Get Mystery Box with random crypto!

Ky aapke pass vidya dhar sadhna hai iska shulk or iski jankari | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

Ky aapke pass vidya dhar sadhna hai iska shulk or iski jankari dijiye

उत्तर –
विद्याधर एक श्रेणी है साधनाओं की वह साधनाएं वो अनंत प्रकार की साधना आदि की जानकारी दें अथवा आपको विशेष पारंगत कर दें किसी भी विद्या में. ऐसी अनेक साधनाएं हो सकती है जिसमे यक्ष यक्षिणी बेताल आदि कोई भी विद्याधर हो सकता है. इसके लिए आप अपनी इच्छा अनुसार साधना का चयन कर सकते हैं.
एक निवेदन मेरा सभी साधकों से है आप किसी भी साधना के विषय में जानकारी जिस भी मार्गदर्शक से प्राप्त करते हैं शेष जानकारी शुल्क आदि की भी उनसे ही प्राप्त करें क्यूंकि इतने बड़े तंत्र जगत में यह संभव नहीं की मुझे सभी चीज़ की जानकारी हो ऐसी स्थिति में हो यह भी हो सकता है की मुझसे कोई गलती हो जाये. इसका खास ख्याल रखें.
मुझे बड़ी बड़ी बाते करने या खुद को बहुत बड़ा तांत्रिक अथवा योगी साबित करने की इच्छा नहीं है मैं एक साधारण सा साधक हूँ जो अनेक वर्षों से अभ्यासरत है इसलिए सामान्य जन से थोड़ी अधिक जानकारी है यह पूर्ण विद्या मुझे अनेक गुरुओं एवं शक्तियों से प्राप्त हुई है बस उन्ही गुप्त विद्या का मैं प्रचार प्रसार करता हूँ.

देवी विश्वेश्वरी साधना एक उत्तम साधना है जो संस्था में उपलब्ध है.