Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी सहित्य MCQ प्रश्नोतर Quiz ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ 1. अनुभ | हिन्दी व्याकरण ग्रूप

हिन्दी सहित्य MCQ प्रश्नोतर Quiz
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. अनुभावों और विभावों की कष्ट-कल्पना किस प्रकार का दोष है ?
(a) समास दोष (b) रस दोष
(c) पद दोष (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. “अधर धरत हरि के परत, ओठ दीठि पट जोति।
हरित बाँस की बाँसुरी, इद्रधनुष रंग होति।।”
(a) विभावना (b) विशेषोक्ति
(c) अतद्गुण (d) तद्गुण

3. “चिकरहिं मर्कट भालू छलबल करहिं जेहि खल छीजहिं” – पंक्ति में काव्यगुण है
(a) प्रसाद (b) ओज
(c) माधुर्य (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. उच्चारण स्थान के आधार पर ‘ञ’ व्यंजन है
(a) तालव्य (b) मूर्धन्य
(c) कण्ठ्य (d) ओष्ठ्य

5. हिंदी के ‘अनुस्वार’ किस ध्वनि का सूचक नहीं है ?
(a) ड़ (b) ञ (c) ण (d) य

6. ‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एक समान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है
(a) अलौकिक (b) स्थिरचित
(c) शांतचित्त (d) समदर्शी

7. “कहत नटत रीझत मिलत खिलत लजियात भरे भोन में करत हैं, नैनन की सौ बात।।”
(a) एक (b) दो (c) सात (d) आठ

8. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(a) मेजपोश (b) मिठास
(c) सौतेला (d) सरलता

9. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सर्वनाम नहीं है ?
(a) कौन (b) कोई
(c) उसने (d) दस गुना

10. सिर पर पाँव रखकर भागना – मुहावरे का सही अर्थ है
(a) सर्कस दिखाना (b) तुरंत भाग जाना
(c) करतूत दिखाना (d) चोट पहुँचाना

11. ‘दुर्व्यवहार’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(a) दुः (b) वी (c) अव
(d) उपर्युक्त सभी

12. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विदेशी स्रोत का है ?
(a) रोशनदान (b) आलस
(c) उलूक (d) आज

13. ‘सामिष’ का विलोमार्थक शब्द है
(a) आमिष (b) अनमिष
(c) निरामिष (d) निरमिष

14. निम्नलिखित में से अभ्र का पर्यायवाची है ?
(a) रत्नाकर (b) बादल
(c) आकाश (d) पवन

15. कतिपय हिंदी वैयाकरणों द्वारा ‘संज्ञा प्रतिनिधि’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
(a) क्रिया के लिए
(b) विशेषण के लिए
(c) संज्ञा के भेद के लिए
(d) सर्वनाम के लिए

16. किस शब्द में ‘तद्धित’ प्रत्यय का प्रयोग है ?
(a) सुनहरा (b) पाठक
(c) लड़ाई (d) दर्शनीय

17. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूँ।
(b) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
(c) शायद वह अवश्य आएगा।
(d) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।

18. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है ?
(a) पुष्पांजली (b) मंत्रीपरिषद
(c) वाल्मीकि (d) अध्यात्मिक

19. निम्नलिखित में से माघ विरचित कृति है
(a) बुद्धचरितम (b) स्वप्नवासवदत्तम
(c) रघुवंशम (d) शिशुपालवधम

20. “नमः स्वस्ति स्वाहा स्वधा..” के योग में प्रयुक्त होती है
(a) द्वितीय विभक्ति (b) चतुर्थी विभक्ति
(c) तृतीया विभक्ति (d) पंचमी विभक्ति
•─────────────────────•
उत्तरमाला ➥ 1-B / 2-C / 3-B / 4-A / 5-D / 6-C / 7-C / 8-C / 9-D / 10-B / 11-A / 12-A / 13-C / 14-B / 15-C / 16-C / 17-D / 18-C / 19-D / 20-B