Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी व्याकरण - वर्ण विचार 02 11. उच्चारण के समय जीभ की स्थित | "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™

हिंदी व्याकरण - वर्ण विचार 02

11. उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
उत्तर- (B)

12. वे ध्वनियाँ जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकतीं; वह क्या कहलाती है?
(A) स्वर
(B) शब्द
(C) व्यंजन
(D) संयुक्ताक्षर
उत्तर- (C)

13. निम्नलिखित में एक स्पर्श व्यंजन है?
(A) श
(B) छ
(C) ल
(D) ह
उत्तर- (B)

14. हिन्दी व्याकरण के अन्तिम पंचमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) अनुनासिक
(B) कण्ठ्य
(C) तालव्य
(D) मूर्धन्य
उत्तर- (A)

15. अन्तःस्थ व्यंजन हैं?
(A) श, स, ह
(B) क्ष, त्र, ज्ञ
(C) अं, अँ, अः
(D) य, र, ल, व
उत्तर- (D)

16. श, ष, स और ह व्यंजन है?
(A) उत्क्षिप्त
(B) उष्म
(C) स्पर्श
(D) संयुक्त
उत्तर- (B)

17. उत्क्षिप्त व्यंजन है?
(A) श, ष, स
(B) य, र, ल
(C) क्ष, त्र, ज्ञ
(D) ड़, ढ़
उत्तर- (D)

18. उत्क्षिप्त ध्वनि का प्रयोग हुआ है ?
(A) आरजू में
(B) खसरा में
(C) पढ़ाई में
(D) जफर में
उत्तर- (C)

19. 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है?
(A) ज + ञ
(B) ज् + ञ
(C) ज + न्य
(D) ज + ध
उत्तर- (B)

20. क्ष, त्र और ज्ञ की गणना स्वतन्त्र वर्णों में नहीं होती, क्योंकि
(A) ये संयुक्त व्यंजन हैं
(B) इनका प्रयोग केवल तत्सम शब्दों में ही होता है
(C) ये व्यंजन 'अर्द्धस्वर' माने गए हैं
(D) ये पूर्णतः स्वतन्त्र व्यंजन हैं
उत्तर- (A)

JOIN @Hindi_Grammerr