Get Mystery Box with random crypto!

My Exam™

टेलीग्राम चैनल का लोगो myexamofficial — My Exam™ M
टेलीग्राम चैनल का लोगो myexamofficial — My Exam™
चैनल का पता: @myexamofficial
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 14.28K
चैनल से विवरण

Welcome to My Exam Official Telegram Channel
📞 Help and Support
myexamofficial@gmail.com

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

2

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 118

2021-02-09 13:07:13
FREE BPSC Current Affairs का daily अभ्यास
Link:http://bit.ly/Daily-T-20-7PM
Solve 20 Questions@7 PM in 20 min and Join it's Analysis Class@7:30PM

रोज़ाना Unacademy BPSC FREE PLUS SUBSCRIPTION and Amazon Gift Card जीतने का मौका पाएं

3 Feb से Unacademy पर Exam के Top 3 Rank Holders will win daily subscriptions and Amazon Gift Cards

First Prize:1 Month FREE PLUS SUBSCRIPTION
Second prize : Rs1200 Amazon pay Gift Card
Third prize: Rs800 Amazon pay Gift Card

Download the Unacademy learning app - https://bit.ly/2Vso9TE
6.5K views10:07
ओपन / कमेंट
2021-02-09 11:03:13 1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
बोधगया

2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
सवामी दयानंद ने

3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
गरुमुखी

4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
कन्याकुमारी

5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
अरुणाचल प्रदेश

6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
मधुमेह

7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
असम

8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
विटामिन C

9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
विलियम बैंटिक

10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
चीन

11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
सिद्धार्थ

12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
राष्ट्रपति

13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
विटामिन A

14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
तमिलनाडु

15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
पजाब

16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
जॉन लोगी बेयर्ड

17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
रजिया सुल्तान

18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
गलफड़ों

19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
भगत सिंह ने

20. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
1919 ई. अमृतसर
6.7K views08:03
ओपन / कमेंट
2021-02-09 07:52:14
Yeh saari E-books ekdam FREE h

Download IBPS RRB PO/Clerk Special Free eBooks covering month-wise:
Current Affairs,
Banking Awareness capsules, Static GK,
Exam Preparation Guides, & more

Free Registration Link - https://bit.ly/3984DSk
7.0K views04:52
ओपन / कमेंट
2021-02-09 07:26:19 09 February 2021 Current Affairs

Q.1. भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च परीक्षण केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. ओडिशा

Q.2. असम के पहले हेलीपोर्ट का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. धोमाजी

Q.3. The Untold Story of Rana Kapoor नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. पवन सी लाल

Q.4. किस देश ने 4 फरवरी को अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?
b. श्री लंका

Q.5. विश्व की सबसे लंबी स्विंग राइड बॉलीवुड स्काइलर कहाँ खुली है ?
Ans. दुबई

Q.6. किस राज्य ने अपना पहला ह्यमन मिल्क बैंक खोलने की शोषणा की है ?
Ans. केरल

Q.7. किस कंपनी ने 01 अप्रैल से भारत में घरेलू भुगतान सेवा बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. PayPal

Q.8. कौनसा मंत्रालय उद्योग मंथन का आयोजन कर रहा है ?
Ans. वाणिज्य मंत्रालय

Q.9. RBI ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 10.5%

Q.10. किस राज्य सरकार ने 500 EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली
7.1K views04:26
ओपन / कमेंट
2021-02-09 06:37:39
7.0K views03:37
ओपन / कमेंट
2021-02-08 21:52:10
इस वीडियो को जरूर देखना दोस्तों vv imp for all exam


7.8K views18:52
ओपन / कमेंट
2021-02-08 19:28:07 GK Trick - मुगल साम्राज्य के शासक व मकबरे

BHAJSA - कादिसिलाराबाद

Explanation -
मुगल साम्राज्य मकबरे

B - बाबर काबुल (का)

H - हुमायूं दिल्ली (दि)

A - अकबर सिकंदराबाद (सि)

J - जहांगीर लाहौर (ला)

S - शाहजहां लाहौर (ला)

A -औरंगजेब औरंगाबाद (बाद)

