Get Mystery Box with random crypto!

Indian Hindi Motivation

टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_hindi_motivation — Indian Hindi Motivation I
टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_hindi_motivation — Indian Hindi Motivation
चैनल का पता: @indian_hindi_motivation
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 72

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2021-02-26 07:23:35 हमेशा सीखते रहें…
मनुष्य में एक ऐसा ख़ास गुण है, जो उसे बाक़ी प्राणियों से भिन्न बनाता है और जिस गुण के बल पर वह आज महाबली बन गया है।

वह गुण है—सीखना (learning)
यह इंसान की सीखने की भूख ही है,
जो उसे निरंतर नये आविष्कार करने, निरंतर आगे बढ़ने और कुछ नया सुधार करने को प्रेरित करती है।
एक बच्चे में भी बचपन से ही सीखने की ज़बरदस्त प्रवृत्ति होती है और वह अनुकरण (imitation) से तेज़ी से चीज़ों को सीखता है।

इस तरह सीखने की यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है और हमारी सोच के आयामों का विस्तार होता जाता है।

हम अपने परिवार, दोस्तों, शिक्षकों, पास-पड़ोस, आस-पास के पर्यावरण, अख़बार, पत्रिकाएँ, इंटरनेट, साहित्य, विज्ञान, खेल-कूद—सबसे निरंतर सीखते ही जाते हैं और दिन-प्रतिदिन परिपक्व (mature) होते जाते हैं।

इसीलिए सफलता और उसके बाद के सुदीर्घ कैरियर में सफलता के लिए एक वैचारिक परिपक्वता और निरंतर सीखने का जज़्बा बेहद ज़रूरी है।

Jᴏɪɴ @Indian_Hindi_Motivation
141 views04:23
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:23:35 फख्र से इस जुर्म का इकरार होना चाहिए
इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिए

इस जहाँ में कोई ग़म ख्वार होना चाहिए
सबके दिल में प्यार ही बस प्यार होना चाहिए

तेज़ चलने के लिए मुझसे ही क्यूं कहते है आप
आप को भी कुछ तो कम रफ़्तार होना चाहिए

ग़मज़दा देखे मुझे और हंस पड़े बेसाख्ता
क्या भला ऐसा किसी का यार होना चाहि

उफ़ तेरा तिरछी नज़र से मुझे यूँ देखना
तीर नज़रों का जिगर के पार होना चाहिए

खुद परस्ती हर तरफ हैं क्यों 'सिया'
न किसी की राह में दीवार होना चाहिए

Jᴏɪɴ @Indian_Hindi_Motivation
123 views04:23
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:23:35 चाहे जिधर से गुज़रिये
मीठी सी हलचल मचा दिजिये,

उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है
अपनी उम्र का मज़ा लिजिये !!!


Jᴏɪɴ @Indian_Hindi_Motivation
112 views04:23
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:23:35 पति का महत्व

एक युवती बगीचे में बहुत गुस्से में बैठी थी, पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे।

उन्होंने उस परेशान युवती से पूछा क्या हुआ बेटी?
क्यों इतना परेशान हो?

युवती ने गुस्से में अपने पति की गलतियों के बारे में बताया।

बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कुराते हुए युवती से पूछा : बेटी क्या तुम बता सकती हो कि तुम्हारे घर का नौकर कौन है?

युवती ने हैरानी से पूछा....क्या मतलब?

बुजुर्ग ने कहा : तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का ध्यान रखकर उनको पूरा कौन करता है?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग ने पूछा : तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने की जरूरतों को कौन पूरा करता है?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग : तुम्हे और बच्चों की किसी बात की कमी ना हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए हमेशा चिंतित कौन रहता हैं?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग ने फिर पूछा : सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए बाहर वालो की और अपने अधिकारियों की खरी खोटी हमेशा कौन सुनता है?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग : परेशानी और गम में कौन साथ देता है?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग : तुम लोगों के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए दूरदराज जाकर, सगे संबंधियों को..... यहां तक अपने मां बाप को भी छोड़कर घर से दूर नौकरी करने को कौन तैयार होता है?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग : घर के गैस, बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग : बीमारी में तुम्हारा ध्यान और सेवा कौन करता है?

युवती : मेरे पति।

बुजुर्ग बोले : एक बात और बताओ कि तुम्हारे पति इतना काम और सबका ध्यान रखते है, क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए?

