Get Mystery Box with random crypto!

Motivation Lifechanger™🇮🇳

टेलीग्राम चैनल का लोगो motivational_lifechanger — Motivation Lifechanger™🇮🇳 M
टेलीग्राम चैनल का लोगो motivational_lifechanger — Motivation Lifechanger™🇮🇳
चैनल का पता: @motivational_lifechanger
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 63.33K
चैनल से विवरण

🇮🇳 जब पढ़ाई में मन न लगे....तो मोटिवेट होने के लिए ज्वाइन करें हमारा मोटिवेशनल चैनल....❤️
@Motivational_Lifechanger
Buy Ads : https://telega.io/c/Motivational_lifechanger
Contact - @Archana_gaur

Ratings & Reviews

3.67

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

2

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2023-05-01 05:30:13
𝗖𝗼𝗻𝘀𝗶𝘀𝘁𝗲𝗻𝗰𝘆 𝗶𝘀 𝘁𝗵𝗲 𝗸𝗲𝘆 𝘁𝗼 𝘀𝘂𝗰𝗰𝗲𝘀𝘀.

कठिनाइयां❞ जब आती हैं,
तो ❝कष्ट❞ देती हैं,
पर जब जाती हैं,
तो ❝आत्मबल❞ का ऐसा उत्तम उपहार दे जाती है,
जो उन ❝कष्टों❞ ❝दुःखों❞ की तुलना में ❝हजारों❞ गुना ❝मूल्यवान❞ होता है।

╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
 
@Motivational_lifechanger
2.1K views02:30
ओपन / कमेंट
2023-05-01 05:30:13
संघर्षों की समर भूमि में, हमसे पूछो हम कैसे हैं,
कालचक्र के चक्रव्यूह में, हम भी अभिमन्यु जैसे हैं....

जो था, अच्छा था
जो है, बेहतर है
जो मिलेगा, बेहतरीन मिलेगा।


╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
 
@Motivational_lifechanger
2.0K views02:30
ओपन / कमेंट
2023-04-30 13:30:29
ग़ज़ल

जाने कितनी उड़ान बाक़ी है
इस परिंदे में जान बाक़ी है

जितनी बटनी थी बट चुकी ये ज़मीं
अब तो बस आसमान बाक़ी है

अब वो दुनिया अजीब लगती है
जिसमें अम्न-ओ-अमान बाक़ी है

सर क़लम होंगे कल यहाँ उनके
जिनके मुँह में ज़बान बाक़ी है।

╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
 
@Motivational_lifechanger
2.4K views10:30
ओपन / कमेंट
2023-04-29 13:54:21
शोर मचाने से
सुर्खियां नहीं मिलती जनाब,
कर्म ऐसा करो कि
शामोशी भी अखबारों में छप जाए.!

जीवन में सफ़लता पाने का एक राज है
जो कुछ करना है वक्त उसका आज है
‘आत्मविश्वास’ नही देखता कितने तूफ़ान है
तेज बारिश और तूफानों में उड़ने वाला बाज है !

मोह माया तुम्हे अपनी तरफ बुलाएगी लेकिन ध्यान रखना तुम्हारी मेहनत ही मंजिल दिलाएगी।

╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
 
@Motivational_lifechanger
2.8K views10:54
ओपन / कमेंट
2023-02-10 21:17:01 अधिकांश अभ्यर्थी ऐसे ही  होते हैं। हर शहर में आप यह देख सकते हैं। तो यदि कलेक्टर बनने का सच में जुनून है तो हम कुछ बातें बता रहे हैं उन्हें फालो करो। सिर्फ पोस्ट पढने से कुछ नही होगा। उपदेश देना आसान है और करना मुश्किल। तो आपको करना है सिर्फ़ सोचना नही है  - - 

(1.) अपनी खुद की रूचि हो तभी तैयारी शुरू करो । क्योंकि कठिन पढ़ाई आपको करना है किसी और को नहीं। देखा - देखी  नहीँ । नकल करके नही अक्ल लगा कर।

( 2.) किसी कोचिंग, रिश्तेदारों या स्कूल टीचर के सतही सुझावों में मत फंस जाना। हम इसलिए आगाह कर रहे हैं कि कल आप असफलता के अवसाद में डूब न जाएँ क्योंकि  प्रायः 100 में से 98 फेल ही होते हैं।

( 3.) कमजोर विषयों की तैयारी हेतु हर प्रयास करने के लिए सदैव तैयार रहना  होगा । चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े ।

( 4.) तैयारी का शार्टकट नही अपनाएँगें बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ तीनों चरणों  की तैयारी करेंगे । अपने अनुभव और समझ के आधार पर ।

