Get Mystery Box with random crypto!

23-24 July 2023 Current Affairs Q.1 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस | 1 Day Exam Study

23-24 July 2023 Current Affairs

Q.1 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर :- 23 जुलाई
विस्तारीकरण :- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस हर वर्ष 23 जुलाई को मनाया जाता है सबसे पहले भारत में 23 जुलाई 1927 को भारतीय प्रसारण कंपनी ने मुंबई से पूरे देश में पहली बार रेडियो का प्रसारण किया गया था फिर इसे सरकार ने 1 अप्रैल 1930 को अपने अधीन कर लिया
इसी की याद में हर वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के तोर पर मनाया जाता है

Q.2 हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा कौन सी एयरलाइन कंपनी को फिर से संचालन शुरू करने की अनुमति दी है
उत्तर :- गो फास्ट
विस्तारीकरण :- हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय ने "गो फास्ट कंपनी" को कुछ शर्तों के साथ वापिस सुचारू करने की अनुमति दे दी है 3 मई को "गो फास्ट" द्वारा नगदी संकट के चलते परिचालन बंद कर दिया था
गो फास्ट 17 सालों से अधिक समय से उड़ान भर रही थी जिसे हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा फिर से कुछ शर्तों पर 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है

Q.3 टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले हाल ही में इग्लैंड के दूसरे गेंदबाज कौन बना है
उत्तर :- स्टुअर्ट ब्रॉड
विस्तारीकरण :- हाल ही में "स्टुअर्ट ब्रॉड" ने ओल्ड ट्रेडर्स के मैदान पर चौथे एशेज टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को आउट करके इस खिताब को अपने नाम किया स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 600 विकेट हासिल किए हैं इनसे पहले जेम्स एंडरसन ने यह खिताब हासिल किया था
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन हैं इन्होंने 133 मैच खेले है और 800 विकेट अपने नाम किए है
दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न ने कुल 143 मैच खेले है जिनमे 708 विकेट अपने नाम किये
तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन ने 182 मैच खेले है और 688 विकेट अपने नाम किये है और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है
चौथा खिलाडी अनिल कुंबले ने 132 मैच खेले है जिनमे 619 विकेट अपने नाम किये
पाचवे खिलाडी खुद स्टुअर्ट ब्रॉड है जिसने 166 मैच खेले है जिनमे 600 विकेट अपने नाम किये और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है

Q.4 हाल ही में "दूरसंचार विभाग" आपातकालीन संचार बढ़ाने के लिए कौन से सिस्टम का परीक्षण करेगा
उत्तर :- सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
विस्तारीकरण :- हाल ही में "दूरसंचार विभाग" आपातकालीन संचार के लिए सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण करने जा रहा है इसके बारे में दूरसंचार विभाग ने बताया है की सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का उपयोग कठिन से कठिन परिस्थितियों में किया जायेगा जैसा कि भूकंप, भूस्खलन, चक्रवात, आदि विकट परिस्थितियों उपुक्त होगा
इस का उपयोग उस समय किया जायेगा जिस समय नॉर्मल नेटवर्क काम नहीं कर पायेगा उस समय दूरसंचार विभाग आपातकाल संचार सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम द्वारा व्यक्तियों के मोबाइल तक मैसेज फॉरवर्ड करेगा
इसका परीक्षण अलग-अलग राज्यों में कभी भी किया जा सकता है और दूरसंचार विभाग ने बताया की कोई भी व्यक्ति आपातकालीन मैसेज को देखकर भ्रमित ना हो इसमें नमूना आपातकालीन मैसेज के तौर पर टाइटल लिखा होगा इसे ध्यान से पढ़ें मतलब की यह टेस्टिंग के दौरान भेजा गया मैसेज है

Q.5 हाल ही में होने वाली वायु सेना दिवस परेड का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा
उत्तर :- प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
विस्तारीकरण :- 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की आधिकारिक स्थापना की गई थी इसकी 91वी वर्ष घाट पर वायु सेना परेड और वायु सेना शो का आयोजन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा पिछली बार इसका आयोजन पंजाब के "चंडीगढ़" में किया गया था इस आयोजन के बारे में वायु सेना द्वारा बताया जा रहा है कि इस प्रकार से अलग-अलग जगह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य वायु सेना के लिए लोगों को प्रेरित करना है
वायुसेना समारोह की शुरुआत लगभग 8 दिन पहले ही शुरू कर दी जाएगी इसी के चलते हैं 30 सितंबर को भोपाल में एयर शो शुरू कर दिया जायेगा और 8 अक्टूबर को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में वायु सेना परेड और एयर का आयोजन किया जायेगा