Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammer — हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammer — हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR
चैनल का पता: @hindi_grammer
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 17.46K
चैनल से विवरण

विविध परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के समाधान हेतु उपयोगी चैनल...कृपया जुड़ें/जोड़ें व उपयुक्त प्लेटफार्म पर शेयर करें!!

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 207

2021-05-28 13:59:13 सूचना__आज 5:30 pm क्विज होगी।

इच्छुक सदस्य तैयार रहें।

उपविषय___सर्वनाम।।
885 viewsअर्चना चौधरी, 10:59
ओपन / कमेंट
2021-05-27 07:04:11 वस्तुनिष्ट प्रश्नोतर जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
परीक्षा में पूछे जा चुके प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
#Hindi #MCQ

Q.1 ” राम की गाय बहुत काली है । ” वाक्य में ‘काली’ है –
A. सर्वनाम B. क्रिया
C. विशेषण D. प्रतिविशेषण

Q.2 भाववाचक संज्ञा से निर्मित विशेषण है –
A. चलता B. प्यारा
C. रंगीन D. ऊँचा

Q.3 किस वाक्य में परिमाणवाचक विशेषण है ?
A. खेल का मैदान लम्बा है ।
B. पंकज अच्छा गायक है ।
C. मैं सफेद कमीज नहीँ पहनता ।
D. इस बार बारिश में बहुत ओले गिरे ।

Q.4 “चिड़िया आकाश में उड़ रही है ।” इस वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है –
A. अकर्मक B. सकर्मक
C. समापिका D. असमापिका

Q.5 जातिवाचक संज्ञा है –
A. बुढ़ापा B. दिल्ली
C. घर D. छोटा

Q.6 अकर्मक क्रिया है –
A. खाना B. पीना C. उठना D. लिखना

Q. 7 ‘प्रेक्षण’ शब्द बना है –
A. प्र + ईक्षण B. प् + रीक्षण
C. प्र + ऐक्षण D. प्र + एक्षण

Q.8 प्रत्यय से कौनसा शब्द नहीँ बना है ?
A. नवल B. मृदुल C. बहुल D. निगल

Q.9 किस शब्द में ‘य’ प्रत्यय है ?
A. गंतव्य B. वैधव्य C. ज्ञातव्य D. दृष्टव्य

Q.10 किस शब्द में ‘आल’ प्रत्यय से बना है ?
A. ससुराल B. ननिहाल
C. तिरपाल D. ददिहाल

Q.11 इनमें से प्रत्यय रहित शब्द कौन-सा है ?
A. चलन B. बिटिया C. विवाद D. लेखक

Q.12 निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘इत’ प्रत्यय प्रयुक्त नहीँ हुआ है ?
A. आनंदित B. पुष्पित
C. कलंकित D. इंसानियत

Q.13 इनमें से कौन-सा विलोम-युग्म सही नहीँ है ?
A. प्राचीन – अर्वाचीन B. स्थावर – जंगम
C. ऋत – अनृत D. लौकिक – सांसारिक

Q.14 ‘व्यष्टि’ शब्द का विलोम क्या होगा ?
A. वृष्टि B. समष्टि C. दृष्टि D. अक्षि

Q.15 इनमें से कौन-सा शब्द अनेकार्थी शब्द ‘सारंग’ से संबद्ध नहीँ है ?
A. कोयल B. मोर C. पपीहा D. तोता
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर ➜
1.C/ 2.B/ 3.D/ 4.A/ 5.C
6.C/ 7.A/ 8.D/ 9.B/ 10.C
11.C/ 12.D/ 13.D/ 14.B/ 15.D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
2.8K viewsकृष्ण कौशिक, 04:04
ओपन / कमेंट
2021-05-26 15:08:38 विसर्ग संधि नियम_____