युवती : कभी नहीं।

इस बात पर बुजुर्ग बोले कि...पति की एक कमी तुम्हे नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खूबियां तुम्हे कभी नजर नहीं आई?

आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है?

मानो या ना मानो जब तुम दुखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।

वो अपने दुख अपने ही मन में रखता है, लेकिन तुम्हे नहीं बताता ताकि तुम दुखी ना हो।

हर वक़्त हर दिन...तुम्हे कुछ अच्छी बाते सिखाने की कोशिश करता रहता है ताकि वो कुछ समय शांति के साथ घर पर वायतित कर सके और दिन भर की परेशानियों को भुला सके।

हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है, तुम्हे दो बाते बोल भी देगा, परन्तु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने देगा।

एक बात जान लो, पति ही हमेशा काम आयेगा, बाहर वाले सिर्फ सलाह दे सकते है या तुम्हारी शिकायते सुनकर सिर्फ बाते बनाएंगे।

पति ईश्वर का दिया एक विशेष उपहार है । इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और उसकी देखभाल करो एवं उसे सम्मान दो।
एक अच्छी हमसफ़र बनकर जीवन के पथ पर पग पग पर उसका साथ दो।



Jᴏɪɴ @Indian_Hindi_Motivation
109 views04:23
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:23:35 प्रेरक प्रसंग मन की आवाज़ !!


एक बुढ़िया बड़ी सी गठरी लिए चली जा रही थी। चलते-चलते वह थक गई थी। तभी उसने देखा कि एक घुड़सवार चला आ रहा है। उसे देख बुढ़िया ने आवाज दी, ‘अरे बेटा, एक बात तो सुन।’ घुड़सवार रुक गया। उसने पूछा, ‘क्या बात है माई?’ बुढ़िया ने कहा, ‘बेटा, मुझे उस सामने वाले गांव में जाना है। बहुत थक गई हूं। यह गठरी उठाई नहीं जाती। तू भी शायद उधर ही जा रहा है। यह गठरी घोड़े पर रख ले। मुझे चलने में आसानी हो जाएगी।’ उस व्यक्ति ने कहा, ‘माई तू पैदल है। मैं घोड़े पर हूं। गांव अभी बहुत दूर है। पता नहीं तू कब तक वहां पहुंचेगी। मैं तो थोड़ी ही देर में पहुंच जाऊंगा। वहां पहुंचकर क्या तेरी प्रतीक्षा करता रहूंगा?’ यह कहकर वह चल पड़ा। कुछ ही दूर जाने के बाद उसने अपने आप से कहा, ‘तू भी कितना मूर्ख है। वह वृद्धा है, ठीक से चल भी नहीं सकती। क्या पता उसे ठीक से दिखाई भी देता हो या नहीं। तुझे गठरी दे रही थी। संभव है उस गठरी में कोई कीमती सामान हो। तू उसे लेकर भाग जाता तो कौन पूछता। चल वापस, गठरी ले ले। ‘ वह घूमकर वापस आ गया और बुढ़िया से बोला, ‘माई, ला अपनी गठरी। मैं ले चलता हूं। गांव में रुककर तेरी राह देखूंगा।’ बुढ़िया ने कहा, ‘न बेटा, अब तू जा, मुझे गठरी नहीं देनी।’ घुड़सवार ने कहा, ‘अभी तो तू कह रही थी कि ले चल। अब ले चलने को तैयार हुआ तो गठरी दे नहीं रही। ऐसा क्यों? यह उलटी बात तुझे किसने समझाई है?’ बुढ़िया मुस्कराकर बोली, ‘उसी ने समझाई है जिसने तुझे यह समझाया कि माई की गठरी ले ले।

जो तेरे भीतर बैठा है वही मेरे भीतर भी बैठा है।

तुझे उसने कहा कि गठरी ले और भाग जा। मुझे उसने समझाया कि गठरी न दे, नहीं तो वह भाग जाएगा। तूने भी अपने मन की आवाज सुनी और मैंने भी सुनी।’

Jᴏɪɴ @Indian_Hindi_Motivation
90 views04:23
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:02:37 अपने आप पर पूरा विश्वाश रखें!

| Inspired Motivational Thought

एक मेंढकों की टोली जंगल के रास्ते से जा रही थी. अचानक दो मेंढक एक गहरे गड्ढे में गिर गये. जब दूसरे मेंढकों ने देखा कि गढ्ढा बहुत गहरा है तो ऊपर खड़े सभी मेढक चिल्लाने लगे ‘तुम दोनों इस गढ्ढे से नहीं निकल सकते, गढ्ढा बहुत गहरा है, तुम दोनों इसमें से निकलने की उम्मीद छोड़ दो.

