Get Mystery Box with random crypto!

MD Smart News | MD Smart Classes Official

टेलीग्राम चैनल का लोगो mdsmartclasses — MD Smart News | MD Smart Classes Official M
टेलीग्राम चैनल का लोगो mdsmartclasses — MD Smart News | MD Smart Classes Official
चैनल का पता: @mdsmartclasses
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 44.48K
चैनल से विवरण

Official Channel by MdSmartClasses.com
https://www.youtube.com/c/mdsmartclasses?sub_confirmation=1
https://www.fb.com/MdSmartClasses/
https://www.instagram.com/MDSmartClasses
https://www.twitter.com/MDSmartClasses
Contact @Md_Help_Bot

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 3

2023-06-10 13:05:20 भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
(A) 1 जुलाई से 1 जून

(B) 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C) 1 जुलाई से 30 जून

(D) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

Ans: 1 जुलाई से 30 जून

देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है?
(A) वैध मुद्रा

(B) सन्निकट मुद्रा

(C) वैधानिक मुद्रा

(D) स्वीकार्य मुद्रा

Ans: वैध मुद्रा

कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था?
(A) इलाहाबाद बैंक

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

इनमें से कौन भारत सरकार का मुख्य बैंकर है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

‘सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है?
(A) आंध्रा बैंक

(B) यूनियन बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) येस बैंक

Ans: केनरा बैंक

संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A) रमेश भण्डारी

(B) नटवर सिंह

(C) कृष्ण मेनन

(D) विजयलक्ष्मी पंडित

Ans: विजयलक्ष्मी पंडित

भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?
(A) रमेश समिति

(B) विजय केलकर समिति

(C) एन सिंह समिति

(D) केके समिति

Ans: विजय केलकर समिति

बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है?
(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय बैंक संघ

(C) आर.बी.आई.

(D) राज्य सरकार

Ans: आर.बी.आई.

भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?
(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) नाबार्ड

Ans: वित्त मंत्रालय

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा?
(A) आंध्रा बैंक

(B) कॉर्पोरेशन बैंक

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: उपर्युक्त दोनों

निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है?
(A) येन

(B) युआन

(C) रूपया

(D) पौंड स्टर्लिंग

Ans: रूपया


भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?
(A) 1949

(B) 1966

(C) 1991

(D) 1955

Ans: 1949

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत कब हुई?
(A) 2014

(B) 2015

(C) 2016

(D) 2017

Ans: 2015

चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन-सा है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: भारतीय स्टेट बैंक

चालू वित्तीय वर्ष के परिणामों को आधार मानकर अगले वर्ष का बजट तैयार करना क्या कहलाता है?
(A) जीरो आधारित बजट

(B) परिणाम बजट

(C) निष्पादन बजट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: निष्पादन बजट

एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) मनीला

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) स्विट्जरलैंड

Ans: मनीला

भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक, दिल्ली

(B) सिक्यूरिटी प्रेस, नोएडा

(C) सिक्यूरिटी प्रेस, मुंबई

(D) सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक

Ans: सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक

पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?
(A) न्यू बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: न्यू बैंक ऑफ इंडिया

बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) प्रतिमाह

(B) तिमाही

(C) अर्ध वार्षिक

(D) वार्षिक

Ans: तिमाही

भारत सरकार ने देश के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया था?
(A) जुलाई 1969

(B) अगस्त 1971

(C) मार्च 1981

(D) अप्रैल 1991

Ans: जुलाई 1969

‘केनरा बैंक’ का मुख्यालय कहां है?
(A) बेंगलूरू

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) दिल्ली

Ans: बेंगलूरू

ओरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
(A) मुम्बई

(B) कोलकाता

(C) बेंगलुरू

(D) गुरूग्राम

Ans: गुरूग्राम

अगर सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके, तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है?
(A) साख अनुदान

(B) अनुपूरक अनुदान

(C) लेखा अनुदान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: लेखा अनुदान

निम्न में से भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?
(A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) कनाड़ा

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: कनाड़ा

निम्नलिखित में से मियादी जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) मासिक आधार

(B) तिमाही आधार

(C) अर्धवार्षिक आधार

(D) वार्षिक आधार

Ans: तिमाही आधार

सन् 1919 में किस बैंक का उद्वघाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

Join
@MDSmartClasses

Visit :
www.mdsmartclasses.com

Share with Friends
2.4K views10:05
ओपन / कमेंट
2023-06-10 12:17:46 यूजर्स के लिए WhatsApp का नया वर्जन

WhatsApp amazing features 2023 : WhatsApp ने पेश किया ये धमाकेदार फीचर, एक ही विंडो पर देख सकेंगे कई सारे चैट्स !

https://futurewebtech.in/whatsapp-amazing-features-2023/

यहाँ से देखें ऐसे कर सकेंगे नए फीचर्स का उपयोग

Join Telegram

https://t.me/FutureWebTech

Share With Friends
2.3K views09:17
ओपन / कमेंट
2023-06-10 10:08:01 भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां पर है?
(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