(5) विसर्ग से पहले इ, उ और बाद में क, ख, ट, ठ, प, फ में से कोई वर्ण हो तो विसर्ग का ष हो जाता है। यदि विसर्ग के पहले वाले वर्ण में अ या आ का स्वर हो तथा विसर्ग के बाद क, ख, प, फ हो तो सन्धि होने पर विसर्ग भी ज्यों का त्यों बना रहेगा।

अधः + पतन = अध: पतन

प्रातः + काल = प्रात: काल

अन्त: + पुर = अन्त: पुर

वय: क्रम = वय: क्रम

विच्छेद

रज: कण = रज: + कण

तप: पूत = तप: + पूत

पय: पान = पय: + पान

अन्त: करण = अन्त: + करण

अपवाद

भा: + कर = भास्कर

नम: + कार = नमस्कार

पुर: + कार = पुरस्कार

श्रेय: + कर = श्रेयस्कर

बृह: + पति = बृहस्पति

पुर: + कृत = पुरस्कृत

तिर: + कार = तिरस्कार

निः + कलंक = निष्कलंक

चतुः + पाद = चतुष्पाद

निः + फल = निष्फल

(6)  विसर्ग से पहले अ, आ हो और बाद में कोई भिन्न स्वर हो तो विसर्ग का लोप हो जाता है। विसर्ग के साथ त या थ के मेल पर विसर्ग के स्थान पर ‘स्’ बन जायेगा।

