Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी व्याकरण ग्रूप

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindivyakaranguru — हिन्दी व्याकरण ग्रूप
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindivyakaranguru — हिन्दी व्याकरण ग्रूप
चैनल का पता: @hindivyakaranguru
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.53K
चैनल से विवरण

हिन्दी व्याकरण सम्पूर्ण टॉपिक वाइस क्विज

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 7

2021-08-12 06:29:53 Quiz ' Quiz 'हिंदी संधि शिक्षा वह शेरनी का दूध हैं, जो जितना पियेगा, वो उतना ही दहाड़ेगा। "' '
50 questions · 30 sec
7.4K views03:29
ओपन / कमेंट
2021-08-11 20:24:09 हिन्दी सहित्य MCQ प्रश्नोतर Quiz
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. अनुभावों और विभावों की कष्ट-कल्पना किस प्रकार का दोष है ?
(a) समास दोष (b) रस दोष
(c) पद दोष (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. “अधर धरत हरि के परत, ओठ दीठि पट जोति।
हरित बाँस की बाँसुरी, इद्रधनुष रंग होति।।”
(a) विभावना (b) विशेषोक्ति
(c) अतद्गुण (d) तद्गुण

3. “चिकरहिं मर्कट भालू छलबल करहिं जेहि खल छीजहिं” – पंक्ति में काव्यगुण है
(a) प्रसाद (b) ओज
(c) माधुर्य (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. उच्चारण स्थान के आधार पर ‘ञ’ व्यंजन है
(a) तालव्य (b) मूर्धन्य
(c) कण्ठ्य (d) ओष्ठ्य

5. हिंदी के ‘अनुस्वार’ किस ध्वनि का सूचक नहीं है ?
(a) ड़ (b) ञ (c) ण (d) य

6. ‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एक समान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है
(a) अलौकिक (b) स्थिरचित
(c) शांतचित्त (d) समदर्शी

7. “कहत नटत रीझत मिलत खिलत लजियात भरे भोन में करत हैं, नैनन की सौ बात।।”
(a) एक (b) दो (c) सात (d) आठ

8. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(a) मेजपोश (b) मिठास
(c) सौतेला (d) सरलता

9. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सर्वनाम नहीं है ?
(a) कौन (b) कोई
(c) उसने (d) दस गुना

10. सिर पर पाँव रखकर भागना – मुहावरे का सही अर्थ है
(a) सर्कस दिखाना (b) तुरंत भाग जाना
(c) करतूत दिखाना (d) चोट पहुँचाना

11. ‘दुर्व्यवहार’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(a) दुः (b) वी (c) अव
(d) उपर्युक्त सभी

12. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विदेशी स्रोत का है ?
(a) रोशनदान (b) आलस
(c) उलूक (d) आज

13. ‘सामिष’ का विलोमार्थक शब्द है
(a) आमिष (b) अनमिष
(c) निरामिष (d) निरमिष

14. निम्नलिखित में से अभ्र का पर्यायवाची है ?
(a) रत्नाकर (b) बादल
(c) आकाश (d) पवन

15. कतिपय हिंदी वैयाकरणों द्वारा ‘संज्ञा प्रतिनिधि’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
(a) क्रिया के लिए
(b) विशेषण के लिए
(c) संज्ञा के भेद के लिए
(d) सर्वनाम के लिए

16. किस शब्द में ‘तद्धित’ प्रत्यय का प्रयोग है ?
(a) सुनहरा (b) पाठक
(c) लड़ाई (d) दर्शनीय

17. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूँ।
(b) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
(c) शायद वह अवश्य आएगा।
(d) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।

18. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है ?
(a) पुष्पांजली (b) मंत्रीपरिषद
(c) वाल्मीकि (d) अध्यात्मिक

19. निम्नलिखित में से माघ विरचित कृति है
(a) बुद्धचरितम (b) स्वप्नवासवदत्तम
(c) रघुवंशम (d) शिशुपालवधम

20. “नमः स्वस्ति स्वाहा स्वधा..” के योग में प्रयुक्त होती है
(a) द्वितीय विभक्ति (b) चतुर्थी विभक्ति
(c) तृतीया विभक्ति (d) पंचमी विभक्ति
•─────────────────────•
उत्तरमाला ➥ 1-B / 2-C / 3-B / 4-A / 5-D / 6-C / 7-C / 8-C / 9-D / 10-B / 11-A / 12-A / 13-C / 14-B / 15-C / 16-C / 17-D / 18-C / 19-D / 20-B
7.3K views17:24
ओपन / कमेंट
2021-08-11 20:23:45 आज के टॉप 25 प्रश्न
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. भक्तिकाव्य का मूल कथ्य है –
(अ) अहंकार त्याग (ब) आडम्बरों का विरोध
(स) गुरु महिमा (द) भक्ति