उन दोनों मेढकों ने शायद ऊपर खड़े मेंढकों की बात नहीं सुनी और गड्ढे से निकलने की लिए लगातार वो उछलते रहे. बाहर खड़े मेंढक लगातार कहते रहे ‘ तुम दोनों बेकार में मेहनत कर रहे हो, तुम्हें हार मान लेनी चाहियें, तुम दोनों को हार मान लेनी चाहियें. तुम नहीं निकल सकते.

गड्ढे में गिरे दोनों मेढकों में से एक मेंढक ने ऊपर खड़े मेंढकों की बात सुन ली, और उछलना छोड़ कर वो निराश होकर एक कोने में बैठ गया. दूसरे मेंढक ने प्रयास जारी रखा, वो उछलता रहा जितना वो उछल सकता था.

बहार खड़े सभी मेंढक लगातार कह रहे थे कि तुम्हें हार मान लेनी चाहियें पर वो मेंढक शायद उनकी बात नहीं सुन पा रहा था और उछलता रहा और काफी कोशिशों के बाद वो बाहर आ गया. दूसरे मेंढकों ने कहा ‘क्या तुमने हमारी बात नहीं सुनी.

उस मेंढक ने इशारा करके बताया की वो उनकी बात नहीं सुन सकता क्योंकि वो बेहरा है सुन नहीं सकता, इसलिए वो किसी की भी बात नहीं सुन पाया. वो तो यह सोच रहा था कि सभी उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं.

*कहानी से सीख -*
1. जब भी हम बोलते हैं उनका प्रभाव लोगों पर पड़ता है, इसलिए हमेशा सकारात्मक बोलें.
2. लोग चाहें जो भी कहें आप अपने आप पर पूरा विश्वाश रखें और सकरात्मक सोचें.
3. कड़ी मेहनत, अपने ऊपर विश्वाश और सकारात्मक सोच से ही हमें सफलता मिलती है.


@Indian_Hindi_Motivation
85 views04:02
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:02:37 Ram mandir ki hardik shubkamnaye


बारिश की बूंदें
भले ही छोटी हो,
लेकिन...
उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव
बन जाता है।

ऐसे ही हमारे छोटे-छोटे
प्रयास निश्चित ही...
जीवन में बड़ा परिवर्तन
लाने में सक्षम रहते हैं।

इसलिये प्रयास छोटा ही सही
किन्तु लगातार होना चाहिये।

Join
@Indian_Hindi_Motivation
━━━━✧❂✧━━━━
80 views04:02
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:02:37 सुख भी बहुत है
परेशानियां भी बहुत है
जिंदगी में लाभ है
तो हानियां भी बहुत है
क्या हुआ जो भगवान ने
थोड़े गम दे दिए
भगवान की हम पर मेहरबानियां
भी बहुत है!



इत्र से कपड़ो का महकना
कोई बड़ी बात नही,
मजा तो तब है जब आपके
किरदार में खुशबू महके।

@Indian_Hindi_Motivation
72 views04:02
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:02:37 कहीं मिलेगी प्रशंसा तो,
कहीं नाराजगीयो का
बहाव मिलेगा
कहीं मिलेगी दुआ तो,
कहीं भावनाओ में दुर्भाव
मिलेगा तू चलाचल राही
अपने कर्मपथ पे जैसा
तेरा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा

@Indian_Hindi_Motivation
70 views04:02
ओपन / कमेंट
2021-02-26 07:02:37 रिश्तों की कदर भी पैसों की
तरह ही करनी चाहिए।

क्योंकि
दोनों को कमाना मुश्किल है,
पर गँवाना आसान है।

जो बांधने से बंधे और
तोड़ने से टूट जाए,
उसका नाम है - बंधन!

जो अपने आप बन जाए
और जीवन भर ना टूटे,
उसका नाम है - संबंध!

Join
@Indian_Hindi_Motivation
━━━━✧❂✧━━━━
71 views04:02
ओपन / कमेंट