Get Mystery Box with random crypto!

'देखो, यह फ़्रॉक मत खो देना, सात रुपए मैंने इसकी सिलाई दी है। य | Posham Pa ― a Hindi literary website

"देखो, यह फ़्रॉक मत खो देना, सात रुपए मैंने इसकी सिलाई दी है। यह प्याले मत तोड़ देना, वरना पचास रुपए का सेट बिगड़ जाएगा। और हाँ, गिलास को तुम तुच्छ समझते हो, उसकी परवाह ही नहीं करोगे, पर देखो, यह पंद्रह बरस से मेरे पास है और कहीं खरोंच तक नहीं है, तोड़ दिया तो ठीक न होगा।"

https://poshampa.org/sayani-bua-mannu-bhandari-kahani/