अन्त: + तल = अन्तस्तल

नि: + ताप = निस्ताप

दु: + तर = दुस्तर

नि: + तारण = निस्तारण

विच्छेद

निस्तेज = निः + तेज

नमस्ते = नम: + ते

मनस्ताप = मन: + ताप

बहिस्थल = बहि: + थल

निः + रोग = निरोग

निः + रस = नीरस
3.0K viewsअर्चना चौधरी, 12:08
ओपन / कमेंट
2021-05-26 14:55:03 नियमावली:Hindi net/jrf 2020
.....................................................................
हमारा ध्येय
•एक सब के लिए, सब एक के लिए
.....................................................................
1. हमारा समूह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की पालना करता है। अतः किसी भी सरकारी आदेश की पालना, देश की शांति एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु समूह हर संभव कोशिश करेगा।
2. सभी सदस्य अनिवार्य रूप से अपना USERNAME Set करें।
3. सभी सदस्य अनिवार्य रूप से अपना स्पष्ट प्रोफाइल नाम समूह में रखें।
4. किसी भी सदस्य द्वारा बिना प्रशासकों की सहमति किसी भी तरह का link शेयर करने पर blacklisted किया जायेगा।
5. कोई भी सदस्य किसी भी सदस्य को निजी संदेश न प्रेषित करें, अत्यावश्यक कार्य होने की दशा में प्रशासकों से संपर्क किया जा सकता है।
6. किसी भी महिला सदस्य को निजी संदेश प्रेषित कर परेशान न करें, ऐसा करने पर आपके खिलाफ cybercrime act के तहत कार्रवाई की जायेगी।
7. महिला सदस्य किसी भी अनजान व्यक्ति से संदेश प्राप्त होने पर उक्त व्यक्ति को तुरंत block कर दें। आप किसी भी तरह का प्रतिउत्तर नहीं देवे, अगर अधिक समस्या हो तो screenshot आदि सबूत के साथ समूह की Women's cell या किसी भी प्रशासक के समक्ष शिकायत दर्ज करें।
8. किसी भी सदस्य पर कटाक्ष करने, दुर्व्यवहार करने पर blacklisted किया जायेगा। समूह में सम्मानसूचक शब्द का प्रयोग करें।
9. समूह में निजी बातचीत प्रतिबंधित रहेगी।
10. समूह में गैर नेट जेआरएफ हिन्दी साहित्य विषय पर चर्चा करने पर बिना चेतावनी blacklisted किया जायेगा। समूह में केवल अध्ययन की वार्ता करें।
11. केवल हिन्दी साहित्य एवं हिन्दी भाषा देवनागरी लिपि में ही सामग्री प्रेषित करें,अन्य भाषा में कुछ भी शेयर करने पर blacklisted किया जायेगा।
12. हमारे समूह के किसी भी तरह की पाठ्यसामग्री को केवल forward किया जा सकता है, या आप इसे अपने mobile या computer में save कर सकते हो, हमारी सामग्री को copy-paste कर आप अपने नाम से शेयर नहीं कर सकते हैं। हमारे मैटर को अपने समूह में शेयर कर वाह-वाही लूटने जैसा निकृष्ट कार्य कोई नहीं करें। हमारा सभी मैटर हिन्दी अध्येताओं को निशुल्क उपलब्ध रहता है इसको किसी भी तरह बेचने जैसा कुकृत्य मिलने पर कार्यवाही संभव है।
13. हमारे समूह का logo COPYRIGHT के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, इसे कोई भी सदस्य प्रयोग में नहीं ला सकता है। इसका स्वत्वाधिकार भंवरसिह भाटी बीकानेर के अधीन सुरक्षित रहेगा।
14. किसी भी प्रतिउत्तर हेतु धैर्य बनाकर रखें।
15. समूह में आपकी सक्रियता जरूरी है, निस्संकोच अपनी बात रखें, सक्रियता के आधार पर ही टेस्ट सीरीज में शामिल किया जायेगा।
16. कोई भी सदस्य अगर समूह में शामिल होकर तीन माह तक निष्क्रिय रहता है तो उसे समूह से बाहर कर दिया जायेगा।
17. समूह में कोई भी क्विज़ चलाने से पूर्व सदस्य को प्रशासक की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सदस्य को ब्लेकलिस्टेड कर दिया जायेगा।
18. जब भी क्विज़ का संचालन होता है तो क्विज़ बोट से छेड़छाड़ करने वाले सदस्यों को ब्लेकलिस्टेड कर दिया जायेगा।
19. हमारे समूह में संचालित क्विज़ को सदस्य बिना प्रशासक की अनुमति अन्य समूह में नहीं चला सकता है और न ही अन्य समूह की क्विज़ पीष्टपेस्ट कर हमारे समूह में चलाने की अनुमति दी जायेगी।
20. जब भी किसी को बाहर किया जाता है और वह सदस्य वापस जुड़ने के लिए प्रशासक से संपर्क करता है तो प्रशासकों द्वारा जांच की जाती है और गलती के आधार पर स्वविवेक से निर्णय लिया जाता है तब तक सदस्य को धैर्य बनाकर रखना होगा। अगर इस दौरान प्रशासकों के साथ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया तो हमारे सभी समूह से बाहर कर दिया जायेगा। आपको जोड़ने या न जोड़ने का अधिकार केवल प्रशासकों के अधीन है। आप कोई भी क्यों न हो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
21. हमारे समूह में किसी भी तरह का कोई भी प्रचार नहीं किया जायेगा। ऐसी कोशिश करने वाले सदस्य को सदा के लिए निष्कासित किया जायेगा। हमारा समूह निस्वार्थ भाव से हिन्दी साहित्य के अध्येताओं की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।
22. किसी भी सदस्य को प्रतिउत्तर देने हेतु प्रशासक बाध्य नहीं है। न ही किसी भी तरह के विवाद में प्रशासकों की कोई जवाबदेही होगी। किसी भी सदस्य को ब्लेकलिस्टेड करने पर सदस्य प्रशासक से कारण जानने का अधिकार नहीं रखता है।
23. सभी सदस्य स्वतंत्र है अतः अपने स्वविवेक से समूह में रहने या न रहने हेतु स्वतंत्र है।
24. समूह के सदस्य के रूप में उक्त नियमावली की पालना अनिवार्य रूप से सभी सदस्यों पर लागू रहेगी।
25. कोई भी सदस्य अपवाह नहीं फैलावे, अपनी बात प्रमाण के साथ रखें। अपवाह फैलाने पर आपको Blacklisted किया जायेगा।
...................................................................
890 viewsअर्चना चौधरी, 11:55
ओपन / कमेंट
2021-05-26 06:13:15 1. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया है?
(a) 343 (b) 345 (c) 347 (d) 348 (Ans : a)

2. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध रूप है–
(a) प्रज्वलित (b) प्रज्ज्वलित (c) प्रजलित (d) प्रजवलित (Ans : b)

3. 'निर्गलन' का तद्भव शब्द है–
(a) गलना (b) निगलना (c) निर्वसन (d) निकसन (Ans : b)

4. 'गाय' का पर्याय इनमें नहीं है–
(a) धेनु (b) गौ (c) सुरभि (d) मंदार (Ans : d)

5. आपेक्ष का विलोम है–
(a) असापेक्ष (b) निष्पक्ष (c) निरपेक्ष (d) आपेक्ष (Ans : c)

6. 'व्यक्ति जिसे भूमि के आन्तरिक तत्वों की जानकारी हो'-के लिए समुचित शब्द क्या होगा?
(a) वैज्ञानिक (b) ज्योतिषी (c) अनुसंधाता (d) भूगर्भवेत्ता (Ans : d)

7. कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
(a) सूर्योदय (b) विगत (c) धीरे-धीरे (d) नीला (Ans : c)

8. कौन-सा शब्द प्रत्यय से नहीं बना है?
(a) नवल (b) मृदुल (c) बहुत (d) निगल (Ans : d)

9. जो परिश्रम करेगा वह सफल होगा वाक्य है–
(a) संकेतवाचक (b) संदेहवाचक (c) विधिवाचक (d) विस्मयवाचक (Ans : a)

10. आप पधारिए और .......... ग्रहण कीजिए।
(a) आसन्न (b) व्यसन (c) असन (d) आसन (Ans : d)

11. दो विपरीतार्थक शब्दों के बीच किस चिन्ह का प्रयोग होता है?
(a) योजक (b) विस्मयादि (c) अल्पविराम (d) अर्धविराम (Ans : a)

12. 'नाक पर सुपारी तोड़ना' का अर्थ है–
(a) इज्जत उतार देना (b) असम्भव कार्य करना (c) बहुत परेशान करना (d) घृणा प्रकट करना (Ans : c)

13. दोह के विषम चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(a) सात (b) नौ (c) ग्यारह (d) तेरह (Ans : d)

14. निम्नलिखित में कौन कार्यालयीय प्रारूप नहीं है?
(a) सरकारी पत्र (b) कार्यालय आदेश (c) अनुस्मारक पत्र (d) आवेदन पत्र (Ans : d)

15. 'अपरिहार्य' का अंग्रेजी पर्याय है–
(a) Necessity (b) Justified (c) Urgent (d) Unavoidable (Ans : d)

16. (1) माखनलाल चतुर्वेदी ने
(य) चुने हैं, पर
(र) छायावाद युग के विषय
(ल) अभिव्यक्ति की
(व) राष्ट्रीयता प्रेम और प्रकृति
(6) आत्मा द्विवेदी युग की है।
(a) य र ल व (b) ल र व य (c) व ल र य (d) र व य ल (Ans : d)

17. याचक को भी अपना .......... भोजन नहीं देना चाहिए।
(a) अवशिष्ट (b) उच्छिष्ट (c) गरिष्ठ (d) उद्दिष्ट (Ans : b)

18. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ कमल होता है?
(a) उत्पल (b) उपल (c) जलद (d) नीरद (Ans : a)

19. अर्धशासकीय पत्र में प्रेषिती का नाम, पद और पता लिखा जाता है–
(a) सम्बोधन से पहले (b) पत्रांक, दिनांक से पहले (c) स्वनिर्देश से पहले (d) पत्र के नीचे बायी ओर (Ans : d)

