Get Mystery Box with random crypto!

भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां पर है? (A) नई द | MD Smart News | MD Smart Classes Official

भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां पर है?
(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

Ans: मुम्बई

1980 में बैंको के राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में कितने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया?
(A) चार

(B) पांच

(C) छह

(D) सात

Ans: छह

हाल ही में सरकार द्वारा बैंकों के विलय की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या कितनी हो गई है?
(A) 12

(B) 15

(C) 18

(D) 10

Ans: 12

वर्ष 2017 में ‘‘भारतीय स्टेट बैंक’ में ‘‘भारतीय महिला बैंक’ के साथ कुल कितने बैंकों का विलय हुआ?
(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans: 6

अगर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है, तो
(A) धन की क्रयशक्ति बढ़ती है

(B) धन की क्रयशक्ति घटती है

(C) धन का मूल्य बढ़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: धन की क्रयशक्ति घटती है

बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) प्रतिमाह

(B) तिमाही

(C) अर्धवार्षिक

(D) वार्षिक

Ans: अर्धवार्षिक

राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) हैं?
(A) आरबीआई

(B) नाबार्ड

(C) भारत सरकार

(D) एलआईसी

Ans: भारत सरकार

जीएसटी परिषद् में सम्मिलित कुल कितने सदस्य हैं?
(A) 25

(B) 26

(C) 33

(D) 22

Ans: 33

निम्नलिखित में से किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है?
(A) ट्रेजरी बिल

(B) पुनः क्रय करार

(C) वाणिजिय पत्र

(D) शेयर और बांड

Ans: शेयर और बांड

रिजर्व बैंक के नोट निगम विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष रहना चाहिए?
(A) 85 करोड़

(B) 115 करोड़

(C) 200 करोड़

(D) 300 करोड़

Ans: 115 करोड़

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
(A) 1 जुलाई से 1 जून

(B) 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C) 1 जुलाई से 30 जून

(D) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

Ans: 1 जुलाई से 30 जून

भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय मूल के गवर्नर कौन थे?
(A) ओसबर्न स्मिथ

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) एल.के.झा

(D) सी.डी. देशमुख

Ans: सी.डी. देशमुख

निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान विश्व बैंक समुदाय का हिस्सा नहीं है?
(A) IBRD

(B) WTO

(C) IDA

(D) IFC

Ans: WTO

100 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित है?
(A) लाल किला

(B) मंगलयान

(C) सूर्य मंदिर

(D) रानी की वाव

Ans: रानी की वाव

भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?
(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) नाबार्ड

Ans: वित्त मंत्रालय

रिजर्वं बैंक ऑफ इण्डिया का कौन-सा कार्य नहीं है?
(A) करेंसी नोटो का निर्गमन

(B) सरकारी बैंकर का काम

(C) बैंकों के बैंका का काम

(D) सरकार को वित्तीय सलाह देना

Ans: सरकार को वित्तीय सलाह देना

भारत का पहले बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1770

(B) 1870

(C) 1857

(D) 1935

Ans: 1770

निम्नलिखित में से पूर्ण रूप से भारत का पहला बैंक कौन-सा है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) विजया बैंक

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Ans: पंजाब नेशनल बैंक

निम्न में से किस आयोग की सलाह पर भारतीय रिजर्व बैंक का गठन किया गया था?
(A) चैम्बरलिन कमीशन

(B) हिल्टन यंग कमीशन

(C) कीन्स कमीशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: हिल्टन यंग कमीशन

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के ‘लोगो’में कौन से पेड़ का चित्र बना है?
(A) ताड़

(B) पीपल

(C) बरगद

(D) खजूर

Ans: ताड़

शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर हैं?
(A) 16वें

(B) 21वें

(C) 27वें

(D) 25वें

Ans: 25वें

आरबीआई के चार क्षेत्रीय मुख्यालय में से एक है?
(A) हैदराबाद

(B) जयपुर

(C) मुम्बई

(D) देवास

Ans: मुम्बई

भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?
(A) अमेरिका

(B) कनाडा

(C) फ्रांस

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: कनाडा

भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां हैं?
(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

Ans: मुम्बई

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या है?
(A) 10

(B) 11

(C) 27

(D) 4

Ans: 27

Join
@MDSmartClasses

Visit :
www.mdsmartclasses.com

Share with Friends