Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 144
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. हिन्दी भाषा में वे ध्वनियाँ कौन-सी हैं, जो दूसरी ध्वनियों की सहायता से बोली या लिखी जाती हैं?

स्वर
व्यंजन
वर्ण
अक्षर

2. 'कवीश्वर' शब्द में प्रयुक्त संधि के प्रकार को बताइए?

दीर्घ संधि
गुण संधि
व्यंजन संधि
स्वर संधि

3. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?

छेद
डंडा
विवाह
सींग

4. "फूले कास सकल महि छाई।
जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई॥"
उपरोक्त पंक्तियों में प्रयुक्त हुए अलंकार को पहचानिए?

उत्प्रेक्षा
उपमा
रूपक
श्लेष

5. "मेरे राम का मुकुट भीग रहा है" निम्न में से किसके द्वारा लिखा गया निबंध है?

विद्यानिवास मिश्र
कुबेरनाथ राय
हरिशंकर परसाई
धर्मवीर भारती
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B A C A A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।