(5.) अब से आगे जो भी निर्णय लेंगे तर्क, तथ्य और विश्लेषण के आधार पर लेंगे । चाहे निर्णय छोटा हो या बड़ा । क्योंकि सही समय पर सही निर्णय करना कलेक्टर का सबसे प्रमुख गुण होता है ।

(6.) कलेक्टर बनने के लिए जो भी आदतें जरूरी है उन्हें अपनाएंगे । और लगातार सीखने के लिए तैयार रहेगें ।

(7.) ज्ञान का घमंड नहीं करेंगे । और थोथे प्रदर्शन से बचेंगे । हर जगह पर सही तरीके से खुद को प्रस्तुत करेंगे ।

(8.) व्यवहार में शालीनता और लचीलापन रखेंगे । थोड़ी सी गंभीरता भी रखेंगे । विवेकानंद ने कहा था कि ""Courtesy cost nothing but buys everything. ""

(9.) किसी से बेवजह तुलना नही करेंगे । पहले दिन से ही तैयारी सही दिशा में करेंगे । जो भी पढेंगे टाइम टेबल और सिलेबस के अनुसार पढेंगे । बेकार की किताबों से दूर रहेंगे ।

(10.) यदि गलती किया है तो रोने के बजाए । गलतियों की लिस्ट बनाएंगे और उन्हें दूर करने तथा दुहराने से बचेंगे । कहा भी गया है कि - - "" जब तक तुम गलतियों को दुहराओगे । असफलता भी खुद को दोहरायेगी । ""

( 11.) और अंत में बता दूं कि - हार नही मानोगे कभी भी नही । जब तक कि कलेक्टर बन न जाओ । चाहे कितना भी दुख क्यों न हो । सब कुछ सह लो लेकिन रूकना नही है । क्योंकि तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए सारा आकाश है । 

""दुख शोक जो कुछ आ पडे धैर्य पूर्वक सब सहो । होगी सफलता क्यों नहीं । कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहो। ""


╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
 
@Motivational_lifechanger
927 views18:17
ओपन / कमेंट
2023-02-10 21:16:01
903 views18:16
ओपन / कमेंट
2023-02-10 20:15:24
𝐆𝐞𝐭 𝐔𝐩𝐓𝐨 10,000 𝐖𝐞𝐥𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐁𝐨𝐧𝐮𝐬 𝐨𝐧 𝐍𝐞𝐰 𝐈𝐃

𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭, 𝐅𝐨𝐨𝐭𝐛𝐚𝐥𝐥, 𝐓𝐞𝐧𝐧𝐢𝐬 & 𝐎𝐯𝐞𝐫 500+ 𝐓𝐲𝐩𝐞 𝐋𝐢𝐯𝐞 𝐂𝐚𝐬𝐢𝐧𝐨 𝐋𝐢𝐤𝐞 𝐓𝐞𝐞𝐧𝐩𝐚𝐭𝐭𝐢, 𝐑𝐨𝐮𝐥𝐞𝐭𝐭𝐞, 𝐀𝐧𝐝𝐚𝐫𝐛𝐚𝐡𝐚𝐫, 𝐏𝐨𝐤𝐞𝐫 𝐄𝐭𝐜

𝐍𝐨 𝐑𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐃𝐨𝐜𝐮𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐑𝐞𝐪𝐮𝐢𝐫𝐞𝐝 𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐜𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭 𝐎𝐩𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠

𝐋𝐨𝐠𝐢𝐧 𝐓𝐨 𝐖𝐰𝐰.𝐒𝐚𝐭𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭.𝐂𝐨𝐦 𝐎𝐫 𝐌𝐬𝐠 𝐎𝐧 𝐁𝐞𝐥𝐨𝐰 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫𝐬 𝐓𝐨 𝐎𝐩𝐞𝐧 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐀𝐜𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭

𝐓𝐞𝐥𝐞𝐠𝐫𝐚𝐦 𝗖𝗼𝗻𝘁𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗼𝗿 𝗜𝗗

@Satsportsupport

𝐅𝐫𝐞𝐞 𝐒𝐢𝐠𝐧𝐔𝐩

www.satsport.com

𝗖𝗼𝗻𝘁𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗼𝗿 𝗜𝗗

https://wa.me/+919329330828
708 views17:15
ओपन / कमेंट
2023-01-25 15:05:46 समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये.... किसी व्यक्ति का नहीं..
क्योंकि अच्छा व्यक्ति भी गलत विचार रख सकता है...
और किसी बुरे व्यक्ति का भी कोई विचार सही हो सकता है..
"मत' भेद कभी भी मन भेद नहीं बनने चाहिए...

कल का दिन किसने देखा है,

तो आज का दिन भी खोये क्यों ?