20. 'कबीर वाणी के डिक्टेटर थे' यह अभिमत किस आलोचक का है?
(a) डॉ. रामकुमार वर्मा (b) डॉ. परशुराम चतुर्वेदी (c) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी (d) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (Ans : c)
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
2.9K viewsकृष्ण कौशिक, 03:13
ओपन / कमेंट
2021-05-25 15:34:55 विषय ~ संधि

विसर्ग संधि :-

विसर्ग के बाद जब स्वर या व्यंजन आ जाये तब जो परिवर्तन होता है उसे विसर्ग संधि कहते हैं।

उदहारण :-

  मन: + अनुकूल = मनोनुकूल

  नि:+अक्षर = निरक्षर

  नि: + पाप =निष्पाप

विसर्ग संधि के नियम :-

(1) विसर्ग के साथ च या छ के मिलन  से  विसर्ग के जगह  पर ‘श्’बन जाता है। विसर्ग के पहले अगर ‘अ’और बाद में भी ‘अ’ अथवा वर्गों के तीसरे, चौथे , पाँचवें वर्ण, अथवा य, र, ल, व हो तो विसर्ग का ओ हो जाता है।

उदहारण :-

मनः + अनुकूल = मनोनुकूल ; अधः + गति = अधोगति ; मनः + बल = मनोबल

निः + चय = निश्चय

दुः + चरित्र = दुश्चरित्र

ज्योतिः + चक्र = ज्योतिश्चक्र

निः + छल = निश्छल

विच्छेद

तपश्चर्या = तपः + चर्या

अन्तश्चेतना = अन्तः + चेतना

हरिश्चन्द्र = हरिः + चन्द्र

अन्तश्चक्षु = अन्तः + चक्षु

(2) विसर्ग से पहले अ, आ को छोड़कर कोई स्वर हो और बाद में कोई स्वर हो, वर्ग के तीसरे, चौथे, पाँचवें वर्ण अथवा य्, र, ल, व, ह में से कोई हो तो विसर्ग का र या र् हो जाता ह। विसर्ग के साथ ‘श’ के मेल पर विसर्ग के स्थान पर भी ‘श्’ बन जाता है।

