Get Mystery Box with random crypto!

प्रणाम गुरु देव सादर चरणस्पर्श, में श्मशान जागरण साधना के बारे | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

प्रणाम गुरु देव सादर चरणस्पर्श, में श्मशान जागरण साधना के बारे में आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का इच्छुक हूं, क्या आपसे भेंट हो सकती है,

उत्तर -
प्रत्येक अमावस्या संस्था द्वारा तामसिक हवन शमशान में ही किया जाता है लेकिन संस्था निर्जन शमशान पर हवन करती है और वहीं से सिखाया जाता है साधक को क्यूंकि जीवित शमशान में जागरण होने से कई बार मनुष्य की मृत्यु की संभावनाएं रहती है इसलिए शिक्षा निर्जन शमशान से शुरू की जाती है अथवा किसी जंगल में जो आधिकारिक रूप से भी जंगल हैं.

इस हवन को तामसिक हवन कहते हैं जिसमे शमशान में कुंवारे कच्चे मुर्ग एवं मुर्गी की हवन होती है साथ ही कच्ची देसी शराब का तर्पण मार्जन यदि किसी को सिर्फ हवन करवानी होती है वह अलग है यदि किसी को शंशान जागरण करना सीखना होता है उसके नियम अलग हैं.

आप यदि संस्था में १ वर्ष तक सेवा देना चाहते हैं ऐसी स्थिति में कर्म मित्र बनते हैं तो ही आपको शमशान जागरण सिखाया जायेगा और कितने भी दिन की शक्ति हो उसे एक दिन में सिद्ध करने के काबिल बनाया जायेगा. आप तो स्वयं से अघोर हैं आपको समय भी कम लगेगा. सामान्य साधकों से आपके प्रश्न जानवर, डर इन सबके बारे में कम रहेंगे ना,

साधक अपने नाम के आधार पर हवन करवा सकते हैं तामसिक जिसके अनगिनत लाभ मिलते हैं लेकिन कम से कम १२ माह करवाएं, मैंने यह पाया है साधक अनेक ऐसी नशा पट्टी जैसी जगह में प्रत्येक माह हजारों रूपये बर्बाद करते हैं और उस समय भी यही सोचते हैं की जीवन में कुछ अच्छा नही चल रहा है इससे बेहतर हैं इश्वर अथवा दैत्य किसी को भोग देके देखिये कुछ तो भला होगा जिनका हुआ है वह सब जानते ही हैं वो अपने लोगों को जोड़ रहे हैं लेकिन सारी जिम्मेदारी इनकी ही नही है.

शमशान जागरण की विषय को सार्वजानिक रूप से सिखाना मैंने दिसंबर २०१९ से शुरू किआ उससे पहले कई वर्ष तक मैं सिर्फ जानने वालों को ही सिखाता था लेकिन मेरे पेड ग्रुप दिसम्बर २०१९ के दी गयी शमशान जागरण साधना और शमशान की साधना घर पे करने की विधि से सबसे ज्यादा साधक सफल हुए और आज भी वो सफल हो रहे हैं क्यूंकि शमशान जागरण सीख चुके हैं.

सबसे बड़ी बात वो लगातार ३ वर्ष इ मेरे ही मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं वर्ना आजके समय में प्रत्येक १० में मार्गदर्शक बदल जाते हैं वह उचित नही है कम से कम जितनी सूचना मुझे है वो पूरी ले लिजिउये उसके बाद अन्य मार्गदर्शक के पास जाइए जिससे आप शक्तिवान बने अलग अलग तरह की शक्ति में.


लेकिन कई लोग डरते हैं तामसिक हवन से उनके लिए महाविद्या हवन होता है प्रत्येक रविवार रात्रि ८ बजे होता है ये हवन आप निर्धारित शुल्क 155 प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक हवन पर नामाकन करवा सकते हैं - साधक जिन्होंने कभी हवन किया है वह स्वयं से जानते हैं इस धनराशी में वह स्वयं भी हवन नही कर सकते है इसीलिए संस्था द्वारा धनराशी कम राखी हिया जिससे हजारों लोग इसमें भाग लें हर सप्ताह.

कल रात्री १० जुलाई २०२२ रात्री ८ बजे माता महाविद्या का हवन पूर्ण किया जायेगा जिन भी साधकों को नामाकन करवानी है वह मनीष जी से समपर्क करें = @sahajy

पिछले सप्ताह के हवन का चित्र - https://t.me/c/1577351373/25