By : Archana Gaur

join @studygramo
8.3K views16:28
ओपन / कमेंट
2021-02-08 16:53:58 Global Cities On Rivers Bank

बगदाद

देश – इराक
नदी तट – टिगरिस


बर्लिन

देश – जर्मनी
नदी तट – स्प्री


पर्थ

देश – आस्ट्रेलिया
नदी तट - स्वान


वारसा

देश – पौलैण्ड
नदी तट - विस्चुला


रोम

देश – इटली
नदी तट - टाइबर


लन्दन

देश – इंग्लैंड
नदी तट - टेम्स


पेरिस

देश – फ़्रांस
नदी तट - सीन


मास्को

देश – रूस
नदी तट - मोस्कावा


काहिरा

देश – मिस्र
नदी तट - नील


अंकारा

देश – टर्की
नदी तट - किजिल


माण्ट्रियल

देश – कनाडा
नदी तट - सेंट लॉरेंस


सिडनी

देश – ऑस्ट्रेलिया
नदी तट – डार्लिंग


वाशिंगटन

देश – अमेरिका
नदी तट - पोटोमेक


टोकियो

देश – जापान
नदी तट – अराकावा


शंघाई

देश – चीन
नदी तट - यांग्टीसीक्यांग


न्यूयॉर्क

देश – अमेरिका
नदी तट - हडसन


बसरा

देश – इराक
नदी तट - दजला – फ़रात
8.9K views13:53
ओपन / कमेंट
2021-02-08 14:55:34
Testbook Selection Week Sale

38,000+ Selections through Testbook Pass ! It's Your Turn Now

Get Updated Courses for 200+ Government Exams @299Rs Only

Testbook Pass में आपको मिलेंगे 8000+ Online Classes with 20000+
Practice Questions
Prepare for RRB NTPC/Group D, RRB ALP, SSC CGL, Bank PO, Defence, State, Teaching & Police Exams with 90+ Video Discussion & 12000+ Mocks
You will also get 3500+ Video Tips & Tricks in all Tests to Improve Speed with 50+ Test Video Discussions for Test Series

Buy Here - https://link.testbook.com/lRqD0yuqzdb
4.3K views11:55
ओपन / कमेंट
2021-02-08 11:28:59 भारत की मिट्टियाँ

भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की पाई जाने वाली मिट्टियों की किस्मों को पाँच भागों में बाँटा गया है –

1 जलोढ़ मिट्टी

2 काली मिट्टी

3 लाल मिट्टी

4 लैटेराइट मिट्टी (बलुई )

5 रेतीली (रेगिस्तानी मिट्टी)

जलोढ़ मिट्टी

जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil) को दोमट और कछार मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है. नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी को जलोढ़ मिट्टी कहते हैं. यह मिट्टी हमारे देश के समस्त उत्तरी मैदान में पाई जाती है. प्रकृति से यह एक उपजाऊ मिट्टी होती है. उत्तरी भारत में जो जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है, वह तीन मुख्य नदियों द्वारा लाई जाती है – सिन्धु, गंगा और ब्रह्मपुत्र.

यह भारत के सर्वाधिक क्षेत्रफल 43% पर विस्तृत है।

जलोढ़ मिट्टी दो प्रकार के होते हैं।

1- खादर

2- बांगर

नदी के आसपास बाढ़ क्षेत्र की जलोढ़ मिट्टी खादर मिट्टी कहलाती है। खादर मिट्टी हर साल नई हो जाती है बाढ़ के माध्यम से

नदी से दूर ऊंचे क्षेत्रों के पुराने जलोढ़ को बांगर मिट्टी कहते हैं।

बांगर मिट्टी हर साल नहीं नहीं होती है अतः खादर मिट्टी अपेक्षाकृत अधिक उपजाऊ होता है।

जलोढ़ मिट्टी में भी ह्यूमस, नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी पाई जाती है।जलोढ़ मिट्टी में पोटेशियम और चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