Ans: मुम्बई

1980 में बैंको के राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में कितने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया?
(A) चार

(B) पांच

(C) छह

(D) सात

Ans: छह

हाल ही में सरकार द्वारा बैंकों के विलय की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या कितनी हो गई है?
(A) 12

(B) 15

(C) 18

(D) 10

Ans: 12

वर्ष 2017 में ‘‘भारतीय स्टेट बैंक’ में ‘‘भारतीय महिला बैंक’ के साथ कुल कितने बैंकों का विलय हुआ?
(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans: 6

अगर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है, तो
(A) धन की क्रयशक्ति बढ़ती है

(B) धन की क्रयशक्ति घटती है

(C) धन का मूल्य बढ़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: धन की क्रयशक्ति घटती है

बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) प्रतिमाह

(B) तिमाही

(C) अर्धवार्षिक

(D) वार्षिक

Ans: अर्धवार्षिक

राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) हैं?
(A) आरबीआई

(B) नाबार्ड

(C) भारत सरकार

(D) एलआईसी

Ans: भारत सरकार

जीएसटी परिषद् में सम्मिलित कुल कितने सदस्य हैं?
(A) 25

(B) 26

(C) 33

(D) 22

Ans: 33

निम्नलिखित में से किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है?
(A) ट्रेजरी बिल

(B) पुनः क्रय करार

(C) वाणिजिय पत्र

(D) शेयर और बांड

Ans: शेयर और बांड

रिजर्व बैंक के नोट निगम विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष रहना चाहिए?
(A) 85 करोड़

(B) 115 करोड़

(C) 200 करोड़

(D) 300 करोड़

Ans: 115 करोड़

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
(A) 1 जुलाई से 1 जून

(B) 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C) 1 जुलाई से 30 जून

(D) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

Ans: 1 जुलाई से 30 जून

भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय मूल के गवर्नर कौन थे?
(A) ओसबर्न स्मिथ

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) एल.के.झा

(D) सी.डी. देशमुख

Ans: सी.डी. देशमुख

निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान विश्व बैंक समुदाय का हिस्सा नहीं है?
(A) IBRD

(B) WTO

(C) IDA

(D) IFC

Ans: WTO

100 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित है?
(A) लाल किला

(B) मंगलयान

(C) सूर्य मंदिर

(D) रानी की वाव

Ans: रानी की वाव

भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?
(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) नाबार्ड

Ans: वित्त मंत्रालय

रिजर्वं बैंक ऑफ इण्डिया का कौन-सा कार्य नहीं है?
(A) करेंसी नोटो का निर्गमन

(B) सरकारी बैंकर का काम

(C) बैंकों के बैंका का काम

(D) सरकार को वित्तीय सलाह देना

Ans: सरकार को वित्तीय सलाह देना

भारत का पहले बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1770

(B) 1870

(C) 1857

(D) 1935

Ans: 1770

निम्नलिखित में से पूर्ण रूप से भारत का पहला बैंक कौन-सा है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) विजया बैंक

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Ans: पंजाब नेशनल बैंक

निम्न में से किस आयोग की सलाह पर भारतीय रिजर्व बैंक का गठन किया गया था?
(A) चैम्बरलिन कमीशन

(B) हिल्टन यंग कमीशन

(C) कीन्स कमीशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: हिल्टन यंग कमीशन

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के ‘लोगो’में कौन से पेड़ का चित्र बना है?
(A) ताड़

(B) पीपल

(C) बरगद

(D) खजूर

Ans: ताड़

शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर हैं?
(A) 16वें

(B) 21वें

(C) 27वें

(D) 25वें

Ans: 25वें

आरबीआई के चार क्षेत्रीय मुख्यालय में से एक है?
(A) हैदराबाद

(B) जयपुर

(C) मुम्बई

(D) देवास

Ans: मुम्बई

भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?
(A) अमेरिका

(B) कनाडा

(C) फ्रांस

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: कनाडा

भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां हैं?
(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

Ans: मुम्बई

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या है?
(A) 10

(B) 11

(C) 27

(D) 4

Ans: 27

Join
@MDSmartClasses

Visit :
www.mdsmartclasses.com

Share with Friends
2.9K views07:08
ओपन / कमेंट
2023-06-10 07:12:38 बिग ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के 2998 पदों पर नोटिफिकेशन

https://mdsmartclasses.com/rajasthan-patwar-bharti-2023/

राजस्थान पटवारी भर्ती की संपूर्ण प्रोसेस यहां देखें

Join Telegram

https://telegram.me/MDSmartClasses
6.9K views04:12
ओपन / कमेंट
2023-06-10 06:40:17 दैनिक सामान्य ज्ञान #Gk_Class

टिहरी बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
भागीरथी नदी

मीका का विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक है?
भारत

कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
उत्तराखंड

असम में कौन सा अभयारण्य एक सींग वाले राइनो के लिए प्रसिद्ध है?
काजीरंगा वन्यजीव अभयारण्य

सरिस्का अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
राजस्थान

सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
ओडिशा

विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है?
कस्पियन सागर (रूस में)

