Get Mystery Box with random crypto!

Motivations Thought"

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_motivational_suvichar — Motivations Thought" M
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_motivational_suvichar — Motivations Thought"
चैनल का पता: @hindi_motivational_suvichar
श्रेणियाँ: कोटेशन
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.70K
चैनल से विवरण

प्रेरणादायक सुविचार & कहानियाँ

Ratings & Reviews

4.67

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 5

2023-05-03 19:47:09 भारत के सबसे No-1 के टेलीग्राम
Channel से जुड़िये जल्दी जल्दी

History -------------------Click Now

Polity ---------------------Click Now

Geography --------------Click Now

Economic ---------------Click Now

Computer ----------------Click Now

Science ------------------Click Now

GK -------------------------Click Now

GS -------------------------Click Now

Static GK ----------------Click Now

Current affairs ----------Click Now

Previous Year Quiz ------Click Now

Paid Course Free ------
Click Now
1.4K views16:47
ओपन / कमेंट
2023-05-03 16:29:43
╭─❀⊰ Join Us.
"साइकोलॉजी फैक्ट"
3.7K views13:29
ओपन / कमेंट
2023-05-02 16:08:45 “लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता लेकिन लोहा अपनी ही जंग से नष्ट हो जाता है।
इसी तरह इंसान की खुद की सोच और मानसिकता उसे नष्ट कर देती है।”

दूसरों की नकल करके आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कुछ समय के लिए सफल हो सकता है लेकिन वो जीवन में बहुत आगे नही बढ़ सकता हैं।”

दूसरों को दोष देना बंद कर दो। तुम्हारी गलती सिर्फ़ तुम्हारी है और तुम्हारी असफलता भी सिर्फ तुम्हारी है। अपनी असफलताओं से सीखो और खुद को आगे बढ़ाओ।”
9.0K viewsedited  13:08
ओपन / कमेंट
2023-05-02 16:07:44 एक बार एक आदमी अपने छोटे से बालक के साथ एक घने जंगल से जा रहा था! तभी रास्ते मे उस बालक को प्यास लगी , और उसे पानी पिलाने उसका पिता उसे एक नदी पर ले गया , नदी पर पानी पीते पीते अचानक वो बालक पानी मे गिर गया , और डूबने से उसके प्राण निकल गए! वो आदमी बड़ा दुखी हुआ, और उसने सोचा की इस घने जंगल मे इस बालक की अंतिम क्रिया किस प्रकार करूँ ! तभी उसका रोना सुनकर एक गिद्ध , सियार और नदी से एक कछुआ वहा आ गए , और उस आदमी से सहानुभूति व्यक्त करने लगे , आदमी की परेशानी जान कर सब अपनी अपनी सलाह देने लगे!सियार ने लार टपकाते हुए कहा , ऐसा करो इस बालक के शरीर को इस जंगल मे ही किसी चट्टान के ऊपर छोड़ जाओ, धरती माता इसका उद्धार कर देगी! तभी गिद्ध अपनी ख़ुशी छुपाते हुए बोला, नहीं धरती पर तो इसको जानवर खा जाएँगे, ऐसा करो इसे किसी वृक्ष के ऊपर डाल दो ,ताकि सूरज की गर्मी से इसकी अंतिम गति अच्छी होजाएगी! उन दोनों की बाते सुनकर कछुआ भी अपनी भूख को छुपाते हुआ बोला ,नहीं आप इन दोनों की बातो मे मत आओ, इस बालक की जान पानी मे गई है, इसलिए आप इसे नदी मे ही बहा दो !और इसके बाद तीनो अपने अपने कहे अनुसार उस आदमी पर जोर डालने लगे ! तब उस आदमी ने अपने विवेक का सहारा लिया और उन तीनो से कहा , तुम तीनो की सहानुभूति भरी सलाह मे मुझे तुम्हारे स्वार्थ की गंध आ रही है, सियार चाहता है की मैं इस बालक के शरीर को ऐसे ही जमीन पर छोड़ दूँ ताकि ये उसे आराम से खा सके, और गिद्ध तुम किसी पेड़ पर इस बालक के शरीर को इसलिए रखने की सलाह दे रहे हो ताकि इस सियार और कछुआ से बच कर आराम से तुम दावत उड़ा सको , और कछुआ तुम नदी के अन्दर रहते हो इसलिए नदी मे अपनी दावत का इंतजाम कर रहे हो ! तुम्हे सलाह देने के लिए धन्यवाद , लेकिन मै इस बालक के शरीर को अग्नि को समर्पित करूँगा , ना की तुम्हारा भोजन बनने दूंगा! यह सुन कर वो तीनो अपना सा मुह लेकर वहा से चले गए!
शिक्षा
दोस्तों मै यह नहीं कह रहा हूँ की हर व्यक्ति आपको स्वार्थ भरी सलाह ही देगा , लेकिन आज के इस competitive युग मे हम अगर अपने विवेक की छलनी से किसी सलाह को छान ले तो शायद ज्यादा सही रहेगा ! हो सकता है की आप लोग मेरी बात से पूरी तरह सहमत ना हो ,पर कहीं ना कहीं आज के युग में ये भी तो सच है कि – मेरे नज़दीक रहते है कुछ दोस्त ऐसे ,जो मुझ में ढुंढते है गलतियां अपनी……….
8.6K views13:07
ओपन / कमेंट
2023-05-02 15:30:43 सही उत्तर बतायें...