काली मिट्टी

काली मिट्टी (Black Soil) में एक विशेषता यह है कि यह नमी को अधिक समय तक बनाये रखती है. इस मिट्टी को कपास की मिट्टी या रेगड़ मिट्टी भी कहते हैं. काली मिट्टी कपास की उपज के लिए महत्त्वपूर्ण है. यह मिट्टी लावा प्रदेश में पाई जाती है. इस प्रकार इस मिट्टी के क्षेत्र में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश का पश्चिमी भाग और मैसूर का उत्तरी भाग आते हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काली मिट्टी को चेरनोजम कहा गया है। चेरनोजम मिट्टी मुख्य रूप से काला सागर के उत्तर में यूक्रेन में तथा ग्रेट लेक्स के पश्चिम में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में पाई जाती है।

काली मिट्टी को लावा मिट्टी भी कहते हैं क्योंकि यह दक्कन ट्रैप के लावा चट्टानों की अपक्षय अर्थात टूटने फूटने से निर्मित हुई मिट्टी है।

काली मिट्टी की प्रमुख विशेषता यह है कि उसमें जल धारण करने की सर्वाधिक क्षमता होती है काली मिट्टी बहुत जल्दी चिपचिपी हो जाती है तथा सूखने पर इस में दरारें पड़ जाती हैं इसी गुण के कारण काली मिट्टी को स्वत जुताई वाली मिट्टी कहा जाता है।

लाल मिट्टी

यह चट्टानों की कटी हुई मिट्टी है. यह मिट्टी अधिकतर दक्षिणी भारत में मिलती है. लाल मिट्टी (Red Soil) के क्षेत्र महाराष्ट्र के दक्षिण-पूर्वी भाग में, मद्रास में, आंध्र में, मैसूर में और मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में, उड़ीसा, झारखण्ड के छोटा नागपुर प्रदेश में और पश्चिमी बंगाल तक फैले हुए हैं.

भारत में दूसरा सर्वाधिक क्षेत्र 18% में पाया जाने वाला मिट्टी लाल मिट्टी है।

लाल मिट्टी लोहे के ऑक्साइड के कारण लाल दिखाई देता है।

लाल मिट्टी पठारी भारत के कम वर्षा वाले क्षेत्रों की मिट्टी हैं। यह उपजाऊ मिट्टी नही है, यही कारण है कि खाद्यान्नों की खेती यहाँ कम होती हैं।

लैटेराइट मिट्टी

लैटेराइट मिट्टी (Laterite Soil) के क्षेत्र दक्षिणी प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व की ओर पतली पट्टी के रूप में मिलते हैं. इन मिट्टियों को पश्चिम बंगाल से असम तक देखा जा सकता है.

लैटेराइट मिट्टी का निर्माण दो परिस्थितियों में होता है।

1- 200 सेंटीमीटर से अधिक वार्षिक वर्षा

2- अधिक गर्मी

लैटेराइट मिट्टी की उपजाऊ मिट्टी है इसलिए या खानदान की लैटेराइट मिट्टी की उपजाऊ मिट्टी है इसलिए या खाद्यान्न की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है।

ईट बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी लैटेराइट मिट्टी है।

लैटेराइट मिट्टी में ह्यूमस, नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश (k) की कमी पाई जाती है और लोहे और एल्यूमीनियम के ऑक्साइड की प्रचुरता होती है और लोहे के ऑक्साइड के कारण ही लैटेराइट मिट्टी का रंग लाल होता है।

यहां पर चाय, कॉफी, मसाला, काजू, चीनकोना की खेती होती है।

यह मिट्टी अम्लीय होती है।

रेगिस्तानी मिट्टी

यह मिट्टी राजस्थान के थार प्रदेश में, पंजाब के दक्षिणी भाग में राजस्थान के कुछ अन्य भागों तथा गुजरात के कच्छ क्षेत्र में मिलती है।अकेला थार मरुस्थल ही लगभग 1,03,600 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र तक फैला हुआ है.

इसका मिट्टी में खाद्यान्नों की खेती संभव नहीं है इसलिए यहां पर ज्वार, बाजरा, सरसों एवं मोटे अनाज की खेती की जाती है।
8.9K views08:28
ओपन / कमेंट