विश्व की सबसे बड़ी ताज़ी पानी की झील है?
लक सुपीरियर (कनाडा में)

विश्व का सबसे बड़ा महासागर है?
परशांत महासागर

विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
कृत्रिम सागर

Join
@MDSmartClasses

Visit :
www.mdsmartclasses.com

Share with Friends
3.4K views03:40
ओपन / कमेंट
2023-06-05 19:44:27 राजस्थान मे एक और नई भर्ती के आवेदन शुरू

राजस्थान पशु मित्र योजना 2023 का 5000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

योग्यता- 12वीं पास | नौकरी खुद के गाँव मे ही ।

https://mdsmartclasses.com/rajasthan-pashu-mitra-yojana-2023/

अंतिम तिथि 14 जून 2023 तक, संपूर्ण जानकारी यहां से देखें

Join Telegram

https://telegram.me/MDSmartClasses
2.8K views16:44
ओपन / कमेंट
2023-06-05 19:02:01 Biology One Liner Notes
मानव शरीर के बारे में तथ्य
(Facts about Human Body)

1. हृदय की रक्त पंप करने की क्षमता प्रति मिनट लगभग 4.5 लिटर होती है।

2. सामान्य वयस्क के हृदय की धड़कन एक मिनट में. 70-72 बार होती है।

3. बच्चे के हृदय की धड़कन वयस्क से ज्यादा होती है।

4. मानव शरीर में लगभग 60 प्रतिशत जल होता है- मस्तिष्क में 85 प्रतिशत जल है, रक्त में 79 प्रतिशत जल है तथा फेफड़ों में लगभग 80 प्रतिशत जल होता है।

5. शारीरिक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और खून देना असंभव है।

6. शान्ति से बैठा या लेटा हुआ मनुष्य प्रति मिनट 15 या 16 बार सांस लेता है।

7. शरीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकायें नष्ट होती हैं।

8. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं।

9. शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण (blood circulation) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है।

10. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे।

11. संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में जिन्दा हैं ।

12. आपके सिर में 22 हड्डियां होती है।

13. जो हवा हम सांस के द्वारा अन्दर ले जाते हैं, उसमें 21% ऑक्सीजन और 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

14. जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है।

15. अगर आप बिना होठ और जीभ हिलाऐ कोई भी अक्षर बोलने की कोशिश करें तो हर एक का उचारण एक जैसा ही होगा।

16. एक बार सांस अन्दर लेने में सामान्य वयस्क लगभग 500 मि.लि. हवा अन्दर ले जाता है।

17. एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है।

18. एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते हैं।

19. जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है।

20. बुद्धिमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है।

21. आप की middle finger(बड़ी ऊगली) का नाखून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है।

22. हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।

23. आप की कुहनी के निचले भाग से हाथ की कलाई तक के भाग जितनी लंबाई ही आपके पेर की ऐ़डी और घुटने की के बीच की लंबाई के बराबर होती है। । ऐसे ही आपके अंगुठे की लंबाई आपकी नाक की लंबाई जितनी होती है और आुरे होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊगली जितनी होती है।

25. जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि सिर्फ एक सिरे से जुडी होती है।

26. मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है।

27. मनुष्य का बायां फेफड़ा, दाएँ फेफड़े से छोटा होता है क्योंकि हमारा ह्रदय बाएं तरफ होता है।

28. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है।

29.  दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है।

30. टेलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते हैं ।

31. जो हवा हम सांस के द्वारा बाहर छोड़ते हैं उसमें 16% ऑक्सीजन और 4.5% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

32. नवजात शिशु प्रति मिनट लगभग 45 बार सांस लेता है और 6 साल का बच्चा लगभग 25 बार सांस लेता है।

33. हमारे शरीर में पित्त (bile) यकृत (liver) में बनता है और गोल ब्लैडर (gall blader) में इकट्ठा रहता है।

34. कोशिकाओं तक आक्सीजन पहुंचाने का काम हेमोग्लोविन (Haemoglobin) करता है।

Join
@MDSmartClasses

Visit :
www.mdsmartclasses.com

Share with Friends
1.8K views16:02
ओपन / कमेंट
2023-06-05 16:29:53 Rajasthan University Result 2023 राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अभी अभी 7 रिजल्ट जारी किए ।

https://mdsmartclasses.com/rajasthan-university-result-2023/
5.3K views13:29
ओपन / कमेंट
2023-06-05 16:21:15 Teeth Whitening Tips क्या आप भी पीले दांतों से हो गए परेशान, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूध की तरह चमकने लगेंगे दांत

https://janportal.com/teeth-whitening-tips-hindi/

Join Telegram Group

https://telegram.me/JanPortal
2.7K views13:21
ओपन / कमेंट
2023-06-05 16:05:40 पशु परिचर भर्ती के नियम संशोधन की अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है l

लगभग 5000 पदों पर पशु परिचर भर्ती का रास्ता खुल गया है l भर्ती की योग्यता 10वीं पास है और इस महीने के अंत तक या जुलाई महीने में भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी.pdf
3.0K views13:05
ओपन / कमेंट