2. संत साधना का साहित्यिक रूप प्रारम्भ हुआ –
(अ) काशी से (ब) प्रयाग से
(स) पंढरपुर से (द) उज्जैन से

3. नानक दर्शन का सार तत्त्व है –
(अ) जपुजी (ब) असादीवार
(स) रहिरास (द) सोहिला

4. नानकदवेजी के पदों को ’गुरुग्रंथ साहिब’ के किस प्रकरण में संकलित किया गया है?
(अ) सोहिला (ब) महला
(स) सबद (द) जपुजी

5. संत रैदास किसके शिष्य थे ?
(अ) पीपाजी (ब) सघन
(स) नामदेव (द) रामानंद

6. ’अंगवधू’ में किसकी रचनाएं संगृहीत हैं ?
(अ) मलूकदास (ब) दादू दयाल
(स) मिस्कीनदास (द) यारी साहब

7. निम्नलिखित में से कौनसा शासक दादू के उपदेशों से बहुत प्रभावित हुआ था?
(अ) अकबर (ब) शाहजहाँ
(स) औरंगजेब (द) बहादुरशाह जफर

8. दादू साहब ने किस संप्रदाय की स्थापना की ?
(अ) एकनामी (ब) कनफट्टा
(स) परमब्रह्म (द) सहजिया

9. ’ज्ञान समुद्र’ और ’सुंदर विलास’ के रचयिता कौन हैं?
(अ) सुंदरदास (ब) दादूदयाल
(स) जगजीवन साहब (द) नारायण दास

10. दादूदयाल की शिष्य परम्परा के किस संत ने ’सत्यनामी संप्रदाय’ चलाया?
(अ) जगजीवनदास (ब) संतदास
(स) जगन्नाथदास (द) सुंदरदास

11. भक्तिकालीन वह वीरकाव्य कृति जिसमें राणा प्रताप का यशोगान हुआ है?
(अ) श्रीधर कृत ’रणमल्ल’
(ब) कुम्भकर्ण कृत ’रतनरासो’
(स) न्यामत खाँ जाॅन कृत ’स्याम खाँ रासो’
(द) दुरसाजी आढ़ा कृत ’विरुद्ध छिहत्तरी’

12. ’’पाहन पूजे हरि मिलैं तो मैं पूजूँ पहाङ’’
(अ) नामदेव (ब) कबीर
(स) नानक (द) दादू

13. ’’धरती बरसै अंबर भीजै, बूझै बिरला कोई’’
(अ) मलूकदास (ब) सुंदरदास
(स) गरीबदास (द) कबीरदास

14. ’’जाको राखै साइयां मारि सकै न कोय’’
(अ) नाथमुनि (ब) कबीरदास
(स) एकनाथ (द) तुकाराम

15. ’’तेरा प्रीतम तुज्झ में, दुश्मन भी तुझ माँहि’’
(अ) एकनाथ (ब) नामदेव
(स) दादूदयाल (द) कबीरदास

16. ’’मन के हारे हार है, मन के जीते जीत’’
(अ) तुलसीदास (ब) कबीरदास
(स) सूरदास (द) नानकदेव

17. ’’कोटि जतन परबोधिए कागा हंस न होय’’
(अ) यारी साहब (ब) भीखा साहब
(स) मलूकदास (द) कबीरदास

18. ’’कबीर कानि राखी नहीं वर्णा श्रम षट्दर्शनी’’
(अ) तुलसीदास (ब) सूरदास
(स) गोकुलनाथ (द) नाभादास

19. सूफी शब्द की उत्पत्ति के मूल में किस शब्द को सर्वाधिक मान्यता मिली है?
(अ) सुफ्फा (ब) सूफ
(स) सफा (द) सुफिया

20. हिन्दी का प्रथम सूफी कवि कौन है?
(अ) जायसी (ब) मुल्लावजही
(स) मुल्ला दाऊद (द) नूर मुहम्मद

21. प्रेमाख्यान काव्य परम्परा का मुख्य दर्शन है –
(अ) तसव्वुफ (ब) हनफी
(स) अहले हदीस (द) अहमदिया