दुः + शासन = दुश्शासन

यशः + शरीर = यशश्शरीर

निः + शुल्क = निश्शुल्क

विच्छेद

निश्श्वास = निः + श्वास

चतुश्श्लोकी = चतुः + श्लोकी

निश्शंक = निः + शंक

निः + आहार = निराहार

निः + आशा = निराशा

निः + धन = निर्धन
143 viewsअर्चना चौधरी, 12:34
ओपन / कमेंट
2021-05-25 15:08:46 नियमावली:Hindi net/jrf 2020
.....................................................................
हमारा ध्येय
•एक सब के लिए, सब एक के लिए
.....................................................................
1. हमारा समूह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की पालना करता है। अतः किसी भी सरकारी आदेश की पालना, देश की शांति एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु समूह हर संभव कोशिश करेगा।
2. सभी सदस्य अनिवार्य रूप से अपना USERNAME Set करें।
3. सभी सदस्य अनिवार्य रूप से अपना स्पष्ट प्रोफाइल नाम समूह में रखें।
4. किसी भी सदस्य द्वारा बिना प्रशासकों की सहमति किसी भी तरह का link शेयर करने पर blacklisted किया जायेगा।
5. कोई भी सदस्य किसी भी सदस्य को निजी संदेश न प्रेषित करें, अत्यावश्यक कार्य होने की दशा में प्रशासकों से संपर्क किया जा सकता है।
6. किसी भी महिला सदस्य को निजी संदेश प्रेषित कर परेशान न करें, ऐसा करने पर आपके खिलाफ cybercrime act के तहत कार्रवाई की जायेगी।
7. महिला सदस्य किसी भी अनजान व्यक्ति से संदेश प्राप्त होने पर उक्त व्यक्ति को तुरंत block कर दें। आप किसी भी तरह का प्रतिउत्तर नहीं देवे, अगर अधिक समस्या हो तो screenshot आदि सबूत के साथ समूह की Women's cell या किसी भी प्रशासक के समक्ष शिकायत दर्ज करें।
8. किसी भी सदस्य पर कटाक्ष करने, दुर्व्यवहार करने पर blacklisted किया जायेगा। समूह में सम्मानसूचक शब्द का प्रयोग करें।
9. समूह में निजी बातचीत प्रतिबंधित रहेगी।
10. समूह में गैर नेट जेआरएफ हिन्दी साहित्य विषय पर चर्चा करने पर बिना चेतावनी blacklisted किया जायेगा। समूह में केवल अध्ययन की वार्ता करें।
11. केवल हिन्दी साहित्य एवं हिन्दी भाषा देवनागरी लिपि में ही सामग्री प्रेषित करें,अन्य भाषा में कुछ भी शेयर करने पर blacklisted किया जायेगा।
12. हमारे समूह के किसी भी तरह की पाठ्यसामग्री को केवल forward किया जा सकता है, या आप इसे अपने mobile या computer में save कर सकते हो, हमारी सामग्री को copy-paste कर आप अपने नाम से शेयर नहीं कर सकते हैं। हमारे मैटर को अपने समूह में शेयर कर वाह-वाही लूटने जैसा निकृष्ट कार्य कोई नहीं करें। हमारा सभी मैटर हिन्दी अध्येताओं को निशुल्क उपलब्ध रहता है इसको किसी भी तरह बेचने जैसा कुकृत्य मिलने पर कार्यवाही संभव है।
13. हमारे समूह का logo COPYRIGHT के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, इसे कोई भी सदस्य प्रयोग में नहीं ला सकता है। इसका स्वत्वाधिकार भंवरसिह भाटी बीकानेर के अधीन सुरक्षित रहेगा।
14. किसी भी प्रतिउत्तर हेतु धैर्य बनाकर रखें।
15. समूह में आपकी सक्रियता जरूरी है, निस्संकोच अपनी बात रखें, सक्रियता के आधार पर ही टेस्ट सीरीज में शामिल किया जायेगा।
16. कोई भी सदस्य अगर समूह में शामिल होकर तीन माह तक निष्क्रिय रहता है तो उसे समूह से बाहर कर दिया जायेगा।
17. समूह में कोई भी क्विज़ चलाने से पूर्व सदस्य को प्रशासक की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सदस्य को ब्लेकलिस्टेड कर दिया जायेगा।
18. जब भी क्विज़ का संचालन होता है तो क्विज़ बोट से छेड़छाड़ करने वाले सदस्यों को ब्लेकलिस्टेड कर दिया जायेगा।
19. हमारे समूह में संचालित क्विज़ को सदस्य बिना प्रशासक की अनुमति अन्य समूह में नहीं चला सकता है और न ही अन्य समूह की क्विज़ पीष्टपेस्ट कर हमारे समूह में चलाने की अनुमति दी जायेगी।
20. जब भी किसी को बाहर किया जाता है और वह सदस्य वापस जुड़ने के लिए प्रशासक से संपर्क करता है तो प्रशासकों द्वारा जांच की जाती है और गलती के आधार पर स्वविवेक से निर्णय लिया जाता है तब तक सदस्य को धैर्य बनाकर रखना होगा। अगर इस दौरान प्रशासकों के साथ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया तो हमारे सभी समूह से बाहर कर दिया जायेगा। आपको जोड़ने या न जोड़ने का अधिकार केवल प्रशासकों के अधीन है। आप कोई भी क्यों न हो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
21. हमारे समूह में किसी भी तरह का कोई भी प्रचार नहीं किया जायेगा। ऐसी कोशिश करने वाले सदस्य को सदा के लिए निष्कासित किया जायेगा। हमारा समूह निस्वार्थ भाव से हिन्दी साहित्य के अध्येताओं की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।
22. किसी भी सदस्य को प्रतिउत्तर देने हेतु प्रशासक बाध्य नहीं है। न ही किसी भी तरह के विवाद में प्रशासकों की कोई जवाबदेही होगी। किसी भी सदस्य को ब्लेकलिस्टेड करने पर सदस्य प्रशासक से कारण जानने का अधिकार नहीं रखता है।
23. सभी सदस्य स्वतंत्र है अतः अपने स्वविवेक से समूह में रहने या न रहने हेतु स्वतंत्र है।
24. समूह के सदस्य के रूप में उक्त नियमावली की पालना अनिवार्य रूप से सभी सदस्यों पर लागू रहेगी।
25. कोई भी सदस्य अपवाह नहीं फैलावे, अपनी बात प्रमाण के साथ रखें। अपवाह फैलाने पर आपको Blacklisted किया जायेगा।
...................................................................
216 viewsअर्चना चौधरी, 12:08
ओपन / कमेंट
2021-05-25 14:23:29 http://www.hindisamay.com/contentDetail.aspx?id=3159&pageno=1


