Get Mystery Box with random crypto!

Lucent Book PDF

टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF L
टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF
चैनल का पता: @lucentbook
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.15K
चैनल से विवरण

✅प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट कीजिए @Saket_Sir

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 79

2021-07-20 14:47:11 अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं

रेखा का नाम – डूरंड रेखा (Durand Line)
Between – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान

रेखा का नाम – मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
Between – भारत तथा चीन

रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
Between – भारत तथा पाकिस्तान

रेखा का नाम – 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
Between – उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम

रेखा का नाम – 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
Between – भारत तथा पाकिस्तान

रेखा का नाम – 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
Between – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया

रेखा का नाम – 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
Between – अमेरिका तथा कनाडा

रेखा का नाम – हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
Between– जर्मनी तथा पोलैंड

रेखा का नाम – ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line)
Between – जर्मनी तथा पोलैंड

रेखा का नाम – मैगिनाट रेखा (Maginot Line)
Between – जर्मनी तथा फ्रांस

रेखा का नाम – सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line) to
Between – जर्मनी तथा फ्रांस

Join t.me/LucentBook
1.5K views11:47
ओपन / कमेंट
2021-06-17 07:42:50 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?
उत्तर – बंकिमचन्द्र चटर्जी

प्रश्‍न 2. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ?
उत्तर – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने

प्रश्‍न 3. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौन-सा है ?
उत्तर – शक संवत

प्रश्‍न 4. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?
उत्तर – 52 सेकंड

प्रश्‍न 5. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी ?
उत्तर – हेनरी बेकरल ने

प्रश्‍न 6. पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है ?
उत्तर – हृदय

प्रश्‍न 7. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को 'मास्टर ग्रन्थि' कहा जाता है ?
उत्तर – पीयूष ग्रन्थि

प्रश्‍न 8. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन-सा है ?
उत्तर – हीरा

प्रश्‍न 9. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर – रांटजन

प्रश्‍न 10. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ?
उत्तर – तांबा

प्रश्‍न 11. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है ?
उत्तर – काला

प्रश्‍न 12. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर – गैलीलियो गैलिली ने

प्रश्‍न 13. दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ?
उत्तर – राजघाट

प्रश्‍न 14. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली ?
उत्तर – बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक

प्रश्‍न 15. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई ?
उत्तर – कोलकाता

प्रश्‍न 16. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ ?
उत्तर – 1853

प्रश्‍न 17. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
उत्तर – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, 1984 में

प्रश्‍न 18. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
उत्तर – श्रीमती सुचेता कृपलानी

प्रश्‍न 19. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर – पं. भगवत दयाल शर्मा

प्रश्‍न 20. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 24 अक्तूबर 1945
16.2K views04:42
ओपन / कमेंट
2021-06-16 19:52:17 ╭─❀⊰╯ प्रमुख सदस्य व न्यूनतम आयु
╨──────────────────━❥

☬ लोकसभा ➩ 25 वर्ष

☬ राज्यसभा ➩ 30 वर्ष

☬ विधान सभा ➩ 25 वर्ष

☬ विधान परिषद ➩ 30 वर्ष

☬ मुखिया ➩ 21 वर्ष

☬ सरपंच ➩ 21 वर्ष

☬ राष्ट्रपति ➩ 35 वर्ष

☬ राज्यपाल ➩ 35 वर्ष

☬ उपराष्ट्रपति ➩ 35 वर्ष

☬ प्रधान मंत्री ➩ 25 वर्ष

☬ मुख्य मंत्री ➩ 25 वर्ष

t.me/LucentBook
12.9K viewsedited  16:52
ओपन / कमेंट
2021-06-15 06:33:26
Q. क्या आप संदीप माहेश्वरी सर के ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं।
13.2K views03:33
ओपन / कमेंट
2021-06-13 08:28:00 1913 : विटामिन A (रेटिनॉल) की खोज हुई थी।

1920 : विटामिन C (एस्काबिक अम्ल) की खोज हुई थी

1920: विटामिन D (कैल्सिफेरॉल) की खोज हुई थी।

1922: विटामिन E ( टोकोफेरॉलकी) खोज हुई थी।

1929: विटामिन K1 (फिलोक्विनोन) की खोज हुई थी।

1910: बिटामिन B1 (थायमिन) की खोज हुई थी।

1920 : विटामिन B2 (रायबोफ्लेविन) की खोज हुई थी

1936 : विटामिन B3 (नियासिन ) की खोज हुई थी।

1931 : विटामिन B5 ( पेंटोथेनिक अम्ल) की खोज हुई थी

1934 : विटामिन B6 ( पाइरीडोक्सिन) की खोज हुई थी।

1931: विटामिन B7 (बायोटिन) की खोज हुई थी।

1941: बिटामिन B9 (फॉलिक अम्ल) की खोज हुई थी।

http://t.me/LucentBook
15.4K views05:28
ओपन / कमेंट
2021-06-12 07:11:09 वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग
═══════════════════════

