Get Mystery Box with random crypto!

साधना असफलता :- मैं अपने जीवन का एक सत्य आपको बताना चाहता हू | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

साधना असफलता :-

मैं अपने जीवन का एक सत्य आपको बताना चाहता हूं मुझे सर्वाधिक प्रसन्नता तब होती है जब मेरे मार्गदर्शन में कोई साधक सफलता प्राप्त करता है वह किस भी क्षेत्र में क्यों न हो।

विश्व मे नाना प्रकार के मनुष्य हैं जिसमे कुछ अपनी असफलता से सीखते हैं कुछ अपनी असफलता में स्वयं से कमी देख के उसमें सुधार लाते हैं एवं शेष अपने मष्तिष्क में यह बिठा लेते हैं यह तो होता ही नही है यदि होता तो मेरे मार्गदर्शक स्वयं से करके धन वर्षा आदि कर लेते यहां सीखा क्यों रहे होते इतने लोगों के मध्य, यह अंतिम प्रश्न अनेक साधकों के मन मे आता है कुछ नया नही है इसमें।

साधना में ही नही किसी भी क्षेत्र में जब मनुष्य को असफलता प्राप्त होती है यह सामान्य मनुष्य का स्वभाव है की उसे दोषारोपण करने में खुशी मिलती है की वह अपनी गलती से असफल नही हुआ है यह चीज़ बचपन से दिमाग मे बनी हुई हुई है किसी भी परीक्षा में असफल होने पर पेपर बहुत कठिन था , पुस्तक के बाहर के प्रश्न पूछे गए थे आदि आदि , एक्सीडेंट हो जाये रोड खराब थी , स्पीड ब्रेकर बड़ा था आगे वाले ने कट गलत मारा आदि आदि इस प्रकार से पहले से ही मनुष्य में मष्तिष्क में नाना प्रकार के विचार पूर्व ही उपलब्ध हैं अतः इसमें आपकी कोई गलती नही है इन्हें मैं हमेशा से समझता हूं लेकिन आज इसलिए सबके समक्ष रख रहा हूँ क्योंकि कम समय मे अधिक प्राप्ति हेतु साधना का मार्ग चुनना उचित नही यह अति विषम मार्ग है जिसमे जब आप पूर्ण रूप से स्वयं को झोंक देंगे तभी सफल होंगे।

संस्था द्वारा इसीलिए आश्रम का निर्माण किया गया जिससे साधक यहां आके रह के साधना कर सकें और सीख सकें लेकिन संक्रमण के चलते वह भी सम्भव नही हो पाया है।

जब साधक यहां समक्ष साधना करेंगे उस समय उनकी शिक्षा दीक्षा बेहतर हो पाएगी और उनकी सफलता की सम्भवनाएँ भी बढ़ती हैं।

आप सभी के लिए ही अन्य आश्रम निर्माण पर भी कार्य किये जा रहे हैं संस्था द्वारा लेकिन यह सब आप सभी के सहयोग के बिना नही होंगें।

● सर्वप्रथम मेरा ध्येय है कि यह गुप्त विद्या जनमानस तक पहुँचे। संस्था से अनेक साधकों को नाना प्रकार के लाभ होते हैं जिससे उन्हें अर्थिंक मानसिक जीवन संतुलित होता है। यह सब साधकों और संस्था का ही है और आगे भी भारत मे इस विद्या की चैतन्यता इसी माध्यम से रहेगी।

● कोई भी शक्ति जिनकी जानकारी मुझे है एक निश्चित संख्या में ही धन प्राप्ति करवाते हैं जिसमे स्वयं का जीवन आराम से जिया जा सकता है उदाहरण हेतु मुझे कुछ समय पूर्व धन की आवश्यकता थी मैंने उसकी प्राप्ति शेयर बाजार क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से कर ली लेकिन इसका अर्थ यह नही की मैं इसी में संलग्न हो जाऊं उसके बाद न ही विद्या जनमानस तक पहुँचेगी न ही इस विद्या को आगे कोई सुरक्षित रखने हेतु उपलब्धता होगी। साथ ही साथ आश्रम एवं मंदिर निर्माण भी सम्भव नही है।

● इतने वर्षों की लगातार मेहनत के बाद एक छोटा कार्यालय एवं आश्रम बनाना सम्भव हो पाया है लखनऊ में, इतने वर्षों में सभी साधकों से व्यक्तिगत भेंट हेतु शिविर, घर पर निशुल्क भेंट आदि किया है। यह सब सफल साधकों के कारण ही सम्भव हो पाया है।

आज के समय मे लगभग प्रत्येक राज्य से साधक जुड़ें हैं जो मुझसे प्रेम करते है और मुझे अपने मार्गदर्शक का सम्मान भी देते हैं।

● समस्त क्षेत्र तंत्र के आधीन हैं साधना क्रियायोग आयुर्वेद आदि सर्वाधिक प्रयास किया गया कि सभी चीज़ों को साधकों तक पहुचाया जाए। संस्था द्वारा निर्मित औषधि इस समय आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एवं कम्पनीज भी बड़े स्तर पर भारत मे प्रचार प्रसार हो रही हैं।

शीघ्र ही जिन कंपनी के द्वारा औषधि अनगिनत लोगों तक पहुच रही है उसके अनुभव भी साझा किए जाएंगे।

सभी साधकों का आश्रम में साधना करने हेतु स्वागत है जहां आपके शत प्रतिशत सफल होने की सम्भवनायें हैं।