हिन्दी का प्रमाणित तथा नवीन संपादित ऑनलाइन शब्दकोश,, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा द्वारा संपादित।
372 viewsमनीष माली, 11:23
ओपन / कमेंट
2021-05-25 07:01:34 हिंदी व्याकरण - युग्म शब्द 08

संग – साथ
संघ – समूह
• संदेह – शक
सदेह – शरीर के साथ
• सखी – सहेली
साखी – दोहा
सुखी – सुख वाला
• सर्ग – अध्याय
स्वर्ग – देवलोक
• सज्जा – सजावट
सजा – अलंकृत, दण्ड
• सती – साध्वी
शती – सौ साल
• सहसा – अचानक
साहस – हिम्मत
• सर्वथा – सब प्रकार से
सर्वदा – हमेशा
• संवत् – देशी वर्ष
सम्मत – सलाह के अनुकूल
• समिति – सभा
सम्मति – सलाह
सन्मति – अच्छी बुद्धि
• साँस – श्वास, प्राण
सास – पति या पत्नी की माँ
• सिर – शीश
सिरा – छोर
• सिता – शक्कर
सीता – राम की पत्नी
• सुत – बेटा
सूत – सारथी, रुई का धागा
• सुगंध – खुशबू
सौगंध – कसम, प्रतिज्ञा
• सुधि – होश
सुधी – बुद्धिमान
• सूचि – सुई
सूची – सारणी
• स्वपच – ब्राह्मण
श्वपच – चाण्डाल
• स्रोत – प्रवाह
श्रोत्र – कान
• हरण – ले जाना
हरिण – मृग
• हरि – विष्णु
हरी – हरे रंग की
• हस्त – हाथ
हस्ति – हाथी
• हल – व्यंजन
हल – समाधान
• हट – परे हो
हठ – जिद्द
• ह्रास – कमी
हास – हँसी
• ह्रद – तालाब
हृद् – हृदय
• हितू – उपकारी
हेतु – कारण
• हिम – बर्फ
हेम – स्वर्ण
• हिय – हृदय
हय – घोड़ा
• क्ष्मा – पृथ्वी
क्षमा – माफ करना
• ज्ञेय – जानने योग्य
गेय – गाने योग्य
1.8K viewsकृष्ण कौशिक, 04:01
ओपन / कमेंट
2021-05-24 09:27:55 24 मई... प्रश्नोत्तरी____5:30pm

उपविषय__ मुहावरे व लोकोक्तियाँ।।


इच्छुक सदस्य इसमे भाग लेकर अपना मूल्यांकन कर सकते हैं।

निवेदन है कि सभी ज्यादा से ज्यादा इस टॉपिक पर पोल प्रश्न करें , यह अनिवार्य है,अन्यथा प्रश्नोत्तरी की आशा न रखें।
1.8K viewsअर्चना चौधरी, 06:27
ओपन / कमेंट