●एक्सिलरोमीटर (Accelerometer) ➠
वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र

●एनिमोमीटर (Anemometer) ➠ वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र

●एपिकायस्कोप (Apicoiscope) ➠ अपारदर्शी चित्रों को पर्दै पर दिखाने का काम आने उपकरण

●एक्युमुलेटर (Accumulator) ➠ विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र

●एक्टिनोमीटर (Actinometer) ➠ सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र

●ऑडियोमीटर (Audiometer) ➠ ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र

●ऑडियोफोन (Audiophone) ➠ सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण

●एयरोमीटर (Aerometer) ➠ वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र

●अल्टीमीटर (Altimeter) ➠ विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र

●एमीटर (Ammeter) ➠ विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र

●औरिस्कोप (Auriscope) ➠ कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र

t.me/LucentBook
●एवोमीटर (Avometer) ➠ रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र

●बैरोग्राफ (Barograph) ➠ वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र

●बैरोमीटर (Barometer) ➠ वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र

●बाइनोकुलर्स (Binoculars) ➠ वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र

●बोलोमीटर (Bolometer) ➠ ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र

●कैलीपर्स (Callipers) ➠ बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र

t.me/LucentBook
17.1K views04:11
ओपन / कमेंट
2021-06-10 20:13:32 General Knowledge

1. ब्रह्मा समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – केशव चन्द्र सेन
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. गुप्त सम्वत, मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
13. न्याय दर्शन – गौतम
14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली
17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन,
नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट
30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी
33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव
34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना
36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन
39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा
43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी
44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

t.me/LucentBook
14.1K views17:13
ओपन / कमेंट
2021-06-10 15:10:10 पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) - कृषि की प्राथमिकता।
2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) - उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) - कृषि और उद्योग।
4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) - न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) - गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) - पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) - फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) - रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर.
10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) - स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) - व्यापक और तेजी से विकास।
12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।

Join t.me/LucentBook
13.5K viewsedited  12:10
ओपन / कमेंट
2021-06-10 05:19:52 Science most important Question

सर्वदाता रक्त समूह है : → O

सर्वग्राही रक्त समूह है : → AB

आर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त से

RH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनर

रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)

वॄक्क का भार होता है : → 150 ग्राम

रक्त एक विलयन है : → क्षारीय

रक्त का pH मान होता है : → 7.4

ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर

शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा

ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी

जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय

शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा

सबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)

सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)

सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास

सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत

सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में

सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क में

शरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमल

सबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथि

सबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइट

सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइट

सबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियर

RBCs का जीवन काल : → 120 दिन

रुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिन

Share जरूर करें
JOIN t.me/LucentBook
17.5K views02:19
ओपन / कमेंट
2021-06-09 20:51:48 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :

प्रश्‍न 1. किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
उत्तर – नागालैंड

प्रश्‍न 2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था ?
उत्तर – बदरुद्दीन तैयब जी

प्रश्‍न 3. भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे ?
उत्तर – सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्‍न 4. संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन है ?
उत्तर – सिरिमाओ भंडारनायके

प्रश्‍न 5. हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है ?
उत्तर – कांस्य युग

प्रश्‍न 6. "दीन-ए-इलाही" धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था ?
उत्तर – अकबर

प्रश्‍न 7. उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है ?
उत्तर – क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।

प्रश्‍न 8. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है ?
उत्तर – सात

प्रश्‍न 9. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?
उत्तर – 36000 किलोमीटर

प्रश्‍न 10. चेचक के टीके की खोज किसने की ?
उत्तर – एडवर्ड जेनर

प्रश्‍न 11. रेबीज के टीके की खोज किसने की ?
उत्तर – लुई पास्चर

प्रश्‍न 12. दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ?
उत्तर – लैक्टो बैसिलस

प्रश्‍न 13. पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ?
उत्तर – 20000 हर्ट्ज़ से अधिक

प्रश्‍न 14. परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ?
उत्तर – नाभिकीय विखंडन

प्रश्‍न 15. विद्युत् धारा की इकाई कौन-सी है ?
उत्तर – एम्पीयर

प्रश्‍न 16. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है ?
उत्तर – पोटैशियम

प्रश्‍न 17. पेनिसिलिन की खोज किसने की ?
उत्तर – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

प्रश्‍न 18. मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ?
उत्तर – सिनकोना

प्रश्‍न 19. संसार का सबसे बड़ा फूल कौन-सा है ?
उत्तर – रफ्लेसिया

प्रश्‍न 20. सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन-सा है ?
उत्तर – शुतुरमुर्ग

★Jᴏɪɴ➠ t.me/LucentBook

▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
14.9K views17:51
ओपन / कमेंट