Get Mystery Box with random crypto!

1 Day Exam Study

टेलीग्राम चैनल का लोगो onedayexamstudy1 — 1 Day Exam Study 1
टेलीग्राम चैनल का लोगो onedayexamstudy1 — 1 Day Exam Study
चैनल का पता: @onedayexamstudy1
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 24.13K
चैनल से विवरण

Official Group by 1 Day Exam Study

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2023-07-24 19:05:43 https://www.youtube.com/live/CaCQxnYOb_g?feature=share
757 views16:05
ओपन / कमेंट
2023-07-24 17:01:42 24 July 2023 Current Affairs in English & Hindi


➼ Recently, Satwik Sairaj and Chirag Shetty have won the men's doubles title in 'Korea Open Badminton 2023' .
(हाल ही में ‘कोरिया ओपन बैटमिंटन 2023’ में पुरूष युगल का खिताब सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने जीता है।)

➼ Recently Sri Lankan President 'Ranil Wickremesinghe' has come on a two-day official visit to India.
(हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘रानिल विक्रमसिंघे’ भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए है।)

➼ Recently, the Chief Minister of Chhattisgarh State has started 'Gramin Awas Nyay Yojana' .
(हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ की शुरुआत की है।)

➼ Recently America will give a military aid package of 400 billion dollars to the country  'Ukraine' .
(हाल ही में अमेरिका ‘यूक्रेन’ देश को 400 बिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा।)

➼ Recently, the 'Women's FIFA World Cup 2023' has started in the country of New Zealand and Australia.
(हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देश में ‘विमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023’ का आयोजन शुरू हुआ है।)

➼ Recently 5th Helicopter and Small Aircraft Summit will be held in 'Khajuraho' , Madhya Pradesh.
(हाल ही में 5वां हेलीकॉप्टर और लधु विमान शिखर सम्मेलन ‘खजुराहो’, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।)

➼ Recently 351 'Nagar Vatika' will be developed in 14 cities by the state government of Uttar Pradesh. 
(हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 14 शहरों में 351 ‘नगर वाटिका’ विकसित की जाएगी।)

➼ Recently Jharkhand State Government has released 'Vision Document' to achieve Net Zero target.
(हाल ही में झारखंड राज्य सरकार ने नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया है।)

➼ Recently 'Asia Surfing Championship 2023' will be organized in Maldives.
(हाल ही में मालदीव में ‘एशिया सर्फ़िंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा।)

➼ Recently Indian-origin Moksha Roy has been honored with the 'Points of Light' of Britain.
(हाल ही में भारतीय मूल की मोक्षा रॉय को ब्रिटेन देश के ‘पॉइंट्स ऑफ लाइट’ से सम्मानित किया गया है।)

➼ Recently in the year 2023, the Indian Air Force Day Parade and Air Show will be organized in the state of 'Uttar Pradesh' .
(हाल ही में वर्ष 2023 में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य में भारतीय वायु सेना दिवस परेड और एयर शो का आयोजन किया जाएगा।)

➼ Recently 'Namgya Khampa' has been appointed as the Ambassador of India to the country of Somalia.
(हाल ही में ‘नामग्या खम्पा’ को सोमालिया देश में भारत देश की एंबेसडर नियुक्त किया गया है।)

➼ Recently 'Sandeep Chakraborty' has been appointed as the Ambassador of India to the country of Indonesia.
(हाल ही में ‘संदीप चक्रवर्ती’ को इंडोनेशिया देश में भारत देश की एंबेसडर नियुक्त किया गया है।)

➼ Recently, the 'Rajasthan' government has become the first state in India to pass the Minimum Income Guarantee Bill.
(हाल ही में ‘राजस्थान’ सरकार न्यूनतम आय की गारंटी विधेयक पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बना है।)

➼ Recently 'Virat Kohli' has become the 10th player to play 500 matches in international cricket.
(हाल ही में ‘विराट कोहली’ इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए है।)

➼ Recently 'Satpal Banu' has been appointed as the Managing Director of LIC.  
(हाल ही में ‘सतपाल बानु’ को LIC का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।)

➼ 'London' has been ranked first in the recently released QS Best Student Cities 2024 rankings.
(हाल ही में जारी QS बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज 2024 की रैंकिंग में ‘लंदन’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।)

➼ Recently, a sports university and academy will be established to promote sports in the state of  'Bihar' .
(हाल ही में ‘बिहार’ राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविधालय और अकादमी की स्थापना की जाएगी।)

➼ Recently Madhya Pradesh state government has announced to set up   'CM Rise School' .
(हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ‘CM राइज स्कूल’ स्थापित करने की घोषणा की है।)

➼ Recently Finance Minister 'Nirmala Sitharaman' has inaugurated GST Bhawan in Agartala, West Bengal. 
(हाल ही में वित्तमंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ ने अगरतला, पश्चिम बंगाल में GST भवन का उद्घाटन किया है।)
1.3K views14:01
ओपन / कमेंट
2023-07-24 16:54:25
1.3K views13:54
ओपन / कमेंट
2023-07-24 16:32:03 https://www.youtube.com/live/cDktyCUbYiI?feature=share
1.3K views13:32
ओपन / कमेंट
2023-07-24 14:33:20 23-24 July 2023 Current Affairs