(⁻¹⁄₂₅)⁻²⁄₃ का मान होगा ?
7.3K views12:30
ओपन / कमेंट
2023-05-02 15:30:43 गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर सीरीज

1. सांख्यिकी योग्यता Click Now
2. सरलीकरण
Click Now
3. भिन्न के प्रश्न उत्तर
Click Now
4. दशमलव भिन्न के
Click Now
5. वर्गमूल के प्रश्न-उत्तर
Click Now
6. घनमूल के प्रश्न-उत्तर
Click Now
7. घातांक एवं करणी
Click Now
8. ल.स.और म.स.
Click Now
9. अंकगणित
Click Now
10. संख्या पद्धति
Click Now
11. फार्मूला
Click Now
12. औसत के वैकल्पिक
Click Now
13. साझेदारी के
Click Now
14. समय और कार्य
Click Now
15. समय और दूरी
Click Now
16. रेल के प्रश्न उत्तर
Click Now
17. नाव एवं धारा
Click Now
18. प्रतिशत
Click Now
19. लाभ एवं हानि
Click Now
20. बट्टा के प्रश्न-उत्तर
Click Now
21. साधारण ब्याज
Click Now
22. चक्रवृद्धि ब्याज
Click Now
23. मिश्रण के प्रश्न उत्तर
Click Now
24. क्रमचय एवं संचय
Click Now
25. प्रायिकता के
Click Now
26. दौड़ तथा खेल
Click Now
27. क्षेत्रमिति
Click Now
28. त्रिकोणमिति
Click Now
29. ऊँचाई एवं दूरी
Click Now
30. ज्यामिति
Click Now
31. बीजगणित
Click Now
33. पाई चार्ट
Click Now

ऊपर दिए टॉपिक पर करके टेस्ट दीजिये .
सभी स्टूडेंट जुड़ लीजिये इम्पोर्टेन्ट है.
8.4K views12:30
ओपन / कमेंट
2023-04-30 12:30:41
14.6K views09:30
ओपन / कमेंट
2023-04-30 07:20:47
15.4K views04:20
ओपन / कमेंट
2023-04-29 04:51:57
19.2K views01:51
ओपन / कमेंट
2023-04-27 09:15:18 . 'कहानी-भगवान बचाएगा'
________________________________


एक समय की बात है किसी गाँव में एक साधु रहता था, वह भगवान का बहुत बड़ा भक्त था और निरंतर एक पेड़ के नीचे बैठ कर तपस्या किया करता था उसका भागवान पर अटूट विश्वास था और गाँव वाले भी उसकी इज्ज़त करते थे.

एक बार गाँव में बहुत भीषण बाढ़ आ गई.चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा, सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊँचे स्थानों की तरफ बढ़ने लगे | जब लोगों ने देखा कि साधु महाराज अभी भी पेड़ के नीचे बैठे भगवान का नाम जप रहे हैं तो उन्हें यह जगह छोड़ने की सलाह दी| पर साधु ने कहा-

तुम लोग अपनी जान बचाओ मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा!”

धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ता गया , और पानी साधु के कमर तक आ पहुंचा , इतने में वहां से एक नाव गुजरी.

मल्लाह ने कहा- ” हे साधू महाराज आप इस नाव पर सवार हो जाइए मैं आपको सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दूंगा ”

“नहीं, मुझे तुम्हारी मदद की आवश्यकता नहीं है , मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा !! “साधु ने उत्तर दिया.

नाव वाला चुप-चाप वहां से चला गया.

कुछ देर बाद बाढ़ और प्रचंड हो गयी , साधु ने पेड़ पर चढ़ना उचित समझा और वहां बैठ कर ईश्वर को याद करने लगा. तभी अचानक उन्हें गड़गडाहत की आवाज़ सुनाई दी, एक हेलिकोप्टर उनकी मदद के लिए आ पहुंचा, बचाव दल ने एक रस्सी लटकाई और साधु को उसे जोर से पकड़ने का आग्रह किया.

पर साधु फिर बोला-” मैं इसे नहीं पकडूँगा, मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा”

उनकी हठ के आगे बचाव दल भी उन्हें लिए बगैर वहां से चला गया.

कुछ ही देर में पेड़ बाढ़ की धारा में बह गया और साधु की मृत्यु हो गयी.

मरने के बाद साधु महाराज स्वर्ग पहुचे और भगवान से बोले -”हे प्रभु मैंने तुम्हारी पूरी लगन के साथ आराधना की… तपस्या की पर जब मै पानी में डूब कर मर रहा था तब तुम मुझे बचाने नहीं आये, ऐसा क्यों प्रभु ?

भगवान बोले ,” हे साधु महात्मा मै तुम्हारी रक्षा करने एक नहीं बल्कि तीन बार आया ,पहला, ग्रामीणों के रूप में , दूसरा नाव वाले के रूप में और तीसरा ,हेलीकाप्टर बचाव दल के रूप में. किन्तु तुम मेरे इन अवसरों को पहचान नहीं पाए..

मित्रों, इस जीवन में ईश्वर हमें कई अवसर देता है , इन अवसरों की प्रकृति कुछ ऐसी होती है कि वे किसी की प्रतीक्षा नहीं करते है , वे एक दौड़ते हुआ घोड़े के सामान होते हैं जो हमारे सामने से तेजी से गुजरते हैं , यदि हम उन्हें पहचान कर उनका लाभ उठा लेते है तो वे हमें हमारी मंजिल तक पंहुचा देते है, अन्यथा हमें बाद में पछताना ही पड़ता है
24.1K views06:15
ओपन / कमेंट