get Mystery Box with random crypto!

Guru ji Mera prashan , kisi yantra ko dharan karne se karz se | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

Guru ji
Mera prashan , kisi yantra ko dharan karne se karz se mukti mil skti hai kya? Agar ha to aisa kon sa yantra hai jisse labh hoga

उत्तर -
कर्ज आज के समय में एक घम्भीर समस्या है सम्पूर्ण विश्व की, इसका मूल कारण है मनुष्य का इस कर्ज को समझ ना पाना कैसे इससे मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं उसके विषय में भी हम समझेंगे लेकिन पहले यह समझना आवश्यक है जिससे कोई भी यहाँ जुड़ा साधक कर्ज लेने से पूर्व क्या क्या ध्यान दें -

कर्ज तभी लीजिये जब शत प्रतिशत आपके पास चुकाने की खुद में समर्थता हो, किसी अन्य व्यक्ति के निर्देशनुसार कर्ज न लें और उतना ही कर्ज लें जो आप आसानी से चुका सकें

यदि किसी कारणवश कर्ज चुका नही पा रहे हैं ऐसी स्थिति में आप कर्ज की अवधि को ज्यादा ना बढ़ाएं बजाय की आप नए प्रयास करें जिसमे से एक प्रयास साधना भी है.

पूर्व अनुभव के आधार पर मैं आपको बता रहा हूँ जो व्यक्ति कर्ज में होता है वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से इतना समर्थ नही होता है की वह किसी प्रकार की साधना को बिना गलती किये पूर्ण कर सके इस लिए बहुत सोच समझ के साधना करें और समस्त नियम का पालन अवश्य करें अन्यथा साधना शुल्क भी एक कर्ज के सामान हो जायेगा

अब समझते हैं तंत्र अथवा यन्त्र के विषय में - जुआ सट्टा तंत्र, मरघट लक्ष्मी यन्त्र एवं माता छिन्नमस्ता तंत्र यह लाभ दे सकते हैं लेकिन तंत्र धारण करना अथवा यन्त्र स्थापित करने का अर्थ यह नही की आपके समीप स्वयं से धन वर्षा होने लगेगी अथवा आप के पास स्वतः की धन आगमन होने लगेगा.

यन्त्र तंत्र दोनों ही उर्जा के स्रोत है और इनके माध्यम से आप जिस भी कार्य में निवेश करते हैं उसमे आपको नुक्सान नही होता है यही कारण है की मनुष्य कुंडली अवलोकन अथवा हस्तरेखा परिक्षण करवा के ही कार्य शुरू करते हैं जिससे नुक्सान की समस्या सामने ना आये.

यदि कोई साधक साधना करना चाहते हैं वह - तांत्रिक लक्ष्मी, महामाई कर्ज मुक्ति साधना अथवा धन कुबेर साधना कर सकते हैं यह कुछ छोटी साधनाएं हैं यदि साधक सक्षम हैं तो धन लक्ष्मी यक्षिणी साधना , गौरांगी यक्षिणी साधना आदि भी कर सकते हैं.