22. सूफी साधकों में महिला संत हैं –
(अ) कमाली (ब) रंगरेजिन
(स) राबिया (द) नफीसा

23. हिन्दी सूफी काव्य किस भाषा में रचा गया है?
(अ) मैथिली (ब) मगही
(स) ब्रज (द) अवधी

24. भक्ति काव्य को भारतीय चिंता धारा का स्वाभाविक विकास किसने माना है?
(अ) नामवर सिंह (ब) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(स) बच्चनसिंह (द) डाॅ. रामकुमार वर्मा

25. भक्तिकाल को हिन्दी साहित्य का ’स्वर्ण युग’ किसने कहा है?
(अ) जाॅर्ज ग्रियर्सन (ब) बाबू गुलाबराय
(स) डाॅ. श्यामसुन्दर दास (द) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
5.9K views17:23
ओपन / कमेंट
2021-08-11 20:23:08 प्रश्न
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Q.1: वीभत्स रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A)  क्रोध  (B)  भय   
(C) विस्मय    (D)जुगुप्सा

Q.2: ‘भाव जिसके हदय में रहते है’ उसे कहते है ?
(A)आश्रय (B)आलंबन
(C) उद्दीपन    (D)आलंबन जन्य उद्दीपन

Q.3: किस रस को रसराज कहा जाता है ?
(A)वीर रस (B)हास्य रस
(C)श्रृंगार रस (D)शांत रस

Q.4:  मन रे तन कागद का पुतला ।
     लागै बूँद बिनसि जाय छिन में,
     गरब करे क्या इतना ।।
   इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(A)भक्ति रस (B)श्रृंगार रस
(C) करुण रस   (D)शांत रस

Q.5: करुण रस का स्थायी भाव क्या है ?

(A)हास्य (B)उत्साह
(C)शोक  (D)रति

Q.6: शान्त रस का स्थायी भाव है ?
(A)निर्वेद (B) रति
(C) श्रृंगार   (D)ग्लानि

Q.7: जुगुप्सा का स्थायी भाव है ?
(A)रौद्र रस (B)वीभत्स रस
(C)अद्भुत रस  (D)करुण रस

Q.8: वीर रस का स्थायी भाव है ?
(A)रति (B)उत्साह
(C) अद्भुत    (D)क्रोध

Q.9: विस्मय स्थायी भाव किस रस से संम्बंध रखता है ?
(A)हास्य (B)शान्त
(C) अद्भुत    (D)वीभत्स

Q.10: रस कितने प्रकार के होते है कृपया शास्त्रीय दृष्टि के अनुसार बताइये ?
(A)11 (B)9 (C)10   (D)12

Q.11: तुलसी और सूर की रचनाओं के आधार पर रस कितने प्रकार होते हैं   ?
(A)  11      (B) 19   (C) 10  (D)  12

Q.12: संचारी भावो की संख्या कितनी हैं  ?
(A)  9     (B) 33   (C)100   (D) 10

Q.13: वितर्क निम्न में से क्या है  ?
(A) अनुभाव     (B) संचारी भाव   
 (C) उद्दीपन विभाव   (D) आंलबन विभाव

Q.14: स्वेद निम्न में से क्या है   ?
(A) अनुभाव       (B) संचारी भाव    
(C) उद्दीपन विभाव   (D)  आंलबन विभाव

Q.15:  मरण निम्न में से क्या है  ?
(A) आलंबन विभाव    (B) उद्दीपन विभाव  
(C)  अनुभाव  (D) संचारी भाव

Q.16: स्तंभ निम्न में किस तरह का भाव है ?
(A) आलंबन विभाव    (B) उद्दीपन विभाव  
(C)  अनुभाव  (D) संचारी भाव

Q.17: रोमांच निम्न में किस तरह का भाव है   ?
(A) आलंबन विभाव    (B) उद्दीपन विभाव  
(C)  अनुभाव  (D) संचारी भाव

Q.18: श्रम निम्न में किस तरह का भाव है   ?
(A) संचारी भाव      (B) अनुभाव  
 (C) आलंबन विभाव    (D) उद्दीपन विभाव

Q.19:  उत्सुकता निम्न में किस तरह का भाव है  ?
(A) अनुभाव       (B) संचारी भाव
(C) आलंबन विभाव   (D) उद्दीपन विभाव

