Get Mystery Box with random crypto!

Lucent Book PDF

टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF L
टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF
चैनल का पता: @lucentbook
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.15K
चैनल से विवरण

✅प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट कीजिए @Saket_Sir

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 77

2021-09-09 07:38:21 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान


कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।

इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।

CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।

स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।

चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

8 बिट = 1 बाइट
1024 बाइट = 1 किलो बाइट
1024 किलो बाइट = 1 MB
1024 MB = 1 GB

IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है
253 views04:38
ओपन / कमेंट
2021-09-04 05:27:16 आर्यसमाज की स्थापना किसने किया?
3.9K views02:27
ओपन / कमेंट
2021-09-04 05:26:27 भारत के जिन 8 राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है याद करने का ट्रिक

TRICK - मित्र पर गमछा झार

1. मि => मिजोरम

2. त्र => त्रिपुरा

3. प => पश्चिम बंगाल

4. र => राजस्थान

5. ग => गुजरात

6. म => मध्य प्रदेश

7. छ => छत्तीसगढ़

8. झार => झारखंड

𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐐𝐮𝐢𝐳𝐳𝐞𝐬

t.me/LucentBook
3.9K views02:26
ओपन / कमेंट
2021-09-02 19:59:05 सर्वदाता रक्त समूह कौन सा है?
3.1K views16:59
ओपन / कमेंट
2021-09-02 19:59:00 जीव विज्ञान के प्रश्न

1.: - मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
Ans : - लैक्टिक अम्ल

2.: - अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans : - टार्टरिक अम्ल

3.: - कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
Ans : - -ऑरगेनोलॉजी

4.: - मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
Ans : - तंत्रिका कोशिका

5.: - दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans : - डेंटाइन के

6.: - किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans : - पैरामीशियम

7.: - केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans : - एक भी नहीं

8.: - गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans : - विटामिन A

9.: - निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans : - चावल

10.: - मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans : - 1350

11.: - रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : - -लोहा

12.: - किण्वन का उदाहरण है
Ans : - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

13.: - निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans : - पनीर

14.: - निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans : - ड्रेको

15.: - घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans : - किंग कोबरा

16.: - भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans : - ह्वेल शार्क

17.: - दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans : - प्रोटीन

18.: - देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans : - डाइएसिटिल के कारण

19.: - इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans : - लाल रंग

20.: - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans : - जे. एल. बेयर्ड

21: - हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans : - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

22.: - ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans : - मिथेन

23.: - दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
Ans : - लैक्टोमीटर

24.: - पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
Ans : - ऐलुमिनियम

25.: - मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
Ans : - कैल्सियम कार्बोनेट

26.: - मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
Ans : - ऑक्सीजन

27.: - किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
Ans : - एपिथीलियम ऊतक

28.: - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans : - कुत्ता

29.: - किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans : - डेवी

30.: - सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans : - बाघ

31.: - जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans : - -ऊर्जा

32.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans : - किरीट

33.: - सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
Ans : - 7

34.: - ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans : - शोल्स

35.: - सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans : - ऐसीटम

36.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
Ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल

37.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans : - कवकों द्वारा

38.: - आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
Ans : - मेंगीफ़ेरा इण्डिका

39.: - कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
Ans : - -जड़ों से

40.: - ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
Ans : - आंवला

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join ➦ t.me/LucentBook
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
3.4K views16:59
ओपन / कमेंट
2021-09-01 07:26:01

प्रश्‍न 1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
उत्तर – बोधगया

प्रश्‍न 2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
उत्तर – स्वामी दयानंद ने

प्रश्‍न 3. पंजाबी भाषा की लिपि कौन-सी है ?
उत्तर – गुरुमुखी

प्रश्‍न 4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन-सा है ?
उत्तर – कन्याकुमारी

प्रश्‍न 5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश

प्रश्‍न 6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
उत्तर – मधुमेह

प्रश्‍न 7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?
उत्तर – असम

प्रश्‍न 8. कौन-सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
उत्तर – विटामिन C

प्रश्‍न 9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर – विलियम बैंटिक

प्रश्‍न 10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
उत्तर – चीन

शेयर जरूर करें
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join ➦ t.me/LucentBook
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
1.1K views04:26
ओपन / कमेंट
2021-08-31 06:10:53
1.0K views03:10
ओपन / कमेंट
2021-08-30 15:58:53
India का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
1.9K views12:58
ओपन / कमेंट
2021-08-27 09:27:45 लोकटक झील कहां है?
3.3K views06:27
ओपन / कमेंट