Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी व्याकरण - मुहावरे 01 मुहावरे अक्ल का अंधा- मूर्ख व्यक | हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

हिंदी व्याकरण - मुहावरे 01


मुहावरे

अक्ल का अंधा- मूर्ख व्यक्ति; जिसमें समझ न हो।

अक्ल घास चरने जाना- समझ का अभाव होना।

अक्ल का दुश्मन- मूर्ख व्यक्ति।

अगर-मगर करना- आनाकानी या टालमटोल करना; बहाने बनाना।

अपना उल्लू सीधा करना- अपना मतलब निकालना।

अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना- अपनी प्रशंसा स्वयं करना।

अपने पैरों पर खड़ा होना- स्वावलंबी होना।

आस्तीन का साँप- किसी अपने या निकट व्यक्ति द्वारा धोखा देना, कपटी मित्र।

आसमान से बातें करना- बहुत ऊँचा होना या तेज़ गति वाला।

आँख का तारा- बहुत प्रिय होना।

आँखें खुलना- जागना, वास्तविकता से अवगत होना, भ्रम दूर होना, सचेत होना।

आँखें चार होना- प्रेम होना, आमना-सामना होना।

आँखों में धूल झोंकना- धोखा देना।

अंगार उगलना- अत्यंत क्रुद्ध होकर अपशब्द कहना।

अंधे की लाठी- एकमात्र सहारा।

उखड़ी-उखड़ी बातें करना- अन्यमनस्क होना या उदासीन बातें करना।

उन्नीस-बीस का अंतर होना- बहुत कम अंतर होना।

उल्टी गंगा बहाना- विपरीत चलना।

उड़ती चिड़िया के पर गिनना- रहस्य की बात दूर से जान लेना।

इज़्ज़त ख़ाक में मिलना- परिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचना।

ईद का चाँद होना- बहुत दिनों बाद दिखाई पड़ना।

ईंट से ईंट बजाना- पूरी तरह से नष्ट करना।

ईंट का जबाब पत्थर से देना- ज़बरदस्त बदला लेना; करारा जवाब देना।