Q.20: निम्न भाव में से उद्दीपन विभाव कौन सा है   ?
(A)  अवहित्था  (B)  गर्व 
 (C) अश्रु  (D) रमणीक उद्यान

Q.21:   निम्न भाव में से संचारी भाव कौन सा है ?
(A)निद्रा (B)प्रलय
(C)कम्प   (D)एकांत स्थल

Q.22:अमर्ष क्या है ?
(A) एक काव्य दोष (B)एक संचारी भाव
(C)एक काव्य गुण   (D)एक अलंकार

Q.23:किस भाव की परिपक्व अवस्था को रस कहा जाता है ?
(A)अनुभाव       (B)विभाव
(C)संचारी भाव   (D)स्थायी भाव

Q.24:उन्माद क्या है ?
(A)अनुभाव           (B)संचारी भाव
(C)उद्दीपन विभाव   (D)आलंबन विभाव

Q.25:जड़ता क्या है ?
(A)संचारी भाव    (B)उद्दीपन विभाव
(C)अनुभाव         (D)आलंबन विभाव
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
4.9K views17:23
ओपन / कमेंट
2021-08-11 20:22:19 सुपरफास्ट वन लाइनर प्रश्नोतर
कबीर के विषय में प्रसिद्ध कथन
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
वे (कबीर) भगवान् के नृसिंहावतार की मानो प्रतिमूर्ति थे - हजारी प्रसाद जी

कबीर में काव्य - कम काव्यानुभूति अधिक है - लक्ष्मी सागर वार्ष्णेय

कबीर रहस्यवादी संत और धर्मगुरू होने के साथ साथ वे भावप्रवण कवि भी थे - डॉ बच्चन सिंह

ये महात्मा बड़ी स्वतंत्र प्रकृति के थे l ये रुढ़िवाद के कट्टर विरोधी थे - बाबू गुलाब राय

कबीर पढ़े लिखे नहीं थे, उन्हें सुनी सुनाई बातों का ज्ञान था, वे मूलतः समाज सुधारक थे - एेसी उक्तियाँ कबीर के विवेचन और मूल्यांकन में अप्रासंगिक बिंदु है - रामस्वरूप चतुर्वेदी

"कबीर के समकक्ष गोस्वामी तुलसीदास है l"-डॉ बच्चन सिंह

कबीर में, कई तरह के रंग है, भाषा के भी और संवेदना के भी l हिंदी की बहुरूपी प्रकृति उनमें खूब खुली है l -रामस्वरूप चतुर्वेदी‘‘

कबीर सच्चे समाज सुधारक थे जिन्होंने दोनो धर्मों हिन्दू - मुस्लिम की भलाई बुराई देखी एवं परखी और केवल कटु आलोचना ही नहीं की अपितु दोनों धर्मावलम्बियों को मार्ग दिखलाया। जिस पर चलकर मानव मात्र ही नहीं समस्त प्राणी जगत का कल्याण हो सकता है।-द्वारिका प्रसाद सक्सेना

वे साधना के क्षेत्र में युग - गुरु थे और साहित्य के क्षेत्र में भविष्य के सृष्टा - हजारी प्रसाद द्विवेदी

"लोकप्रियता में उनके (कबीर) समकक्ष गोस्वामी तुलसीदास है l तुलसी बड़े कवि हैं, उनका सौंदर्यबोध पारम्परिक और आदर्शवादी है l कबीर का सौंदर्यबोध अपारंपरिक और यथार्थवादी है l"- डॉ बच्चन सिंह

कबीर ही हिंदी के सर्वप्रथम रहस्यवादी कवि हुए - श्याम सुंदर दास

" आज तक हिंदी में ऐसा जबर्दस्त व्यंग्य लेखक नहीं हुआ " - हजारीप्रसाद द्विवेदी

कबीर अपने युग के सबसे बड़े क्रांतदर्शी थे - हजारी प्रसाद

"समूचे भक्तिकाल में कबीर की तरह का जाति - पाँति विरोधी आक्रामक और मूर्तिभंजक तेवर किसी का न था l जनता पर तुलसी के बाद सबसे अधिक प्रभाव कबीर का था l"-बच्चन सिंह

कबीर पहुँचे हुए ज्ञानी थे l उनका ज्ञान पोथियों की नकल नहीं था और न वह सुनी सुनाई बातों का बेमेल भंडार ही था -श्याम सुंदर दास
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
4.3K views17:22
ओपन / कमेंट