Q.1 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर :- 23 जुलाई
विस्तारीकरण :- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस हर वर्ष 23 जुलाई को मनाया जाता है सबसे पहले भारत में 23 जुलाई 1927 को भारतीय प्रसारण कंपनी ने मुंबई से पूरे देश में पहली बार रेडियो का प्रसारण किया गया था फिर इसे सरकार ने 1 अप्रैल 1930 को अपने अधीन कर लिया
इसी की याद में हर वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के तोर पर मनाया जाता है

Q.2 हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा कौन सी एयरलाइन कंपनी को फिर से संचालन शुरू करने की अनुमति दी है
उत्तर :- गो फास्ट
विस्तारीकरण :- हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय ने "गो फास्ट कंपनी" को कुछ शर्तों के साथ वापिस सुचारू करने की अनुमति दे दी है 3 मई को "गो फास्ट" द्वारा नगदी संकट के चलते परिचालन बंद कर दिया था
गो फास्ट 17 सालों से अधिक समय से उड़ान भर रही थी जिसे हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा फिर से कुछ शर्तों पर 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है

Q.3 टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले हाल ही में इग्लैंड के दूसरे गेंदबाज कौन बना है
उत्तर :- स्टुअर्ट ब्रॉड
विस्तारीकरण :- हाल ही में "स्टुअर्ट ब्रॉड" ने ओल्ड ट्रेडर्स के मैदान पर चौथे एशेज टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को आउट करके इस खिताब को अपने नाम किया स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 600 विकेट हासिल किए हैं इनसे पहले जेम्स एंडरसन ने यह खिताब हासिल किया था
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन हैं इन्होंने 133 मैच खेले है और 800 विकेट अपने नाम किए है
दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न ने कुल 143 मैच खेले है जिनमे 708 विकेट अपने नाम किये
तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन ने 182 मैच खेले है और 688 विकेट अपने नाम किये है और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है
चौथा खिलाडी अनिल कुंबले ने 132 मैच खेले है जिनमे 619 विकेट अपने नाम किये
पाचवे खिलाडी खुद स्टुअर्ट ब्रॉड है जिसने 166 मैच खेले है जिनमे 600 विकेट अपने नाम किये और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है

Q.4 हाल ही में "दूरसंचार विभाग" आपातकालीन संचार बढ़ाने के लिए कौन से सिस्टम का परीक्षण करेगा
उत्तर :- सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
विस्तारीकरण :- हाल ही में "दूरसंचार विभाग" आपातकालीन संचार के लिए सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण करने जा रहा है इसके बारे में दूरसंचार विभाग ने बताया है की सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का उपयोग कठिन से कठिन परिस्थितियों में किया जायेगा जैसा कि भूकंप, भूस्खलन, चक्रवात, आदि विकट परिस्थितियों उपुक्त होगा
इस का उपयोग उस समय किया जायेगा जिस समय नॉर्मल नेटवर्क काम नहीं कर पायेगा उस समय दूरसंचार विभाग आपातकाल संचार सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम द्वारा व्यक्तियों के मोबाइल तक मैसेज फॉरवर्ड करेगा
इसका परीक्षण अलग-अलग राज्यों में कभी भी किया जा सकता है और दूरसंचार विभाग ने बताया की कोई भी व्यक्ति आपातकालीन मैसेज को देखकर भ्रमित ना हो इसमें नमूना आपातकालीन मैसेज के तौर पर टाइटल लिखा होगा इसे ध्यान से पढ़ें मतलब की यह टेस्टिंग के दौरान भेजा गया मैसेज है

Q.5 हाल ही में होने वाली वायु सेना दिवस परेड का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा
उत्तर :- प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
विस्तारीकरण :- 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की आधिकारिक स्थापना की गई थी इसकी 91वी वर्ष घाट पर वायु सेना परेड और वायु सेना शो का आयोजन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा पिछली बार इसका आयोजन पंजाब के "चंडीगढ़" में किया गया था इस आयोजन के बारे में वायु सेना द्वारा बताया जा रहा है कि इस प्रकार से अलग-अलग जगह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य वायु सेना के लिए लोगों को प्रेरित करना है
वायुसेना समारोह की शुरुआत लगभग 8 दिन पहले ही शुरू कर दी जाएगी इसी के चलते हैं 30 सितंबर को भोपाल में एयर शो शुरू कर दिया जायेगा और 8 अक्टूबर को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में वायु सेना परेड और एयर का आयोजन किया जायेगा
1.5K views11:33
ओपन / कमेंट
2023-07-24 12:20:06

1.7K views09:20
ओपन / कमेंट
2023-07-24 11:30:28 https://www.youtube.com/live/vwUPwgBGMaU?feature=share
1.7K views08:30
ओपन / कमेंट
2023-07-24 10:32:05 https://www.youtube.com/live/bKFwXb1bCGQ?feature=share
1.8K views07:32
ओपन / कमेंट
2023-07-23 19:02:29

2.2K views16:02
ओपन / कमेंट
2023-07-23 18:59:37 लिंक से जुड़े
2.2K views15:59
ओपन / कमेंट