Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 143
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'अपनी करनी पार उतरनी' का सही अर्थ बताइए?

अपने कर्म का फल स्वयं भोगना
बेकार का परिश्रम करना
गंगा उस पार होना
स्वयं कार्य करना

2. निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द को छाँटिए?

निगाह
दृष्टि
नेत्र
नज़र

3. 'हर्ष' का विलोम शब्द क्या होगा?

अप्रसन्नता
शोक
विषाद
दु:ख

4. 'जो धन को व्यर्थ व्यय करता है', इस वाक्य के लिए उचित शब्द को चुनिए?

कृपण
मितव्ययी
अल्पव्ययी
अपव्ययी

5. 'प्रथम आने की कौन कहे उससे परीक्षा पास भी नहीं की जाती', यह किस प्रकार का वाक्य है?

कर्तृवाच्य
कर्मवाच्य
भाववाच्य
संयुक्त वाच्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C C D D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।