जिन घडि़यों में हँस सकते है,

उन घड़ियों में रोये क्यों ?

╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
 
@Motivational_lifechanger
2.2K views12:05
ओपन / कमेंट
2023-01-17 10:11:01
असफलता से घबराने की ज़रूरत नहीं यारो...
क्योकि असफलता  ही एक मौका है “गलती को सुधारने का”
सफलता से कहीं जादा , 
हम असफलता से सीखते है

क्योकि की गलतियाँ अक्सर असफल होने पर ही पता चलती है

कभी न हारने वाले इंसान के हौंसलों से कही जादा
मजबूत हौसले उसके होते है  जो बार बार हार कर भी
जीत पाने के लिए अपने कदमो पर खड़ा हो जाता है

╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
 
@Motivational_lifechanger
817 views07:11
ओपन / कमेंट
2023-01-14 13:18:01 डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की चन्द लाईनें जो हमे जीवन में हमेशा याद रखनी चाहिए। और हो सके तो उसे अमल भी करना चाहिये।
------------------------------------------------


1. जिदंगी मे कभी भी किसी को
      बेकार मत समझना,क्योक़ि
        बंद पडी घडी भी दिन में
          दो बार सही समय बताती है।

2. किसी की बुराई तलाश करने
      वाले इंसान की मिसाल उस
       मक्खी की तरह है जो सारे
         खूबसूरत जिस्म को छोडकर
           केवल जख्म पर ही बैठती है।

3. टूट जाता है गरीबी मे
      वो रिश्ता जो खास होता है,
        हजारो यार बनते है
          जब पैसा पास होता है।

4. मुस्करा कर देखो तो
      सारा जहाॅ रंगीन है,
        वर्ना भीगी पलको
          से तो आईना भी
             धुधंला नजर आता है।

5..जल्द मिलने वाली चीजे
      ज्यादा दिन तक नही चलती,
        और जो चीजे ज्यादा
           दिन तक चलती है
             वो जल्दी नही मिलती।

6. बुरे दिनो का एक
      अच्छा फायदा
         अच्छे-अच्छे दोस्त
            परखे जाते है।

7. बीमारी खरगोश की तरह
      आती है और कछुए की तरह
        जाती है;
          जबकि पैसा कछुए की तरह
             आता है और.खरगोश की
                तरह जाता है।

8. छोटी छोटी बातो मे
      आनंद खोजना चाहिए
        क्योकि बङी बङी तो
          जीवन मे कुछ ही होती है।

9. ईश्वर से कुछ मांगने पर
      न मिले तो उससे नाराज
        ना होना क्योकि ईश्वर
           वह नही देता जो आपको
             अच्छा लगता है बल्कि
             वह देता है जो आपके लिए
                    अच्छा होता है

10. लगातार हो रही
        असफलताओ से निराश
           नही होना चाहिए क्योक़ि
           कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
           चाबी भी ताला खोल देती है।

11. ये सोच है हम इसांनो की
        कि एक अकेला
          क्या कर सकता है
             पर देख जरा उस सूरज को
           वो अकेला ही तो चमकता है।

12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
        उन्हे तोङना मत क्योकि
          पानी चाहे कितना भी गंदा हो
           अगर प्यास नही बुझा सकता
              वो आग तो बुझा सकता है।

13. अब वफा की उम्मीद भी
         किस से करे भला
            मिटटी के बने लोग
               कागजो मे बिक जाते है।

14. इंसान की तरह बोलना
         न आये तो जानवर की तरह
             मौन रहना अच्छा है।

15. जब हम बोलना
         नही जानते थे तो
           हमारे बोले बिना' माँ'
      हमारी बातो को समझ जाती थी।
            और आज हम हर बात पर
                 कहते है छोङो भी 'माँ'
                  आप नही समझोंगी।

16. शुक्र गुजार हूँ
        उन तमाम लोगो का
           जिन्होने बुरे वक्त मे
              मेरा साथ छोङ दिया
                 क्योकि उन्हे भरोसा था
                    कि मै मुसीबतो से
              अकेले ही निपट सकता हूँ।

17. शर्म की अमीरी से
         इज्जत की गरीबी अच्छी है।

18. जिदंगी मे उतार चङाव
         का आना बहुत जरुरी है
          क्योकि ECG मे सीधी लाईन
            का मतलब मौत ही होता है।

19. रिश्ते आजकल रोटी
         की तरह हो गए है
            जरा सी आंच तेज क्या हुई
            जल भुनकर खाक हो जाते।

20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की
        तलाश मत करो
          खुद अच्छे बन जाओ
            आपसे मिलकर शायद
               किसी की तालाश पूरी हो।
664 views10:18
ओपन / कमेंट